सार

राष्ट्रपति पिछले साल आठ दिसंबर को दरबार हॉल का उद्घाटन करने वाले थे, लेकिन उसी दिन तत्कालीन सीडीएस जनरल बिपिन रावत का हेलिकाप्टर दुर्घटना में निधन हो गया था। जिसके बाद इस कार्यक्रम को स्थगित कर दिया गया था। 

मुंबई : महाराष्ट्र (Maharashtra) के राजभवन में बनाए गए नए दरबार हॉल का उद्घाटन राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद (Ram Nath Kovind) ने कर दिया है। इस मौके पर राष्ट्रपति की पत्नी सविता कोविंद, महाराष्ट्र के राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी (Bhagat Singh Koshyari), मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे (Uddhav Thackeray) समेत बड़ी संख्या में मंत्री और जनप्रतिनिधि मौजूद रहे। बता दें कि राष्ट्रपति कोविंद अपने चार दिवसीय महाराष्ट्र दौरे पर गुरुवार को मुंबई पहुंचे थे। एयरपोर्ट पर राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी और राज्य के राज शिष्टाचार मंत्री आदित्य ठाकरे (Aaditya Thackeray) ने उनका स्वागत किया। 

पिछले साल होना था उद्घाटन
राष्ट्रपति पिछले साल आठ दिसंबर को दरबार हॉल का उद्घाटन करने वाले थे, लेकिन उसी दिन तत्कालीन सीडीएस जनरल बिपिन रावत (Bipin Rawat) का हेलिकाप्टर दुर्घटना में निधन हो गया था। जिसके बाद इस कार्यक्रम को स्थगित कर दिया गया था। राजभवन के इस नए हॉल में 750 लोगों के बैठने की क्षमता है।

इसे भी पढ़ें-उद्धव सरकार के खिलाफ आमरण अनशन करेंगे अन्ना हजारे, 14 फरवरी से अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल, जानें क्यों

शनिवार को रत्नागिरी जाएंगे राष्ट्रपति

राष्ट्रपति कोविंद शुक्रवार को इस कार्यक्रम के बाद शनिवार को रत्नागिरी जिले के अंबाडवे स्थित बाबा साहेब डॉ. भीमराव आंबेडकर के स्मारक जाएंगे और उन्हें नमन करेंगे। इस दौरान राष्ट्रपति भारतरत्न बाबा साहेब आंबेडकर विद्या मंदिर भी जाएंगे और बच्चों से रुबरु होंगे।

इसे भी पढ़ें-मुंबईवासियों के लिए गुड न्यूज: इस महीने के अंत तक पूरा शहर होगा अनलॉक, नहीं रहेगी कोई भी पाबंदी

महाराष्ट्र के बाद तेलंगाना जाएंगे प्रेसीडेंट

बता दें कि चार दिवसीय महाराष्ट्र दौरे के बाद राष्ट्रपति 13 फरवरी को हैदराबाद भी जाएंगे। जहां वे श्री रामानुज सहस्राब्दी समारोह में शिरकत करेंगे। राष्ट्रपति हैदराबाद में श्री रामानुजाचार्य जी की स्वर्ण प्रतिमा का अनावरण करेंगे। इसके बाद वे दिल्ली लौट आएंगे। 

इसे भी पढ़ें-'धर्म संसद में जो कुछ कहा गया वो हिंदुत्व नहीं, हमारे संविधान की प्रकृति हिंदुत्ववादी - मोहन भागवत

इसे भी पढ़ें-भीमा कोरेगांव मामला : सात आरोपियों के जब्त फोन पेगासस कमेटी को सौंपने की अनुमति के लिए स्पेशल कोर्ट पहुंची NIA