OMICRON Update: दिल्ली एयरपोर्ट पर अव्यवस्था से सिंधिया हुए नाराज, बैठक बुलाकर दी अधिकारियों को समझाइश

Corona Virus के नए वैरिएंट ओमीक्रोन (Omicron) के खतरे से निपटने केंद्र और राज्य सरकारें alert हो गई हैं। इस दिशा में वैक्सीनेशन की स्पीड बढ़ाने, एडिशनल डोज के अलावा बच्चों को वैक्सीन देने की प्रक्रिया चल रही है। इसी संबंध में NTAGI कोई फैसला ले सकती है।

नई दिल्ली.दुनियाभर में Corona Virus के नए वैरिएंट ओमीक्रोन (Omicron) ने  एक नई चिंता को जन्म दिया है। हालांकि अभी यह सामने नहीं आया कि यह वैरिएंट कितना खतरनाक है, क्योंकि इससे मौतें नहीं बढ़ी हैं। फिर भी भारत अपने स्तर पर तैयारियों में जुटा है। ओमीक्रोन (Omicron) के खतरे से निपटने केंद्र और राज्य सरकारें alert हो गई हैं। इस दिशा में वैक्सीनेशन की स्पीड बढ़ाने, बूस्टर डोज के अलावा बच्चों को वैक्सीन देने की प्रक्रिया चल रही है। इसी संबंध में कोरोना वैक्सीनेशन पर बने नेशनल टेक्निकल ग्रुप (NTAGI) NTAGI कोई फैसला ले सकती है। न्यूज एजेंसी ANI पहले ही यह खबर दे चुका है कि NTAGI एडिशनल डोज और बच्चों को वैक्सीन लगाने की पॉलिसी लाने की तैयारी में है। यह एडिशनल डोज बूस्टर डोज से अलग होता है।

पढ़िए ताजा Update...

Latest Videos

दिल्ली हवाई अड्डे पर भीड़ के कुप्रबंधन के परिणामस्वरूप अराजक स्थिति का संज्ञान लेते हुए केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ने एक उच्च स्तरीय बैठक बुलाई। इसमें दिल्ली हवाई अड्डे, एएआई, आप्रवासन और COVID परीक्षण प्रयोगशाला कंपनी के अधिकारी शामिल थे। बैठक के दौरान केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य एम सिंधिया ने दिल्ली हवाई अड्डे को हवाई अड्डे पर भीड़ प्रबंधन के लिए रणनीति लागू करने के निर्देश जारी किए।

इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (Indian Medical Association-IMA) के अध्यक्ष डॉ. जेए जयलाल ने कहा-यह महत्वपूर्ण है कि सभी स्वास्थ्य कर्मियों और अग्रिम पंक्ति के कर्मचारियों को उनकी प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने के लिए वैक्सीन बूस्टर खुराक दी जानी चाहिए। हमारे पास जनशक्ति के क्षेत्र में कमी है क्योंकि NEET-PG काउंसलिंग में देरी हो रही है। पीएम को इस देरी को रोकने के लिए हस्तक्षेप करना चाहिए।

महाराष्ट्र: पिंपरी चिंचवाड़ नगर आयुक्त राजेश पाटिल ने कहा-हम जल्द ही शहर में बड़ी सभाओं को प्रतिबंधित करने के लिए दिशानिर्देश जारी करेंगे। हम नागरिकों से अपील करते हैं कि वे COVID19 उचित व्यवहार का सख्ती से पालन करें। अब तक 16 लोग COVID19 पॉजिटिव पाए गए हैं। इन 16 लोगों में से 6 ने ओमाइक्रोन संस्करण के लिए सकारात्मक परीक्षण किया है। 10 लोगों की जीनोम सीक्वेंसिंग रिपोर्ट का इंतजार है। इस मुद्दे पर प्रशासन सतर्क।

