सोशल मीडिया पर एक शादी का कार्ड वायरल हुआ है, जिसमें दूल्हा-दुल्हन की शिक्षा को प्रमुखता दी गई है। कार्ड के अनुसार, दूल्हा IIT बॉम्बे और दुल्हन IIT दिल्ली से हैं। इस पर लोगों ने मिली-जुली प्रतिक्रियाएं दी हैं।

शादियां ही नहीं, अब तो शादी के कार्ड भी एक से बढ़कर एक अनोखे हो रहे हैं। कुछ लोग बहुत सिंपल कार्ड बनवाते हैं, तो कुछ सोने-चांदी से जड़े कार्ड से लोगों को हैरान कर देते हैं। लेकिन, हाल ही में एक ऐसा शादी का कार्ड सोशल मीडिया पर वायरल हुआ, जिसने बिना किसी खास डिज़ाइन या तामझाम के लोगों का ध्यान खींचा। इस कार्ड के वायरल होने की वजह थी दूल्हा-दुल्हन की पढ़ाई-लिखाई, जिसे कार्ड पर खास तौर पर बताया गया था।

वायरल शादी के कार्ड पर दूल्हा-दुल्हन के संस्थानों का नाम

कार्ड के मुताबिक, दूल्हा पीयूष बाजपेयी IIT बॉम्बे से पढ़े हैं। दुल्हन भी कुछ कम नहीं हैं, ममता मिश्रा ने IIT दिल्ली से ग्रेजुएशन किया है। हालांकि, यह साफ नहीं है कि यह कार्ड असली शादी का है या सिर्फ मजे के लिए बनाया गया है, लेकिन यह सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो गया है। वैसे तो भारतीय शादियों में पढ़ाई को बहुत महत्व दिया जाता है, लेकिन यहां तो पढ़ाई के साथ-साथ कॉलेजों को भी खास अहमियत दी गई है। एक्स पर इस कार्ड को 'नेक्स्ट लेवल फ्लेक्सिंग' कैप्शन के साथ शेयर किया गया था।

Scroll to load tweet…

मिला-जुला है यूजर्स का कमेंट्स

शादी का कार्ड वायरल होने के बाद, सोशल मीडिया यूजर्स ने अपनी राय देनी शुरू कर दी। एक यूजर ने लिखा, 'अगर दूल्हा-दुल्हन की पूरी पहचान सिर्फ IIT से ही है, तो यह एक तरह की नाकामी है।' वहीं एक दूसरे यूजर ने कहा कि जो लोग IIT से नहीं हैं, उन्हें इसकी आलोचना नहीं करनी चाहिए। इस पर एक और यूजर ने जवाब दिया, 'क्या ट्रंप की आलोचना करने के लिए अमेरिका का राष्ट्रपति होना जरूरी है?' एक अन्य यूजर ने तो यह तक पूछ लिया कि ‘यह रेज़्यूमे है या शादी का कार्ड?’