Corona Virus: देश में करीब 60% केस अकेले केरल में; त्यौहार पर रहें Alert

देश में केरल Corona का हॉट स्पॉट बना हुआ है। यहां बीते दिन 7000 से अधिक नए मामले मिले, जबकि देश में यह आंकड़ा महज 12900 के करीब है। इस बीच देश में Corona Vaccination का आंकड़ा 106.85 करोड़ को पार कर गया है।

नई दिल्ली. केरल में अभी भी Corona Virus के सबसे अधिक मामले सामने आ रहे हैं। यहां बीते दिन 7000 से अधिक केस मिले। जबकि पूरे देश में यही आंकड़ा 12900 के करीब है। केरल में इस दौरान 167 लोगों की मौत हुई, जबकि देश में 251 लोगों ने जान गंवाई। केरल में इस समय 79 हजार एक्टिव केस हैं। ये देश में सबसे अधिक हैं। देश में अब तक 3.42 करोड़ केस सामने आ चुके हैं। अब तक 3.36 करोड़ रिकवर हो चुके हैं। इस समय 1.52 लाख एक्टिव केस हैं। बीते दिन 13 हजार से अधिक लोग रिकवर हुए। अब तक देश में 4.58 लाख लोगों की मौत हुई।

यह भी पढ़ें-COVID-19: दिल्ली में खुल गए नर्सरी से 8th तक के स्कूल; टिफिन शेयर नहीं कर सकेंगे, मल्टीप्लेक्स भी ओपन

Latest Videos

वैक्सीनेशन का आंकड़ा 106.85 करोड़ के पार
पिछले 24 घंटों के दौरान टीके की 52,39,444 खुराकें देने के साथ ही भारत ने 106.85 करोड़ से अधिक कोविड रोधी टीके लगाने की महत्वपूर्ण उपलब्धि हासिल कर ली है। 2 नवंबर की सुबह 7 बजे तक की अस्थायी रिपोर्ट के अनुसार देश का कोविड-19 टीकाकरण कवरेज 1,06,85,71,879 के आंकड़े तक पहुंच गया है। टीकाकरण की इस सफलता को 1,07,33,024 सत्रों के जरिये प्राप्त किया गया।

यह भी पढ़ें-COVID-19 वैक्सीनेशन: 50% से कम वैक्सीनेशन वाले जिलों की रिव्यू करेंगे PM Modi, 40 से अधिक डीएम की लगेगी क्लास

यह है देश में कोरोना का हाल..
भारत में कोविड से स्वस्थ होने की वर्तमान दर इस समय 98.21 प्रतिशत है। पिछले लगातार 128 दिनों से 50 हजार से कम दैनिक मामले आ रहे हैं। यह केंद्र और राज्यों/केंद्र शासित प्रदेशों के संयुक्त एवं सतत प्रयासों का ही परिणाम है। सक्रिय मामले पिछले 250 दिनों में सबसे कम हैं। सक्रिय मामले देश के कुल पॉजिटिव मामलों का इस समय 0.45 प्रतिशत हैं। जो मार्च 2020 के बाद सबसे कम है।

यह भी पढ़ें-जबर्दस्त GST Collection को केंद्रीय मंत्री ने बताया एक अचीवमेंट; वैक्सीनेशन ने कठिन दौर से देश को बाहर निकाला

जांच दायरा बढ़ाया गया
देश में कोविड जांच क्षमता को लगातार बढ़ाया जा रहा है, इसके तहत पिछले 24 घंटों के दौरान कुल 10,09,045 जांच की गईं। भारत ने अब तक 61.02 करोड़ से अधिक (61,02,10,339) नमूनों की कोविड जांच की है। एक तरफ देशभर में जांच क्षमता बढ़ाई गई, तो दूसरी तरफ साप्ताहिक पॉजिटिविटी दर इस समय 1.16 प्रतिशत है, जो पिछले 39 दिनों में 2 प्रतिशत से नीचे कायम है। दैनिक पॉजिटिविटी दर 1.03 प्रतिशत है। वह भी पिछले 29 दिनों से दो प्रतिशत से नीचे और 64 दिनों से लगातार तीन प्रतिशत से कम पर बनी हुई है।

यह भी जानें...
केंद्र सरकार देशव्यापी कोविड रोधी टीकाकरण अभियान के हिस्से के रूप में राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को नि:शुल्क कोविड टीके प्रदान करके उन्हें पूर्ण सहयोग दे रही है। टीके की सर्व-उपलब्धता के नये चरण में, केंद्र सरकार टीका निर्माताओं से 75 प्रतिशत टीके खरीदकर राज्यों तथा केंद्र शासित प्रदेशों को नि:शुल्क प्रदान करेगी। केंद्र सरकार द्वारा अब तक निःशुल्क और सीधे राज्य सरकार खरीद माध्यमों से टीके की 113 करोड़ से अधिक (1,13,37,12,145) खुराकें राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को उपलब्ध कराई गई हैं। राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के पास अभी भी कोविड-19 टीके की 13.76 करोड़ से अधिक (13,76,86,371) अतिरिक्त और बिना इस्तेमाल हुई खुराकें उपलब्‍ध है, जिन्हें लगाया जाना शेष है।

Share this article
click me!

Latest Videos

'क्या PM Modi और Amit Shah का भी...' क्यों उद्धव ठाकरे ने EC को दे दी चुनौती । Maharashtra Election
'Rahul Gandhi की चौथी पीढ़ी भी धारा 370...' Amit Shah ने भरी हुंकार, टेंशन में आ गई कांग्रेस
New CJI Sanjiv Khanna ने दिखाए तेवर, जानें क्यों वकील को फटकारा । Supreme Court
Akhilesh Yadav LIVE: अखिलेश यादव की जनसभा - कुंदरकी
राष्ट्रपति भवन से CJI शपथ समारोह LIVE: जस्टिस संजीव खन्ना बने भारत के मुख्य न्यायाधीश