रविवार को भारत में ओमिक्रॉन के एक साथ 18 केस मिले थे। इनमें राजस्थान में सबसे ज्यादा 9 मरीज सामने आए। इनमें से एक परिवार के 4 सदस्य हाल में दक्षिण अफ्रीका से लौटे थे। उनके संपर्क में आए 5 और लोगों में ओमिक्रॉन वायरस मिला था। इससे पहले पुणे जिले के पिंपरी चिंचवाड़ में 7 लोगों में ओमिक्रोन मिला था। देश में इस वैरिएंट के 5 राज्यों में 22 मामले हो गए हैं।

कई राज्यों में अलर्ट
ओमिक्रोन की तेजी से फैलाव को देखते हुए मध्यप्रदेश में अलर्ट जारी किया गया है। इस प्रदेश की सीमा गुजरात, महाराष्ट्र और राजस्थान से लगती हैं, जहां यह वायरस आ चुका है। मप्र सरकार ने सीमा से लगे जिलों में जांच और निगरानी बढ़ाने के निर्देश दिए हैं। इन राज्यों से होकर आने वाली ट्रेनों के यात्रियों की कोरोना जांच अनिवार्य करने को कहा है।

100 प्रतिशत वैक्सीनेश का लक्ष्य
ओमिक्रॉन के खतरे को देखते हुए केंद्र सरकार ने 31 दिसंबर तक हर घर दस्तक (Door To Door Vaccination Drive) के कार्यक्रम के तहत 100 फीसदी वैक्सीनेशन (100 Percent Vaccination) के लक्ष्य को पूरा करने की दिशा में कदम बढ़ाया है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया (Mansukh Mandaviya) ने ट्वीट करके कहा कि डो-टू-डोर प्रोग्राम में 100 प्रतिशत वयस्क टीकाकरण के लक्ष्य को रखा गया है। स्वास्थ्य मंत्री के अनुसार रविवार को भारत ने वयस्क आबादी में वैक्सीनेशन का 50 प्रतिशत लक्ष्य पूरा कर लिया है। इन राज्यों- अंडमान निकोबार द्वीप समूह, आंध्र प्रदेश, अरुणाचल प्रदेश, चंडीगढ़, दादरा नगर हवेली और दमन दीव, गोवा, गुजरात, हिमाचल प्रदेश, केरल, लद्दाख, मध्य प्रदेश, उत्तराखंड और त्रिपुरा में यह लक्ष्य पूरा हुआ है। स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार देश में करीब 84.4 प्रतिशत वयस्क आबादी को वैक्सीन की कम से कम एक खुराक लगाई जा चुकी है।

यह भी पढ़ें
Covid 19 Updates: Health experts बोले-Omicron का संक्रमण तेज लेकिन कम घातक, third wave के लिए तैयार रहे देश
Covid 19: तीसरी लहर से निपटने के लिए AIIMS तैयार, 300 बेड अस्पताल का कल लोकार्पण, लेवल 2 व 3 के 100 बेड जल्द

Corona Virus:ओमिक्रोन की टेंशन के बीच वैक्सीनेशन 126.53 Cr पहुंचा, हेल्थ मिनिस्टर की अपील-'टीको लगवा लो भाया'
 

Share this article
click me!

Latest Videos

जेल से बाहर क्यों है Adani? Rahul Gandhi ने सवाल का दे दिया जवाब #Shorts
'मणिपुर को तबाह करने में मोदी साझेदार' कांग्रेस ने पूछा क्यों फूल रहे पीएम और अमित शाह के हाथ-पांव?
Rescue Video: आफत में फंसे भालू के लिए देवदूत बने जवान, दिल को छू जाएगा यह वीडियो
कानूनी प्रक्रिया: अमेरिकी न्याय विभाग से गिरफ्तारी का वारंट, अब अडानी केस में आगे क्या होगा?
Jharkhand Election Exit Poll: कौन सी हैं वो 59 सीट जहां JMM ने किया जीत का दावा, निकाली पूरी लिस्ट