
नई दिल्ली। देश में कोरोना महामारी (Corona Pandemic) की तीसरी लहर का खतरा मंडरा रहा है। महाराष्ट्र और दिल्ली में स्थिति दिन प्रतिदिन बिगड़ती जा रही है। शनिवार को महाराष्ट्र में कोरोना के 9170 नए मामले सामने आए। वहीं, राजधानी दिल्ली में एक दिन में कोरोना संक्रमित मिलने का आंकड़ा 2716 तक पहुंच गया है। कोरोना की तेज लहर के लिए ओमिक्रॉन (Omicron) को जिम्मेदार माना जा रहा है।
नए साल के पहले दिन शनिवार को करीब तीन महीने बाद 20 हजार से अधिक नए मरीज मिले हैं। नए संक्रमित मिलने का आंकड़ा दिन प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है। देश में कोरोना के सक्रिय मरीज का आंकड़ा 1 लाख के पार पहुंच गया है। दिल्ली और मुंबई में कोरोना संक्रमण के मामले 48 घंटे में ही दोगुना हो गए हैं। गुजरात, तमिलनाडु, कर्नाटक और महाराष्ट्र में तेजी से संक्रमण के मामले बढ़ रहे हैं। ओमिक्रॉन की स्थिति भी खराब हो रही है और नए वैरिएंट के कुल 1,534 मामले हो गए हैं।
दिल्ली में शनिवार को कोरोना संक्रमण के 2,716 नए मामले सामने आए। यह 21 मई 2021 के बाद से एक दिन में आए सर्वाधिक केस हैं। ये मामले एक दिन पहले आए संक्रमण के मामलों से 51 फीसदी अधिक हैं। कोरोना संक्रमण का खतरा देखते हुए दिल्ली के अस्पतालों में बच्चों के लिए भी तीन हजार बिस्तरों की व्यवस्था की गई है।
केंद्र ने राज्यों से मेकशिफ्ट हॉस्पिटल बनाने को कहा
केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण ने राज्यों के मुख्य सचिवों को लिखे पत्र में कोरोना के मामले बड़े पैमाने पर बढ़ने की चेतावनी दी है। उन्होंने इससे निपटने के उपाय तेज करने की एडवाइज दी गई है। राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को अपने यहां कोरोना मरीजों के लिए बिस्तरों की संभावित कमी पूरी करने के लिए मेकशिफ्ट हॉस्पिटल बनाने को कहा गया है। साथ ही होम आइसोलेशन में रखे जाने वाले मरीजों की उचित मॉनीटरिंग के लिए स्पेशल टीमों का गठन करने की एडवाइज दी गई है।
ये भी पढ़ें
Haryana के 5 जिलों में सिनेमा हॉल, खेल परिसर, स्विमिंग पूल बंद, ऑफिस आएंगे 50% कर्मचारी
National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.