सार

हाल ही में कृषि कानून पर दिए अपने बयान के लिए माफी मांगने वाली अभिनेत्री और बीजेपी सांसद कंगना रनौत एक बार फिर विवादों में घिर गई हैं। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी पर उनके द्वारा दिए गए एक अप्रत्यक्ष बयान ने तूल पकड़ लिया है।

नई दिल्ली: हाल ही में कृषि कानून पर दिए अपने बयान के लिए माफी मांगने वाली अभिनेत्री और बीजेपी सांसद कंगना रनौत एक बार फिर विवादों में घिर गई हैं। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी पर उनके द्वारा दिए गए एक अप्रत्यक्ष बयान ने तूल पकड़ लिया है।

रविवार को महात्मा गांधी और पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की जयंती थी। इस मौके पर इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर करते हुए कंगना ने लिखा, 'देश का बाप (राष्ट्रपिता) नहीं, बल्कि बच्चे (लाल) होते हैं। भारत माता के इन बच्चों को धन्यवाद।'

उनके इस बयान को गांधीजी को दिए गए राष्ट्रपिता के सम्मान को कमतर आंकने वाला बताया जा रहा है। बीजेपी सांसद के बयान की कांग्रेस ने कड़ी निंदा की है। वहीं पंजाब के बीजेपी नेता मनोरंजन कालिया ने भी कंगना के बयान की आलोचना की है।

 

बॉलीवुड से राजनीति में आईं सांसद कंगना रनौत के फिल्मी और राजनीतिक बयान देशभर में सुर्खियां बटोरते रहते हैं। सांसद बनने के बाद भी वह अपने क्षेत्र के विकास और बीजेपी को मजबूत करने की बजाय पार्टी के लिए मुसीबतें खड़ी कर रही हैं। कंगना के बयानों से बीजेपी को बार-बार शर्मिंदगी उठानी पड़ रही है। इससे पहले भी किसानों पर विवादित बयान देकर वह आलोचनाओं के घेरे में आ चुकी हैं। बीजेपी के वरिष्ठ नेताओं ने उन्हें चेतावनी भी दी थी। चेतावनी के बावजूद उन्होंने फिर से किसान बिल पर बयान देकर विपक्ष के गुस्से को हवा दी थी।

 

2020 के किसान आंदोलन के बाद वापस लिए गए 3 कृषि कानूनों को फिर से लागू करने की बात कहकर उन्होंने एनडीए सरकार को फिर से मुश्किल में डाल दिया था। आलाकमान की फटकार के बाद माफी मांगने वाली कंगना से उम्मीद की जा रही थी कि वह अब सुधर जाएंगी और विवादित बयान नहीं देंगी। लेकिन अब महात्मा गांधी पर दिए उनके बयान ने बीजेपी के लिए मुसीबतें खड़ी कर दी हैं।