कोरोना: शादी में सिर्फ 50 लोग हो सकते हैं इकट्ठा, ऑफिस खुला तो मास्क, हैंडवाश, आरोग्य सेतु ऐप जरूरी

देश में कोरोना के कुल एक्टिव केस 32,138 हैं। पिछले 24 घंटे में 3,900 नए मामले सामने आए हैं, जिसके कारण कुल मामलों की संख्या अब 46433 हो गई है। देश में कोरोना से पिछले 24 घंटे में 195 मौतें हुई हैं, जिसके कारण मरने वालों की संख्या 1568 हो चुकी है। 

Asianet News Hindi | Published : May 5, 2020 10:53 AM IST / Updated: Feb 05 2022, 03:20 PM IST

नई दिल्ली. देश में कोरोना के कुल एक्टिव केस 32,138 हैं। पिछले 24 घंटे में 3,900 नए मामले सामने आए हैं, जिसके कारण कुल मामलों की संख्या अब 46433 हो गई है। देश में कोरोना से पिछले 24 घंटे में 195 मौतें हुई हैं, जिसके कारण मरने वालों की संख्या 1568 हो चुकी है। 

कोरोना से रिकवरी रेट 27.41% है

Latest Videos

स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने बताया, पिछले 24 घंटे में1020 लोग ठीक हुए हैं। कुल ठीक होने वालों की संख्या 12726 हो गई है, अब रिकवरी रेट 27.41 % हो गया है। 

- गृह मंत्रालय ने कहा, अभी जो कार्यालय चालू हैं, उन्हें कर्मचारियों की थर्मल स्कैनिंग सुनिश्चित करनी चाहिए। प्रभारी को फेस मास्क और सैनिटाइटर की पर्याप्त उपलब्धता सुनिश्चित करनी चाहिए। सोशल डिस्टेंसिंग का पालन जरूरी है। कर्मचारियों को आरोग्य सेतु ऐप रखना अनिवार्य है।   

11 से बढ़कर 12 दिन हुआ डबलिंग रेट

लव अग्रवाल ने बताया, कोरोना के केस पहले 11 दिन में डबल हो रहे थे अब यह दिन बढ़कर 12 हो गए हैं। अब 12 दिन में संक्रमितों की संख्या दोगुनी हो रही है।  

- गृह मंत्रालय ने बताया, देश के अलग-अलग हिस्सों में फंसे प्रवासी मजदूरों, छात्रों, यात्रियों को उनके घर पहुंचाने के लिए रेलवे ने 62 ट्रेनें चलाई है। लगभग 72 हजार यात्रियों को सुविधा मिली है। आज 13 अतिरिक्त ट्रेनें चलाई जाएंगी। 

शादी में 50 से अधिक नहीं, अंतिम संस्कार में सिर्फ 20  

गृह मंत्रालय ने कहा, सोशल डिस्टेंसिंग को बनाए रखने के लिए शादी में 50 से अधिक व्यक्तियों के इकट्ठा होने की अनुमति नहीं है, इसके साथ-साथ मृतक के अंतिम संस्कार में 20 से अधिक व्यक्तियों के इकट्ठा होने की अनुमति नहीं है। 

ऑफिस में क्या-क्या जरूरी?

गृह मंत्रालय ने साफ किया कि ऑफिस में भी सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना होगा। सभी को मास्क पहनना जरूरी है। पूरे ऑफिर को सैनिटाइज करवाना होगा। कर्मचारियों के लिए हैंडवाश की सुविधा उपलब्ध करवानी होगी। दो शिफ्टों के बीच गैप रखना जरूरी होगा। सभी कर्मचारियों का लंच ब्रेक एक साथ नहीं बल्कि अलग-अलग टाइम पर होगा। सभी कर्मचारियों को आरोग्य सेतु ऐप डाउनलोड करना जरूरी है।

Share this article
click me!

Latest Videos

मुजफ्फरपुर में पानी के बीच एयरफोर्स का हेलीकॉप्टर क्रैश, देखें हादसे के बाद का पहला वीडियो
ईरान की कमर तोड़ देगा इजराइल का एक खतरनाक प्लान, कर देगा दाने-दाने का मोहताज । Iran । Israel
ईरान इजराइल के बीच अगर छिड़ी जंग तो क्या पड़ेगा भारत पर असर? Israel-Iran Conflict
Rahul Gandhi LIVE: राहुल गांधी का हरियाणा के नूंह में जनता को संबोधन।
ईरान युद्ध में उतरा तो दुनिया में मचेगा हाहाकार! आ जाएगा Oil और Gas का संकट