नई दिल्ली. भारत में कोरोना से हर 3 घंटे में 1 मरीज की मौत हो रही है। सरकार के आंकड़ों के मुताबिक, हर एक घंटे में कोरोना से 9 लोग संक्रमित हो रहे हैं। देश में 1 मार्च को कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या सिर्फ 3 थी। 1 मार्च तक कोई मौत नहीं हुई थी। लेकिन 43 दिन बाद यानी 12 अप्रैल के आंकड़े देखें तो चौंकाने वाले हैं। 43 दिन में ही कोरोना से संक्रमित मरीजों की संख्या 9241 तक पहुंच गई है। वहीं 335 लोगों की मौत हो चुकी है।
भारत में कोरोना से 1 दिन में 8 मौत हो रही हैभारत में कोरोना संक्रमित मरीजों और मरने वालों के 1 मार्च से लेकर 12 अप्रैल तक के आंकड़े देखें तो चौंकाने वाले हैं। 1 मार्च से लेकर 12 अप्रैल तक कुल 43 दिन होते हैं। 43 दिन में 9212 कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। 1 दिन में 214 केस सामने आ रहे हैं। वहीं हर 1 घंटे में कोरोना के 9 केस सामने आ रहे हैं। मौत के आंकड़े देखें तो वह भी चौंकाने वाले हैं। 43 दिन में 334 मरीजों की मौत हो चुकी है। यानी 1 दिन में 8 मौत। यानी हर 3 घंटे में 1 मौत हो रही है।
10 अप्रैल को सबसे ज्यादा कोरोना संक्रमित केस मिले भारत में रोज के केस को देखें तो 1 मार्च से लेकर 12 अप्रैल तक के बीच 10 अप्रैल वह दिन था जब सबसे ज्यादा 151 लोग ठीक हुए। लेकिन इसी दिन भारत में सबसे ज्यादा 698 लोग कोरोना से संक्रमित पाए गए। 12 अप्रैल तक 1096 लोग कोरोना से ठीक हो चुके हैं।
महाराष्ट्र सबसे ज्यादा कोरोना प्रभावितकोरोना के राज्यवार आंकड़े देखे तो महाराष्ट्र सबसे ज्यादा प्रभावित है। जहां 1 मार्च को महाराष्ट्र में 14, दिल्ली में 7 और तमिलनाडु में 1 केस था। वहीं 12 अप्रैल को महाराष्ट्र में 1982, दिल्ली में 1154 और तमिलनाडु में 1075 केस सामने आए हैं।
कोरोना से पुरुष सबसे ज्यादा संक्रमितजेंडर के हिसाब से देखें तो कोरोना से सबसे ज्यादा पुरुष करीब 15.8% प्रभावित हैं। इनकी कुल संख्या 1460 है। वहीं महिलाएं सिर्फ 6.2% यानी 569 हैं। हालांकि अभी करीब 78% मरीजों की डिटेल्स आनी बाकी है।
31 से 40 साल के लोग सबसे ज्यादा कोरोना पॉजिटिवउम्र के हिसाब से देखें तो 31 से 40 साल की उम्र के लोग कोरोना से सबसे ज्यादा प्रभावित हैं। इसके बाद 21 से 30 साल के लोग प्रभावित हैं।
भारत में इटली के करीब 1.5% कोरोना पॉजिटिवभारत में दूसरे देशों के लोग भी कोरोना से प्रभावित हैं। भारत के लोग कोरोना से करीब 96% संक्रमित हैं। इसके बाद इटली के करीब 1.5%, इंडोनेशिया के 1.2%,मलेशिया के 0.1% लोग कोरोना से प्रभावित हैं।