दुबई से 7.3Kg सोना Rectum में छिपाकर लाए थे चार सूडानी यात्री, Hyderabad airport पर खुला भेद

हैदराबाद एयरपोर्ट (Hyderabad Airport) पर दुबई से 7.3 किलोग्राम सोना लेकर आए चार सूडानी यात्रियों को गिरफ्तार किया है। सभी ने सोने को अपने रेक्टम में छिपाया था। बरामद सोने की कीमत 3.6 करोड़ रुपए है। 

हैदराबाद। सीमा शुल्क अधिकारियों (Customs officers) ने हैदराबाद एयरपोर्ट (Hyderabad Airport) पर दुबई से 7.3 किलोग्राम सोना लेकर आए चार सूडानी यात्रियों को गिरफ्तार किया है। सभी ने तस्करी के सोने को अपने रेक्टम में छिपाया था। बरामद किए गए सोने की कीमत 3.6 करोड़ रुपए है। 

गिरफ्तार किए गए यात्रियों में दो पुरुष और दो महिला हैं। सभी एयर इंडिया की दुबई-हैदराबाद फ्लाइट से आए थे। अधिकारियों ने बताया कि चारों यात्रियों को संदेह होने पर हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर कस्टम द्वारा रोका गया। जांच में पता चला कि चारों ने अपने शरीर में सोना छिपा रखा है। इनके पास से बार और पेस्ट के रूप में सोना मिला है। 

Latest Videos

अक्टूबर में बरामद किया गया था 6 किलो सोना
बता दें कि दुबई-हैदराबाद रूट पर कुछ महीने पहले भी सोने की तस्करी के लिए नया और अजीब तरीका देखने को मिला था। अक्टूबर में हैदराबाद एयरपोर्ट पर एक रिचार्जेबल लालटेन में छुपाए गए छह किलोग्राम से अधिक सोने का पेस्ट बरामद किया गया था। इससे पहले हैदराबाद के कस्टम अधिकारियों ने एक सूडानी यात्री के पास से पेस्ट के रूप में 1,200 ग्राम से अधिक सोना जब्त किया था। उसने अपने अंडरगारमेंट्स और हैंड-बैगेज में सोना छिपा रखा था। 

जयपुर में पकड़ा गया था 1.5 किलो सोना
16 नवंबर को दुबई से जयपुर आई एक फ्लाइट से डेढ़ किलो ग्राम सोना पकड़ा गया था। जयपुर एयरपोर्ट (Jaipur Airport) पर कस्टम विभाग के अधिकारियों ने तस्करी कर लाए गए सोने के दो बिस्किट बरामद किए थे। एक बिस्किट एक किलोग्राम तो दूसरी बिस्किट 500 ग्राम की थी। कस्टम विभाग के अधिकारियों ने सोने के साथ पकड़े गए यात्री के साथ-साथ चार एयरपोर्ट कर्मियों को भी हिरासत में लिया था। तस्कर सोने को सीट के नीचे छिपाकर लाए थे। कस्टम अधिकारियों की रैंडम चेकिंग में गोल्ड मिला था। यात्री दुबई में एक कंस्ट्रक्शन कंपनी में मजदूरी करता है।

 

ये भी पढ़ें

Gold And Silver Price Today: इस साल सोना हो चुका है 2200 रुपए सस्‍ता, चांदी में भी गिरावट

बिहार हो जाएगा मालामाल: यहां मिला देश का सबसे बड़ा सोना भंडार, लोग मिट्टी को धोकर निकालते हैं गोल्ड

Construction Company के मजदूर के पास Gold की दो बिस्किट बरामद, वजन जान रह जाएंगे हैरान

Share this article
click me!

Latest Videos

Atal Bihari Vajpayee की 100 वीं जयंती पर 'सदैव अटल' पहुंचे PM Modi, अर्पित की पुष्पांजलि
चुनाव नियमों में बदलाव को कांग्रेस की Supreme Court में चुनौती, क्या है पूरा मामला । National News
Year Ender 2024: Modi की हैट्रिक से केजरीवाल-सोरेन के जेल तक, 12 माह ऐसे रहे खास
'फिर कह रहा रामायण पढ़ाओ' कुमार विश्वास की बात और राजनाथ-योगी ने जमकर लगाए ठहाके #Shorts
Bihar Hajipur में गजब कारनामा! Male Teacher Pregnant, मिल गई Maternity Leave