Covid 19 vaccination: भारत में कवरेज 112.34 करोड़ के पार पहुंचा, रिकवरी रेट 98.26%

भारत में Corona Virus के खिलाफ जारी लड़ाई धीरे-धीरे मजबूत स्थिति में पहुंचती जा रही है। देश में कोविड-19 टीकाकरण कवरेज(vaccination coverage) का कुल आंकड़ा 112.34 करोड़ के पार हो गया है। इसी बीच रिकवरी रेट भी 98.26% है।

Asianet News Hindi | Published : Nov 15, 2021 7:22 AM IST

नई दिल्ली. देश में Corona Virus के खिलाफ जारी वैक्सीनेशन अभियान(vaccination campaign) लगातार मजबूत स्थिति में पहुंचता जा रहा है। देश में कोविड-19 टीकाकरण कवरेज(vaccination coverage) का कुल आंकड़ा 112.34 करोड़ के पार हो गया है। पिछले 24 घंटों के दौरान टीके की 30,20,119 खुराकें लगाने के साथ 15 नवंबर की सुबह 7 बजे तक की अस्थायी रिपोर्ट के अनुसार देश का कोविड-19 टीकाकरण कवरेज 1,12,34,30,478 के पार पहुंच गया। इसे 1,15,01,243 सत्रों के जरिये पूरा किया गया।

रिकवरी रेट बढ़ी
पिछले 24 घंटों में 11,926 मरीजों के स्वस्थ होने से स्वस्थ होने वाले मरीजों की कुल संख्या में बढ़ोतरी दर्ज की गई है (महामारी के शुरू होने से लेकर अब तक), जो इस समय 3,38,49,785 है। परिणामस्वरूप भारत की रिकवरी दर इस समय 98.26 प्रतिशत है। लगातार 141 दिनों से 50 हजार से कम दैनिक मामले आ रहे हैं।

देश में कोरोना की मौजूदा स्थिति
पिछले 24 घंटों में कुल 10,229 दैनिक नए मामले दर्ज किए गए हैं। इस समय सक्रिय मामले 1,34,096 है, जो 523 दिनों में न्यूनतम है। सक्रिय मामले इस समय देश के कुल पॉजीटिव मामलों का 0.39 प्रतिशत है, जो मार्च 2020 से अपने न्यूनतम स्तर पर है।

देश में जांच क्षमताएं
देश में जांच क्षमता को लगातार बढ़ाया जा रहा है, जिसके सिलसिले में देश में पिछले 24 घंटों के दौरान कुल 9,15,198 जांचें की गईं। समग्र रूप से भारत में अब तक 62.46 करोड़ से अधिक (62,46,66,542) जांचें की गईं हैं। एक तरफ देशभर में जांच क्षमता बढ़ाई गई, तो दूसरी तरफ साप्ताहिक पॉजीटिविटी दर इस समय 0.99 प्रतिशत है, जो पिछले 52 दिनों में दो प्रतिशत से नीचे कायम है। दैनिक पॉजीटिविटी दर 1.12 प्रतिशत है। वह भी पिछले 42 दिनों से दो प्रतिशत से नीचे और लगातार 77 दिनों से तीन प्रतिशत से कम पर बनी हुई है

राज्यों के पास इतने डोज मौजूद
कोविड-19 के टीकों की सर्व-उपलब्धता का नया दौर 21 जून, 2021 से शुरू किया गया है। टीकाकरण अभियान को अधिक से अधिक वैक्सीन की उपलब्धता के जरिये बढ़ाया गया। केंद्र सरकार वैक्सीन निर्माताओं से 75 प्रतिशत टीके खरीदकर उन्हें राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को नि:शुल्क प्रदान कर रही है। केंद्र सरकार द्वारा सभी प्रकार के स्रोतों से अब तक वैक्सीन की करीब 124 करोड़ से अधिक (1,24,90,65,030) खुराकें राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को सरकारी स्रोत (नि:शुल्क) और राज्यों द्वारा सीधी खरीद प्रक्रिया के जरिये प्रदान की गई हैं। राज्यों के पास वैक्सीन की 20.20 करोड़ से अधिक (20,20,48,426) अतिरिक्त और बिना इस्तेमाल की हुई खुराकें मौजूद हैं, जिन्हें लगाया जाना है।

यह भी पढ़ें
Railway Inquiry: यात्रीगण कृपया ध्यान दें, 21 नवंबर तक रोज 6 घंटे बंद रहेगा रेलवे का ऑनलाइन रिजर्वेशन सिस्टम
Guinness World Record: हैदराबाद में 30000 जोड़ी जूते एक लाइन में दान के लिए रखकर रचा गया इतिहास
Weather Forecast: अरब सागर में कम दबाव के क्षेत्र से केरल सहित 7 राज्यों में 18 नवंबर तक भारी बारिश का Alert

 

Share this article
click me!