Covid 19: महामारी के खिलाफ एक कदम और आगे, वैक्सीनेशन का आंकड़ा 115.23 करोड़ पहुंचा

Corona Virus के खिलाफ जारी लड़ाई में भारत एक कदम और आगे बढ़ गया है। देशव्यापी टीकाकरण अभियान(nationwide vaccination campaign) के तहत अब तक वैक्सीन की 115.23 करोड़ खुराकें लगाई गईं। वहीं रिकवरी रेट भी 98.28 प्रतिशत हो गई है।

नई दिल्ली. पिछले 24 घंटों में 72,94,864 वैक्सीन की खुराक लगाने के साथ भारत का कुल कोविड-19 टीकाकरण कवरेज(covid-19 vaccination coverage) 19 नवंबर की सुबह 7 बजे तक की अंतिम रिपोर्ट के अनुसार 115.23 करोड़ (1,15,23,49,358) के पार पहुंच गया। यह उपलब्धि टीकाकरण के 1,18,39,293 सत्रों के माध्यम से हासिल की गई है। पिछले 24 घंटों में 12,789 रोगियों के ठीक होने से स्वस्थ होने वाले रोगियों (महामारी की शुरुआत के बाद से) की संचयी संख्या बढ़कर 3,38,97,921 हो गई है। भारत की रिकवरी दर बढ़कर 98.28 प्रतिशत हो गई है। बीते 145 दिनों से लगातार 50,000 से कम दैनिक मामले दर्ज किए जा रहे हैं।

जानिए देश में कोरोना की मौजूदा स्थिति
पिछले 24 घंटे में 11,106 नए मामले सामने आए हैं। देशभर में सक्रिय मामलों की संख्या वर्तमान में 1,26,620 है। वर्तमान में सक्रिय मामले देश के कुल सक्रिय मामलों का 0.37% हैं, जो मार्च 2020 के बाद से सबसे कम है।

Latest Videos

देश में टेस्टिंग क्षमता
देशभर में टेस्टिंग क्षमता में उल्लेखनीय रूप से बढ़ोतरी के साथ, देश में पिछले 24 घंटों में 11,38,699 टेस्ट किए गए। कुल मिला कर, भारत ने अबतक 62.93 करोड़ से अधिक (62,93,87,540) जांच की जा चुकी हैं। एक तरफ जहां, टेस्टिंग क्षमता देश भर बढ़ा दी गई है, साप्ताहिक पॉजिटिविटी दर वर्तमान में 0.92 प्रतिशत है जो बीते 56 दिनों से 2 प्रतिशत से कम है। दैनिक पॉजिटिविटी दर आज 0.98 प्रतिशत है। दैनिक पॉजिटिविटी दर लगातार 46 दिनों से 2 प्रतिशत से कम बनी हुई है और लगातार 81 दिनों से 3 प्रतिशत से कम बनी हुई है।

राज्यों के पास मौजूद टीके
केंद्र सरकार द्वारा अब तक निःशुल्क और सीधे राज्य सरकार खरीद माध्यमों से टीके की 129 करोड़ से अधिक (1,29,55,21,610) खुराक राज्यों तथा केंद्र शासित प्रदेशों को उपलब्ध कराई गई हैं। राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के पास अभी भी कोविड-19 टीके की 22.66 करोड़ से अधिक (22,66,32,191) अतिरिक्त एवं बिना इस्तेमाल हुई खुराक उपलब्‍ध है, जिन्हें लगाया जाना शेष है।

ऐसे शुरू हुआ था दुनिया का सबसे बड़ा वैक्सीनेशन अभियान
राष्ट्रव्यापी कोविड-19 टीकाकरण अभियान 16 जनवरी 2021 को शुरू हुआ था। कोविड-19 का टीका सभी को उपलब्ध कराने के लिए नया चरण 21 जून 2021 से शुरू किया गया था। टीकाकरण अभियान की रफ्तार को अधिक से अधिक टीके की उपलब्धता के जरिए बढ़ाया गया है। इसके तहत राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को टीके की उपलब्धता के बारे में पूर्व सूचना प्रदान की जाती है, ताकि वे बेहतर योजना के साथ टीकाकरण की व्यवस्था कर सकें और टीके की आपूर्ति श्रृंखला को अधिक बेहतर बनाया जा सके। ये चरण में केंद्र सरकार टीका निर्माताओं से 75 प्रतिशत टीके खरीदकर राज्यों तथा केंद्र शासित प्रदेशों को नि:शुल्क दे रही है। 

यह भी पढ़ें
Agriculture Bill: आज के दिन किसी को दोष नहीं; शब्दशः पढ़ें PM मोदी की स्पीच, जानिए अब क्या है आगे की प्लानिंग
FarmLaws निरस्त फिर भी हठ पर अड़े राकेश टिकैत, कहा- आंदोलन जारी रहेगा, प्रियंका बोलीं- तानाशाह को झुकना पड़ा
PM मोदी ने जैसे ही किया कृषि कानून वापस लेने का एलान, सोशल मीडिया पर ट्रेंड हुआ 'किसान आंदोलन'

 

Share this article
click me!

Latest Videos

Christmas Tradition: लाल कपड़े ही क्यों पहनते हैं सांता क्लॉज? । Santa Claus । 25 December
पहले गई सीरिया की सत्ता, अब पत्नी छोड़ रही Bashar Al Assad का साथ, जानें क्यों है नाराज । Syria News
अब एयरपोर्ट पर लें सस्ती चाय और कॉफी का मजा, राघव चड्ढा ने संसद में उठाया था मुद्दा
राजस्थान में बोरवेल में गिरी 3 साल की मासूम, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी । Kotputli Borewell News । Chetna
समंदर किनारे खड़ी थी एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा, पति जहीर का कारनामा हो गया वायरल #Shorts