Sunetra Pawar के शपथ ग्रहण की 5 तस्वीरें, झुकी और नम थीं सबकी नजरें
Sunetra Pawar First Woman Deputy CM of Maharashtra : दिवगंत नेता अजित पवार के बाद आज उनकी पत्नी और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (अजित पवार गुट) की नेता सुनेत्रा पवार महाराष्ट्र की उप मुख्यमंत्री बन गईं।

महाराष्ट्र की राजनीति के ऐतिहासिक और मार्मिक क्षण
शनिवार का दिन महाराष्ट्र की राजनीति के लिए एक तरफ ऐतिहासिक और दूसरी तरफ मार्मिक क्षण वाला रहा। क्योंकि एक तो प्रदेश को पहली महिला उप मुख्यमंत्री के रूप में सुनेत्रा पवार मिलीं। जिन्होंने अजित पवार के निधन के चौथे दिन डिप्टी सीएम पद की शपथ ली।
सुनेत्रा पवार की शपथ के वक्त सबकी नजरें झुकी और नम थीं
दिवगंत अजित पवार की पत्नी सुनेत्रा पवार को महाराष्ट्र के राज्यपाल आचार्य देवव्रत ने लोकभवन में शपथ दिलाई। यह शपथ समारोह काफी सिंपल तरीके से किया गया। जिसमें कुछ गिने-चुने नेता पहुंचे थे। कोई शोर शराबा नहीं और ना ही कोई नारेबाजी हुई। सबकी नजरें झुकी और नम थीं।
सुनेत्रा पवार की शपथ समारोह में कौन कौन पहुंचा
बता दें कि सुनेत्रा पवार का यह शपथ ग्रहण समारोह महज 10 से 12 मिनट में ही खत्म हो गया। जिसमें सीएम देवेंद्र फडणवीस और डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे भी मौजूद रहे।
सुनेत्रा पवार को पीएम मोदी ने दी बधाई
सुनेत्रा पवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उपमुख्यमंत्री बनने पर बधाई दी। पीएम ने अपनी पोस्ट में लिखा-मुझे पूरा विश्वास है कि वह राज्य की जनता के कल्याण के लिए अथक परिश्रम करेंगी और दिवंगत अजीतदादा पवार के सपनों को साकार करेंगी। सुनेत्रा पवार जी को हार्दिक शुभकामनाएं। वह इस पद को संभालने वाली पहली महिला हैं।
सुबह इस्तीफा और शाम को बनीं डिप्टी सीएम
बता दें कि सुबह सुनेत्रा पवार को NCP विधायक दल और विधान परिषद सदस्यों की विधान भवन में बैठक बुलाई गई थी, जिसमें उनको पार्टी नेता चुना गया था। इसके बाद उन्होंने राज्यसभा के सांसद से इस्तीफा दिया। बता दें कि 28 जनवरी को बारामती में प्लेन क्रैश में अजित पवार की मौत हो गई थी।
Asianet News Hindi पर पढ़ें देशभर की सबसे ताज़ा National News in Hindi, जो हम खास तौर पर आपके लिए चुनकर लाते हैं। दुनिया की हलचल, अंतरराष्ट्रीय घटनाएं और बड़े अपडेट — सब कुछ साफ, संक्षिप्त और भरोसेमंद रूप में पाएं हमारी World News in Hindi कवरेज में। अपने राज्य से जुड़ी खबरें, प्रशासनिक फैसले और स्थानीय बदलाव जानने के लिए देखें State News in Hindi, बिल्कुल आपके आसपास की भाषा में। उत्तर प्रदेश से राजनीति से लेकर जिलों के जमीनी मुद्दों तक — हर ज़रूरी जानकारी मिलती है यहां, हमारे UP News सेक्शन में। और Bihar News में पाएं बिहार की असली आवाज — गांव-कस्बों से लेकर पटना तक की ताज़ा रिपोर्ट, कहानी और अपडेट के साथ, सिर्फ Asianet News Hindi पर।

