Sunetra Pawar के डिप्टी CM बनते ही छोटी बहू का होगा बड़ा रोल, 1 महीने पहले बनीं दुल्हन
Who is Sunetra Pawar Daughter in Law Rutuja Patil : सुनेत्रा पवार आज शाम को पद एंव गोपनीयता की शपथ लेने के बाद महाराष्ट्र की डिप्टी सीएम बन जाएंगी। अब उनकी छोटी बहू रुतुजा पाटिल की चर्चा होने लगी है। तो आइए जानते हैं कौन हैं अजित पवार की बहू।

अजित पवार के निधन के बाद आज शनिवार को महाराष्ट्र को नया उप मुख्यमंत्री मिल जाएगा। उनकी पत्नी सुनेत्रा पवार महाराष्ट्र की डिप्टी सीएम बनने जा रही हैं। शाम करीब 5 बजे वह शपथ लेंगी। बता दें कि सुनेत्रा पवार के डिप्टी सीएम बनते ही अब उनकी छोटी बहू रुतुजा पाटिल के कंधे पर बड़ी जिम्मेदारी आ जाएगी। तो आइए जानते हैं कौन हैं अजित पवार और उनके बेटे जय पवार की पत्नी...
बता दें कि अजित पवार के छोटे बेटे जय पवार की शादी रुतुजा पाटिल के साथ पिछले साल दिसंबर में शादी हुई थी। इस शादी में पूरा पवार परिवार एक साथ आया था। सुप्रिया सुले और दादा शरद पवार ने विवाह में पहुंचकर आर्शिवाद देते हुए वेडिंग की तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की थीं। लेकिन किसी ने सोचा नहीं था कि शादी के दो महीने बाद ही परिवार में यह घटना हो जाएगी और मातम पसर जाएगा।
अजित पवार की बहू रुतुजा पाटिल अभी नई नवेली दुल्हन थी, लेकिन ससुर के निधन के बाद और सास सुनेत्रा पवार के महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम बनते ही रुतुजा के कंधों पर परिवार की जिम्मेदारी आ जाएगी। क्योंकि उनकी सास अब प्रदेश की राजनीति में बिजी हो जाएंगी। ऐसे में परिवार में वह एक मात्र वुमन ही बची हैं, जो फैमिली की देखरेख करेंगी।
कौन हैं सुनेत्रा पवार की बहू रुतुजा पाटिल
रुतुजा पाटिल प्रवीण पाटिल की बेटी हैं, जो एक सोशल मीडिया कंपनी चलाते हैं। प्रवीण और अजित दादा एक दूसरे को लंबे समय से जानते थे। लेकिन बाद में उनकी दोस्ती रिश्तेदारी में बदल गई। रुतुजा पाटिल की बहन, केसरी ट्रैवल्स के केसरी पाटिल की बहू हैं, जिससे परिवार के कनेक्शन और भी मजबूत होते हैं।
खूब पढ़ी लिखी हैं सुनेत्रा पवार की छोटी बहू
बताया जाता है कि रुतुजा पाटिल और जय पवार का अफेयर था, जो एक दूसरे को लंब समय से जानते थे। रुतुजा काफी पढ़ी-लिखी हैं। उन्होंने लॉस एंजिल्स से बैचलर ऑफ डिज़ाइन में ग्रेजुएशन किया है।
कौन हैं सुनेत्रा पवार के समधी
ऋतुजा पाटिल के पिता प्रवीण महाराष्ट्र में बिजनेस जगत में जाना-माना नाम हैं। वह सतारा जिले के फलटन के रहने वाले हैं। प्रवीण अजित दादा और उनकी पत्नी सुनेत्रा पवार का चुनावी कैंपेन संभाल चुके हैं।
Asianet News Hindi पर पढ़ें देशभर की सबसे ताज़ा National News in Hindi, जो हम खास तौर पर आपके लिए चुनकर लाते हैं। दुनिया की हलचल, अंतरराष्ट्रीय घटनाएं और बड़े अपडेट — सब कुछ साफ, संक्षिप्त और भरोसेमंद रूप में पाएं हमारी World News in Hindi कवरेज में। अपने राज्य से जुड़ी खबरें, प्रशासनिक फैसले और स्थानीय बदलाव जानने के लिए देखें State News in Hindi, बिल्कुल आपके आसपास की भाषा में। उत्तर प्रदेश से राजनीति से लेकर जिलों के जमीनी मुद्दों तक — हर ज़रूरी जानकारी मिलती है यहां, हमारे UP News सेक्शन में। और Bihar News में पाएं बिहार की असली आवाज — गांव-कस्बों से लेकर पटना तक की ताज़ा रिपोर्ट, कहानी और अपडेट के साथ, सिर्फ Asianet News Hindi पर।

