बेंगलुरु के एक निजी स्कूल में होमवर्क न करने पर कक्षा 4 के छात्र की बेरहमी से पिटाई की गई। आरोप है कि टीचर ने उसे जान से मारने की धमकी भी दी। माँ की शिकायत पर टीचर और स्कूल के एचआर अधिकारी के खिलाफ केस दर्ज किया गया है।
बेंगलुरु: होमवर्क नहीं करने पर अपने ही स्कूल के चौथी क्लास के एक बच्चे को बुरी तरह पीटने के आरोप में एक प्राइवेट स्कूल की टीचर के खिलाफ नंदिनी लेआउट पुलिस स्टेशन में केस दर्ज किया गया है। यह आरोप वीणा स्कूल की टीचर एंजेलिना और स्कूल के एचआर अधिकारी पर लगा है। पीड़ित बच्चे की मां की शिकायत पर केस दर्ज किया गया है। पता चला है कि पुलिस ने टीचर को इस घटना के सिलसिले में पूछताछ के लिए हाजिर होने का नोटिस दिया है।
शिकायत में क्या कहा गया है?
पीड़ित बच्चा वीणा स्कूल में चौथी क्लास में पढ़ता है। बच्चे की मां ने आरोप लगाया, '10 जनवरी को होमवर्क नहीं करने पर टीचर ने मेरे बेटे के हाथ-पैर पर इतनी जोर से मारा कि निशान पड़ गए। टीचर ने उसे धमकी भी दी कि अगर उसने अपने माता-पिता को इस बारे में बताया तो वह उसका गला घोंटकर मार डालेगी।' मां का कहना है कि इस वजह से उनका बेटा बहुत दर्द में है। 12 जनवरी को मैं अपने बेटे से मिलने स्कूल गई थी। तब मेरे बेटे ने रोते हुए टीचर एंजेलिना की क्रूरता के बारे में बताया। यह सुनकर मैं घबरा गई और स्कूल के एचआर को इस बारे में जानकारी दी, तो उन्होंने एंजेलिना को बुलाया। जब उन्हें पता चला कि मेरे बेटे को पीटा गया है।
जबरदस्ती स्कूल भेजा तो मर जाऊंगा: बच्चा
टीचर की पिटाई से डरा हुआ बेटा अब स्कूल नहीं जाना चाहता। उसे डर है कि टीचर एंजेलिना स्कूल में हैं और उसे फिर से मारेंगी। उसने कहा है कि अगर उसे जबरदस्ती स्कूल भेजा गया तो वह मर जाएगा। मां ने पुलिस से गुहार लगाई है कि उनके बेटे से मारपीट करने वाली टीचर और उसके खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई न करके लापरवाही बरतने वाले एचआर के खिलाफ सख्त एक्शन लिया जाए।
