Corona Virus के खिलाफ लड़ाई: भारत में वैक्सीनेशन का आंकड़ा शुभ अंक 101 करोड़ के पार

Corona Virus के खिलाफ जारी लड़ाई में भारत ने वैक्सीनेशन का आंकड़ा 101 करोड़ को पार कर लिया है। अभी भी राज्यों के पास 12 करोड़ से अधिक डोज इस्तेमाल के लिए रखे हुए हैं।
 

Amitabh Budholiya | Published : Oct 23, 2021 7:59 AM IST / Updated: Oct 23 2021, 02:13 PM IST

नई दिल्ली. Corona Virus के खिलाफ दुनिया के दूसरे सबसे बड़े वैक्सीनेशन अभियान चला रहे भारत में अब तक राष्ट्रव्यापी कोविड टीकाकरण(covid vaccination) के तहत अब तक 101.30 करोड़ से अधिक टीके लगाए जा चुके हैं। केंद्र सरकार द्वारा अब तक निःशुल्क और सीधे राज्य सरकार खरीद माध्यमों से टीके की 105.7 करोड़ से अधिक (1,05,78,05,425) खुराकें राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को उपलब्ध कराई गई हैं। राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के पास अभी भी कोविड-19 टीके की 12 करोड़ से अधिक (12,02,54,104) अतिरिक्त और बिना इस्तेमाल हुई खुराकें उपलब्‍ध हैं, जिन्हें लगाया जाना शेष है। 

(पहली तस्वीर वैक्सीन सेंचुरी-VaccineCentury होने पर सद्गुरु जग्गी वासुदेव द्वारा tweet की गई थी। इसमें उन्होंने लिखा था कि 100 करोड़ टीके के रूप में भारत की एक उल्लेखनीय उपलब्धि। ऐसा करने में शामिल सभी लोगों के अथक प्रयासों के लिए हार्दिक आभार। दूसरी तस्वीर में SpiceJet ने इस तरह खुशी जाहिर की थी)

यह है वैक्सीनेशन का आंकड़ा
पिछले 24 घंटों के दौरान टीके की 68,48,417 खुराकें देने के साथ 100 करोड़ से अधिक टीके के पड़ाव को पार कर 23 अक्टूबर की सुबह सात बजे तक की अस्थायी रिपोर्ट के अनुसार कोविड-19 टीकाकरण कवरेज 101.30 करोड़ (1,01,30,28,411) के पार पहुंच गया है। यह 1,00,29,602 सत्रों के जरिये प्राप्त किया गया।

यह भी पढ़ें-देशवासियों से बोले PM मोदी-जब ताली-थाली बजाई गई, तब कहा गया कि क्या इससे बीमारी भाग जाएगी? पढ़िए पूरी स्पीच

यह है देश में कोरोना का हाल
पिछले 24 घंटों में 17,677 मरीजों के ठीक होने से स्वस्थ होने वाले मरीजों की कुल संख्या में बढ़ोतरी दर्ज की गई है (महामारी के शुरू होने से लेकर अब तक), जो इस समय 3,35,32,126 है। परिणामस्वरूप भारत में कोविड से स्वस्थ होने की वर्तमान दर इस समय 98.16 प्रतिशत है, जो मार्च 2020 के बाद से उच्चतम दर है। पिछले लगातार 118 दिनों से 50 हजार से कम दैनिक मामले आ रहे हैं। यह केंद्र और राज्यों/केंद्र शासित प्रदेशों के संयुक्त एवं सतत प्रयासों का ही परिणाम है।

सिर्फ 16 हजार नए मरीज मिले
पिछले 24 घंटों में कुल 16,326 नये मामले सामने आए हैं। सक्रिय मामले की संख्या 2 लाख से कम बनी हुई है और इस समय यह 1,73,728 है, जो 233 में दिनों में सबसे कम आंकड़ा है। सक्रिय मामले देश के कुल पॉजिटिव मामलों का इस समय 0.51 प्रतिशत हैं। यह मार्च 2020 के बाद से सबसे कम है।

यह भी पढ़ें-कपड़ा उद्योग के आएंगे अच्छे दिन: देश में 7 PM MITRA पार्कों की होगी स्थापना

कोविड जांचें
देश में कोविड जांच क्षमता को लगातार बढ़ाया जा रहा है, इसके तहत पिछले 24 घंटों के दौरान कुल 13,64,681 जांच की गईं। भारत ने अब तक 59.84 करोड़ से अधिक (59,84,31,162) नमूनों की कोविड जांच की है। एक तरफ देशभर में जांच क्षमता बढ़ाई गई, तो दूसरी तरफ साप्ताहिक पॉजिटिविटी दर इस समय 1.24 प्रतिशत है, जो पिछले 29 दिनों में 2 प्रतिशत से नीचे कायम है। दैनिक पॉजिटिविटी दर 1.20 प्रतिशत है। वह भी पिछले 19 दिनों से दो प्रतिशत से नीचे और 54 दिनों से लगातार तीन प्रतिशत से कम पर बनी हुई है।

यह भी पढ़ें-'आत्मनिर्भर भारत स्वयंपूर्ण गोवा कार्यक्रम' में बोले PM-' गोवा यानी आनंद, गोवा यानी विकास का एक नया मॉडल'

जानिए दुनिया के दूसरे सबसे बड़े वैक्सीनेशन अभियान की कहानी
चीन के बाद भारत में दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा वैक्सीनेशन अभियान चलाया जा रहा है।  कोविड-19 का टीका सभी को उपलब्ध कराने के लिए नया चरण 21 जून 2021 से शुरू किया गया था। टीकाकरण अभियान की रफ्तार को अधिक से अधिक टीके की उपलब्धता के जरिए बढ़ाया गया है। इसके तहत राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को टीके की उपलब्धता के बारे में पूर्व सूचना प्रदान की जाती है, ताकि वे बेहतर योजना के साथ टीकाकरण की व्यवस्था कर सकें और टीके की आपूर्ति श्रृंखला को अधिक बेहतर बनाया जा सके।

केंद्र सरकार देशव्यापी कोविड रोधी टीकाकरण अभियान के हिस्से के रूप में राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को नि:शुल्क कोविड टीके प्रदान करके उन्हें पूर्ण सहयोग दे रही है। टीके की सर्व-उपलब्धता के नये चरण में, केंद्र सरकार टीका निर्माताओं से 75 प्रतिशत टीके खरीदकर राज्यों तथा केंद्र शासित प्रदेशों को नि:शुल्क प्रदान करेगी।
 

Share this article
click me!