बांग्लादेश में हिंदुओं पर हुए हमले के विरोध में ISKCON ने दुनियाभर के 150 देशों में 'कीर्तन' करके जताया विरोध

बांग्लादेश में दुर्गा उत्सव(Durga Puja) के दौरान हुई साम्प्रदायिक हिंसा(communal violence) के खिलाफ 23 अक्टूबर को इस्कॉन (ISKCON) संस्था ने दुनियाभर के करीब 150 देशों में कीर्तन करके शांतिपूर्ण विरोध प्रदर्शन किया। 

नई दिल्ली. बांग्लादेश में दुर्गा उत्सव(Durga Puja) के दौरान हुई साम्प्रदायिक हिंसा(communal violence) के खिलाफ 23 अक्टूबर को इस्कॉन ( ISKCON) संस्था दुनियाभर के करीब 150 देशों में कीर्तन करके शांतिपूर्ण विरोध प्रदर्शन किया। यह प्रदर्शन नई दिल्ली से लेकर वाशिंगटन डीसी, पर्थ से लंदन, डरबन से टोरंटो तक लोग जुड़ें। इन्होंने बांग्लादेश में इस्कॉन सदस्यों, अन्य हिंदुओं और अल्पसंख्यकों पर हुए हमलों के विरोध में एकजुटता दिखाई।

यह भी पढ़ें-Bangladesh में हिंसा: मस्जिद से कुरान उठाकर दुर्गा पूजा पंडाल में रखकर दंगा कराने वाला इकबाल हुसैन अरेस्ट

Latest Videos

इस्कॉन मंदिर में की थी उपद्रवियों ने तोड़फोड़
बांग्लादेश में दुर्गा उत्सव के समापन के दौरान भी कई जगह हिंसा हुई थी। इस्कान मंदिर में भी तोड़फोड़ की गई थी। इॅस्कान बांग्लादेश ने अपने twitter हैंडल पर लिखा था-इंटरनेशनल सोसाइटी फॉर कृष्णा कॉन्शियसनेस (इस्कॉन) आचार्य संस्थापक एसी भक्तिवेदांत स्वामी प्रभूपाद की मूर्ति  नोआखली, बांग्लादेश में जलाई गई।

यह भी पढ़ें-बांग्लादेश में हिंदुओं पर हमला: VHP ने दिल्ली में हाईकमीशन के सामने किया विरोध प्रदर्शन

विहिप ने भी किया था विरोध प्रदर्शन
बांग्लादेश में 13 अक्टूबर को दुर्गा पूजा के दौरान हुई साम्प्रदायिक हिंसा और उसके बाद रंगपुर में 17 अक्टूबर को हिंदुओं के 65 घर जलाने की घटना से हिंदू समाज में आक्रोश है। इन घटनाओं के विरोध में 20 अक्टूबर को विश्व हिंदू परिषद (VHP) ने दिल्ली स्थित बांग्लादेश के हाईकमीशन के सामने प्रदर्शन किया था। VHP ने कहा था कि बांग्लादेश और पाकिस्तान में हिंदुओं का नरसंहार हो रहा है और संयुक्त राष्ट्र संघ आंख बंद करके बैठा है।

बांग्लादेश violence: इसी ड्रग एडिक्ट ने दुर्गा पंडाल में कुरान रखी थी, फिर 'हनुमान स्टाइल' में गदा उठाए दिखा

मुख्य आरोपी अरेस्ट
बांग्लादेश में साम्प्रदायिक हिंसा(communal violence) फैलाने वाले मुख्य आरोपी 35 वर्षीय इकबाल हुसैन को 21 अक्टूबर की रात पकड़ लिया गया। यह वही आदमी है, जिसने दुर्गा पूजा पंडाल में कुरान रखकर दंगा कराया था। कोमिल्ला शहर में हिंदुओं के खिलाफ 13 अक्टूबर से शुरू हुई हिंसा 17 अक्टूबर तक पूरे बांग्लादेश में चलती रही थी।  इस दौरान मंदिरों में तोड़फोड़ की गई और घरों को आग लगा दी गई थी। दुर्गा पूजा के दौरान हुई हिंसा के बाद पीरगंज के एक गांव रामनाथपुर यूनियन में माझीपारा के जेलपोली(Jelepolli) में इस्लामिक कट्टरपंथियों के एक समूह ने हिंदुओं के घरों पर हमला किया था। इसमें 20 घरों को जला दिया गया था। हालांकि स्थानीय संघ परिषद(local Union Parishad chairman) के अध्यक्ष के अनुसार उपद्रवियों ने 65 घरों को आग लगाई थी।

इस एक सेल्फी के जरिये इकबाल तक पहुंची पुलिस,
दुर्गा पूजा पंडाल में कुरान रखकर बांग्लादेश में साम्प्रदायिक हिंसा(communal violence) फैलाने वाले मुख्य आरोपी 35 वर्षीय इकबाल हुसैन को पकड़ने के पीछे एक दिलचस्प कहानी सामने आई है। हिंसा भड़काने के बाद आरोपी समुद्र बीच पर एंजॉय कर रहा था। इसी दौरान वो वहां मौजूद कुछ अंजान लड़कों के ग्रुप में शामिल होकर मौज-मस्ती करने लगा। लेकिन उसे नहीं मालूम था कि ये लड़के उसे पकड़वाने के लिए पुलिस के साथ मिलकर प्लानिंग कर रहे हैं। क्लिक करके विस्तार से पढ़ें

यह भी पढ़ें
Shocking Photos: इस्लामिक कट्टरपंथियों ने लगा दी 'सौहार्द्र' को आग; 1947 के बाद फिर शर्मसार हुआ बांग्लादेश
Bangladesh में इस्लामिक कट्टरपंथियों का तांडव जारी; रंगपुर में हिंदुओं के 65 घर आग में फूंके

 pic.twitter.com/PvJhPTpLjY

pic.twitter.com/0ep5gJDE6a

 

Share this article
click me!

Latest Videos

Jharkhand Election Exit Poll: कौन सी हैं वो 59 सीट जहां JMM ने किया जीत का दावा, निकाली पूरी लिस्ट
दिल्ली चुनाव से पहले केजरीवाल को कोर्ट से लगा झटका, कर दिया इनकार । Arvind Kejriwal । Delhi HC
Maharashtra Jharkhand Exit Poll से क्यों बढ़ेगी नीतीश और मोदी के हनुमान की बेचैनी, नहीं डोलेगा मन!
शर्मनाक! सामने बैठी रही महिला फरियादी, मसाज करवाते रहे इंस्पेक्टर साहब #Shorts
SC on Delhi Pollution: बेहाल दिल्ली, कोर्ट ने लगाई पुलिस और सरकार को फटकार, दिए निर्देश