सार

Gold And Silver Price Today: इस पूरे साल की करें तो सोना (Gold Price) करीब 2200 रुपए सस्‍ता हो चुका है। जबकि चांदी की कीमत (Silver Price) में 6500 रुपए प्रत‍ि किलोग्राम की गिरावट देखने को मिल चुकी है।

Gold And Silver Price Today: 9 दिसंबर 2021 को सोने की कीमत (Gold Price Today) की शुरुआत गिरावट के साथ हुई है। वहीं दूसरी ओर चांदी (Silver Price Today)  में भी दबाव देखने को मिल रहा है। वैसे बात इस पूरे साल की करें तो सोना करीब 2200 रुपए सस्‍ता हो चुका है। जबकि चांदी की कीमत में 6500 रुपए प्रत‍ि किलोग्राम की गिरावट देखने को मिल चुकी है। जानकारों की मानें तो आने वाले दिनों में सोना और चांदी की कीमत (Gold And Silver Price Today) में और गिरावट देखने को मिल सकती है। जानकारों की मानें तो कोरोना वायरस ओमाइक्रॉन वैरिएंट (Coronavirus Omicron Variant) को लेकर कोई चिंता की बात नहीं है। जिसका असर गोल्‍ड की कीमत में देखा जा रहा है। डॉलर इंडेक्‍स भी मजबूत है। जिसकी वजह से गोल्‍ड और सिल्‍वर की कीमतें कम है।

गोल्‍ड की कीमत में गिरावट
मल्‍टी कमोडिटी इंडेक्‍स पर सोने की कीमत में गिरावट देखने को मिल रही है। गिरावट बेहद मामूली है। सुबह 9 बजकर 15 मिनट पर सोने के दाम 25 रुपए प्रत‍ि दस ग्राम की गिरावट के साथ 48030 रुपए प्रत‍ि दस ग्राम के साथ कारोबार कर रहे हैं। जबकि शुरुआत 48035 रुपए के साथ हुई थी और 48008 रुपए के साथ दिन के निचले स्‍तर पर भी आई थी। जबकि बुधवार को गोल्‍ड के दाम 48055 रुपए प्रत‍ि दस ग्राम पर बंद हुए थे।

चांदी की कीमत में भी सुस्‍ती
वहीं दूसरी ओर चांदी की कीमत में भी सुस्‍ती देखने को मिल रही है। मल्‍टी कमोडिटी इंडेक्‍स पर चांदी के दाम 43 रुपए प्रत‍ि दस ग्राम की गिरावट के साथ 61580 रुपए प्रत‍ि किलोग्राम पर कारोबार कर रही है। जबकि गुरुवार को चांदी 61640 रुपए प्रत‍ि किलोग्राम पर ओपन हुई और 61563 रुपए प्रत‍ि किलोग्राम के साथ दिन के निचले लेवल पर भी आई। बुधवार को चांदी की कीमत 61623 रुपए प्रत‍ि किलोग्राम पर बंद हुई थी।

यह भी पढ़ें:- Gold And Silver Price: 48 हजार रुपए के पार पहुंचे सोने के दाम, चांदी हुई सस्‍ती

2021 में सोना और चांदी में बड़ी गिरावट
साल की शुरुआत ममें सोने के उदाम 50 हजार रुपए प्रत‍ि दस ग्राम के एवरेज पर कारोबार कर रहा था, जबकि चांदी की कीमत भी 68 हजार रुपए प्रत‍ि किलोग्राम थी। तब से अब तक सोने की कीमत में 2200 रुपए प्रत‍ि दस ग्राम से ज्‍यादा की गिरावट देखने को मिल चुकी है। जबकि चांदी की कीमत में 6500 रुपए प्रत‍ि किलोग्राम से ज्‍यादा की गिरावट आ चुकी है।

विदेशी बाजारों में सोना और चांदी की कीमत
विदेशी बाजारों में सोने और चांदी के दाम फ्लैट ही दिखाई दे रहे है। न्‍यूयॉर्क के कॉमेक्‍स मार्केट में सोना 1783.80 डॉलर और चांदी 22.41 डॉलर प्रत‍ि ओंस पर कारोबार कर रहा है। वहीं यूरोपीय बाजारों में सोने की कीमत 1573.92 यूरो और चांदी 19.78 यूरो प्रत‍ि ओंस पर है। लंदन के बाजारों में सोना 1350.74 पाउंड और चांदी 16.97 पाउंड प्रति ओंस पर कारोबार कर रहा है।