Fight against corona @22March:31 मार्च तक नहीं चलेगी कोई ट्रेन, 75 जिले लॉकडाउन, 396 पॉजिटिव केस

कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या 341हो गई है। देश भर के 22 राज्यों में कोरोना का संक्रमण पहुंच गया है। कोरोना की वजह से महाराष्ट्र सबसे अधिक प्रभावित है जहां मरीजों की संख्या 63 हो गई है। 

नई दिल्ली. भारत में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या लगातारा बढ़ती जा रही है। देश के 22 राज्यों में 100 से ज्यादा नए केस सामने आए हैं। जिसके बाद संक्रमित मरीजों की संख्या 396 पहुंच गई है। सबसे बुरा हाल महाराष्ट्र का है, जहां अभी तक 63 मामले सामने आए हैं, जिसमें से एक की मौत हो गई है। कोरोना से देश के 22 राज्य प्रभावित हैं। 

पंजाब मे 14 संक्रमित

Latest Videos

पंजाब के स्वास्थ्य मंत्री बी.एस. सिद्धू ने कहा, राज्य में 14 लोगों कोरोना वायरस पॉजिटिव पाए गए हैं। राज्य में लॉकडाउन के दौरान सभी आवश्यक वस्तुओं की नियमित आपूर्ति की जाएगी। मैं सभी नागरिकों से इस वायरस से लड़ने के लिए सरकार की सलाह का पालन करने की अपील करता हूं।

कैबिनेट सचिव की बैठक में निर्णय

कैबिनेट सचिव ने आज राज्यों के मुख्य सचिवों के साथ कोरोना वायरस की​ स्थिति की समीक्षा की। जिन 75 जिलों में कोरोना वायरस के मामलों की पुष्टि हुई है उनमें सिर्फ जरूरी सेवाओं की अनुमति जी जाएगी। 31 मार्च तक के लिए अंतर-राज्य बस सेवाएं भी निलंबित।

25 मार्च से रेल सेवा बंद, पंजाब पूरी तरह से लॉकडाउन

रेलवे बोर्ड ने कोरोना वायरस को लेकर बैठक बुलाई थी। बैठक में रेल सेवा को 31 मार्च तक बंद रखने का निर्णय लिया गया है। देश मे ऐसा पहली बार हो रहा है जब 9 दिनों के लिए रेल सेवा को बंद किया गया है।  वहीं, पंजाब सरकार ने जनता कर्फ्यू के बाद पूरे पंजाब को लॉकडाउन करने का निर्णय लिया है। पंजाब में कोरोना वायरस से एक शख्स की मौत भी हो चुकी है।

 

पटना में पहली, देशभर में 6 वीं मौत

पटना के एम्स में कोरोना वायरस से पीड़ित एक शख्स की मौत हो गई है। इसके साथ ही भारत में कोरोना वायरस से मरने वालों की संख्या 6 हो गई है। आज ही मुंबई में भी कोरोना वायरस से एक शख्स की मौत हुई है। पटना में जिस शख्स की मौत हुई है वो कतर से आया था। रिपोर्ट के मुताबिक इस शख्स की मौत शनिवार सुबह हुई थीय़ इससे पहले इस शख्स का सैंपल लिया गया था। जांच रिपोर्ट में ये शख्स कोरोना पॉजिटिव पाया गया है। मरने वाले शख्स की उम्र 38 साल है। 

रोम से भारत लाए गए 263 भारतीय 

कोरोना वायरस संकट के बीच इटली में भारत के फंसे 263 छात्रों को लेकर एयर इंडिया विशेष विमान अभी दिल्ली पहुंचा है। गौरतलब है कि कोरोना वायरस से इटली में अब तक 53,578 केस सामने आए हैं। जबकि 4825 लोगों की मौत हो चुकी है। हालांकि राहत भरी खबर यह है कि 6072 लोग स्वस्थ भी हो चुके हैं। इटली से लाए गए सभी 263 भारतीयों को ITBP के कैंप में रखा जाएगा। जहां 14 दिन की निगरानी में वे रहेंगे। 

शनिवार शाम 6.30 बजे तक के आंकड़े

राज्यवार कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या देखें तो आंध्र प्रदेश में 3, छत्तीसगढ़ में एक, दिल्ली में 26, गुजरात में 13, हरियाणा में 20, हिमाचल प्रदेश में 2, कर्नाटक में 18, केरल में 52, मध्य प्रदेश में 4, महाराष्ट्र में 63, ओडिशा में 2, पुदुचेरी में एक, पंजाब में 13, राजस्थान में 23, तमिलनाडु में 6, तेलंगाना में 21, चंडीगढ़ में 5, जम्म-कश्मीर में 4, लद्दाख में 13, उत्तर प्रदेश में 25, उत्तराखंड में 4 और पश्चिम बंगाल में 3 केस आए हैं। इनमें से 23 लोग ठीक हो चुके हैं। जबकि 5 की मौत हुई है। 

8 राज्यों में तेजी से बढ़े केस 

पिछले 24 घंटे के अंदर कोरोना के मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ी है। दिल्ली, केरल, हरियाणा, पंजाब, महाराष्ट्र, गुजरात, राजस्थान और तेलंगाना में मरीजों की संख्या में इजाफा हुआ है। वहीं बाकी प्रदेशों में भी मरीजों की संख्या धीरे-धीरे बढ़ रही है।

कोरोना वायरस से जुड़ी महत्वपूर्ण खबरें 

क्या है कोरोना वायरस और क्या है इसके लक्षण, जानिए बचने के लिए क्या-क्या उपाय करें 

रामदेव ने दिया कोरोना से बचने के देसी उपाय, कहा-ऐसा किया तो छू भी नहीं सकता वायरस 

कोरोना वायरस की पहली तस्वीर, भारत सहित दुनिया में ऐसे मचाई तबाही 

कोरोना वायरस को लेकर 10 बड़ी अफवाहें और उसका सच 

कोरोना वायरस के संक्रमण से लोगों को बचाने के लिए सरकार ने उठाए ये कदम 

Share this article
click me!

Latest Videos

जमुई में हाथ जोड़कर आगे बढ़ रहे थे PM Modi फिर ये क्या बजाने लगे? झूमते दिखे लोग । PM Modi Jamui
महाराष्ट्र में हुई गृहमंत्री अमित शाह के बैग और हेलीकॉप्टर की तलाशी #Shorts #amitshah
UPPSC Student Protest: डिमांड्स पूरी होने के बाद भी क्यों जारी है छात्रों का आंदोलन, अब क्या है मांग
उज्जैन में हरि-हर मिलन: शिव बोले विष्णु से ‘संभालो अपनी सृष्टि-मैं चला श्मशान’
Dehradun Car Accident CCTV Video: हादसे से पहले कैमरे में कैद हुई इनोवा | ONGC Chowk