भारत में कोरोना: मुंबई में कोरोना की वजह से बीएमसी कमिश्नर को पद से हटाया गया, एक साल पहले ही संभाला था पद

भारत में कोरोना वायरस के 56351 मामले सामने आ चुके हैं। वहीं, 1889 लोगों की मौत हो चुकी है। हालांकि, अब तक 16776 मरीज ठीक हो चुके हैं। 37 हजार से ज्यादा मरीजों का अभी भी इलाज चल रहा है। भारत में सबसे ज्यादा संक्रमण महाराष्ट्र, गुजरात, दिल्ली, तमिलनाडु, राजस्थान और मध्यप्रदेश में है।

नई दिल्ली. भारत में कोरोना वायरस के 56561 मामले सामने आ चुके हैं। वहीं, 1895 लोगों की मौत हो चुकी है। हालांकि, अब तक 16881 मरीज ठीक हो चुके हैं। 37 हजार से ज्यादा मरीजों का अभी भी इलाज चल रहा है। भारत में सबसे ज्यादा संक्रमण महाराष्ट्र, गुजरात, दिल्ली, तमिलनाडु, राजस्थान और मध्यप्रदेश में है। 

बीएमसी कमिश्नर पद से हटाए गए प्रवीण परदेशी

Latest Videos

मुंबई में कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच प्रवीण परदेशी पर गाज गिरी है। प्रवीण परदेशी को बीएमसी कमिश्नर के पद से हटा दिया गया है, उनकी जगह एडिशनल चीफ सेक्रेटरी आईएस चहल लेंगे। प्रवीण परदेशी मई 2019 में बीएमसी के कमिश्नर बने थे। वहीं, मुंबई मेट्रो रेल के पूर्व एमडी अश्विनी भिडे को अतिरिक्त नगर आयुक्त (बीएमसी) के रूप में नियुक्त किया गया है। 

भारत में पिछले 24 घंटे की बात करें तो 3344 नए मामले सामने आए हैं। हालांकि, इस दौरान 1475 मरीज ठीक भी हुए हैं। पिछले 24 घंटे में देश में 104 लोगों ने दम तोड़ा है। ये आंकड़े covid19india.org के मुताबिक हैं। 

भारत में पिछले 7 दिन में 21000 से ज्यादा केस सामने आए
covid19india.org के आंकड़ों के मुताबिक, भारत में 1 मई को 2396 नए मामले सामने आए। इसके बाद 2 मई को 2564 , 3 मई को 2952, 4 मई को 3656, 5 मई को 2971, 6 मई को 3602 और 7 मई को 3344 मामले सामने आए।

भारत में तेजी से क्यों मामले सामने आ रहे?
लॉकडाउन के बावजूद भारत में कोरोना के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। इसे लेकर स्वास्थ्य मंत्रालय का कहना है कि कुछ राज्यों से पिछले दिनों सही आंकड़े नहीं मिले। अब जब वहां से आंकड़े आए तो मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। मंत्रालय के संक्युत सचिव लव अग्रवाल ने कहा, राज्यों ने सही समय पर कोरोना के मरीजों का डाटा उपलब्ध नहीं कराया। अब वहां से आंकड़े मिले हैं तो मामले तेजी से बढ़े। हालांकि, उन्होंने किसी राज्य का नाम नहीं लिया।

जांच बढ़ीं, इसलिए बढ़ रहे संक्रमण के मामले
उधर, कोरोना में सरकार हर रोज टेस्टिंग बढ़ा रही है। इस वजह से भी कोरोना के संक्रमण के मामलों में इजाफा देखने को मिला। 5 मई को भारत में 84713 लोगों की जांच हुई। 4 मई तक भारत में 1107233 लोगों के टेस्ट हुए थे, 6 मई को 1357413 लोगों की जांच हो चुकी है। अकेले 6 मई को 95 हजार से ज्यादा टेस्ट हुए। यानी हर रोज करीब 90 हजार से ज्यादा लोगों की जांच हो रही है। इसी के चलते हर रोज औसत 3000 मरीज मिल रहे हैं।

12 राज्यों-केंद्रशासित प्रदेशों में पिछले 24 घंटे में 1 भी केस सामने नहीं आया
covid19india.org के मुताबिक, छत्तीसगढ़, झारखंड, पुड्डुचेरी, केरल, मिजोरम, मणिपुर, गोवा, मेघालय, लद्दाख, अरुणाचल प्रदेश अंडमान निकोबार और दादरा नागर हवेली में पिछले 24 घंटे में कोई मामला सामने नहीं आया।

भारत में ये 7 राज्य सबसे प्रभावित
भारत में कोरोना से सबसे ज्यादा संक्रमित महाराष्ट्र है, यहां संक्रमण के 17974 केस सामने आ चुके हैं। इसके बाद गुजरात में 7013, दिल्ली में 5980, तमिलनाडु में 5409, राजस्थान में 3427, मध्यप्रदेश में 3252, उत्तर प्रदेश में 3071 केस सामने आए हैं।

राज्यवार आकंड़े देखिए-

राज्य

पॉजिटिव केस

एक्टिव केसठीक हो चुकेमौत
महाराष्ट्र17974139793301694
दिल्ली59803983193166
मध्यप्रदेश325218281231193
तमिलनाडु54093825154737
राजस्थान349114391916100
गुजरात701348791709425
उत्तर प्रदेश30711759125062
तेलंगाना112240069329
आंध्र प्रदेश1887100484241
केरल5032547404
कर्नाटक75034137130
जम्मू-कश्मीर79344933509
पश्चिम बंगाल15481101296151
हरियाणा63335527008
पंजाब1644146714928
बिहार56334021805
ओडिशा2451806302
उत्तराखंड61213901
हिमाचल प्रदेश46063403
छत्तीसगढ़1351332101
असम54183501
झारखंड127873703
चंडीगढ़132884103
लद्दाख422517-
अंडमान निकोबार 330132-
मेघालय12011001
गोवा07-07-
पुड्डुचेरी090306-
मणिपुर02-02-
त्रिपुरा424002-
अरूणाचल प्रदेश01-01-
मिजोरम01-01-
दादरा-नगर हवेली0101--
TOTAL5656137781168811,895

कोरोना वायरस से जुड़ी महत्वपूर्ण खबरें 

क्या है कोरोना वायरस और क्या है इसके लक्षण, जानिए बचने के लिए क्या-क्या उपाय करें 

रामदेव ने दिया कोरोना से बचने के देसी उपाय, कहा-ऐसा किया तो छू भी नहीं सकता वायरस 

कोरोना वायरस की पहली तस्वीर, भारत सहित दुनिया में ऐसे मचाई तबाही 

कोरोना वायरस को लेकर 10 बड़ी अफवाहें और उसका सच 

कोरोना वायरस के संक्रमण से लोगों को बचाने के लिए सरकार ने उठाए ये कदम 

Share this article
click me!

Latest Videos

महाराष्ट्र में ऐतिहासिक जीत के बाद BJP कार्यालय पहुंचे PM Modi । Maharashtra Election Result
Sishamau By Election Result: जीत गईं Naseem Solanki, BJP के Suresh Awashthi ने बताई हार की वजह
महाराष्ट्र में महायुति की ऐतिहासिक जीत के साथ महा विकास अघाड़ी को लगा है एक और जबरदस्त झटका
संभल जामा मस्जिद: क्यों उग्र हो गई भीड़, हालात हुए तनावपूर्ण । Sambhal Jama Masjid Dispute
Maharashtra Election Result: जीत के बाद एकनाथ शिंदे का आया पहला बयान