कोरोना अपडेट्स@28 March: केरल के बाद तेलंगाना में पहली मौत, कुल 24 ने गंवाई जान, 900 से ज्यादा संक्रमित

देश में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या 900 पहुंच गई है। जबकि अब तक महाराष्ट्र में 5 लोगों की मौत हो चुकी है। जिसके बाद देश में मरने वालों की संख्या 23 तक पहुंच गई है। वहीं, 21 दिनों के लिए जारी लॉकडाउन का आज चौथा दिन है।

Asianet News Hindi | Published : Mar 28, 2020 2:21 AM IST / Updated: Mar 29 2020, 07:41 AM IST

नई दिल्ली. देश में कोरोना वायरस के मरीजों की संख्या में हर रोज बढ़ती जा रही है। कोरोना से संक्रमित मरीजों की संख्या 900 हो गई है। ये आंकड़े कोविड-19 इंडिया डॉट ओआरजी के मुताबिक हैं। हालांकि, केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के अनुसार देश में कुल 748 कोरोना पॉजिटिव मरीज हैं, जिसमें 67 मरीज ठीक भी हो चुके हैं। शुक्रवार को सबसे ज्यादा 39 नए मामले केरल में सामने आए। इसके साथ ही राज्य में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 176 हो गई।

इस बीच इससे निपटने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जो 21 दिनों के लॉकडाउन का ऐलान किया है, उसका आज चौथा दिन है। लॉकडाउन के चलते आम जनमानस को मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है और हजारों मजदूर अपने घरों के लिए पैदल ही निकल रहे हैं। 

केरल में कोरोना से पहली मौत

कोच्चि मेडिकल कॉलेज में आज कोरोना वायरस से एक 69 वर्षीय व्यक्ति की मौत हो गई है। एर्नाकुलम जिला चिकित्सा अधिकारी डॉ. एन.के.कुट्टप्पन ये केरल में कोरोना वायरस से पहली मौत है। केरल में संक्रमित मरीजों की संख्या भी सबसे अधिक 176 हो गई है। 

तेलंगाना में कोरोना से पहली मौत
उधर, शनिवार को केरल के बाद तेलंगाना में कोरोना से पहली मौत हुई। यहां 6 नए मामले सामने आए हैं। अब तक तेलंगाना में कुल 65 लोग संक्रमित पाए गए हैं। 

अब तक 23 लोगों की मौत, सबसे अधिक महाराष्ट्र में 

शुक्रवार को इस महामारी से देश में दो मौतें हुईं। सुबह तुमकुर में कोरोना संक्रमण से जूझ रहे 65 साल के बुजुर्ग ने दम तोड़ दिया। वहीं, शाम को मुंबई से खबर आई। यहां 65 साल की बुजुर्ग महिला ने कस्तूरबा अस्पताल में आखिरी सांस ली। इस तरह देश में अब तक 22 लोगों की जान चली गई है। महाराष्ट्र इकलौता राज्य है, जहां देश में अब तक संक्रमण से सबसे ज्यादा 5 लोगों की मौत हुई है। यहां 85 साल के संदिग्ध डॉक्टर की भी मौत की खबर है। कहा जा रहा है वह भी कोरोना से संक्रमित था, लेकिन अभी इसकी पुष्टि नहीं हुई है।

उधर, कर्नाटक में भी शुक्रवार को तीसरी मौत हुई। इससे पहले यहां 11 और 26 मार्च को कोरोना से मौत हुई थी। शुक्रवार को जिस बुजुर्ग ने जान गंवाई वह 5 मार्च को संपर्क क्रांति एक्सप्रेस के एस6 कोच में परिवार के 13 सदस्यों के साथ दिल्ली गया था। यहां वह जामिया मस्जिद भी गया था। इसके बाद 11 मार्च को बुजुर्ग कोंगु एक्सप्रेस के एस9 कोच में बैठकर तुमकुर लौटा था। 18 मार्च को कफ और बुखार की शिकायत के बाद जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। 24 मार्च को बुजुर्ग जिला अस्पताल से छुट्टी लेकर प्राइवेट इलाज कराने लगा। लेकिन बाद में फिर जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया।

मासूम बच्चे भी आ रहे कोरोना के चपेटे में 

देश में कोरोना वायरस बड़ों के साथ अब बच्चों को भी अपने चपेट में ले रहा है। नवी मुंबई में शुक्रवार शाम को एक बच्चे में संक्रमण की पुष्टि हुई। इससे पहले, कर्नाटक के दक्षिण कन्नड़ में दस महीने के बच्चे में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है। बच्चे को बुखार था और सांस लेने में तकलीफ हो रही थी। उसे 23 मार्च को मंगलुरु के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। बच्चे के स्वाब के नमूने जांच के लिए भेजे गए, जिसमें कोरोनावायरस की पुष्टि हुई। फिलहाल बच्चे की हालत स्थिर है और उसका इलाज चल रहा है।

 

राज्यवार देखिए संक्रमण का आकंड़ा

राज्य

पॉजिटिव केस

एक्टिव केसठीक हो चुकेमौत
महाराष्ट्र1621332505
केरल17616412-
कर्नाटक6456503
गुजरात5350-03
उत्तर प्रदेश493811-
तेलंगाना595801-
राजस्थान50470302
दिल्ली40330601
हरियाणा332211-
पंजाब38360101
तमिलनाडु40370201
मध्यप्रदेश3331-02
लद्दाख131003-
जम्मू-कश्मीर20180101
आंध्र प्रदेश13121-
पश्चिम बंगाल1514-01
चंडीगढ़0808--
छत्तीसगढ़0606--
उत्तराखंड0505--
बिहार0908-01
गोवा0303--
हिमाचल प्रदेश03010101
उड़ीसा0303--
मणिपुर0101--
मिजोरम11--
पुदुचेरी11--
TOTAL9048028322

*आंकड़े 28 मार्च सुबह 9 बजे तक* 

कोरोना वायरस से जुड़ी महत्वपूर्ण खबरें 

क्या है कोरोना वायरस और क्या है इसके लक्षण, जानिए बचने के लिए क्या-क्या उपाय करें 

रामदेव ने दिया कोरोना से बचने के देसी उपाय, कहा-ऐसा किया तो छू भी नहीं सकता वायरस 

कोरोना वायरस की पहली तस्वीर, भारत सहित दुनिया में ऐसे मचाई तबाही 

कोरोना वायरस को लेकर 10 बड़ी अफवाहें और उसका सच 

कोरोना वायरस के संक्रमण से लोगों को बचाने के लिए सरकार ने उठाए ये कदम 

Share this article
click me!