Cyclone Asani: आंध्र प्रदेश और ओडिशा में भारी से बहुत भारी वर्षा की संभावना, विशाखापत्तनम बंदरगाह बंद

चक्रवाती तूफान असानी (Cyclone Asani) के चलते आंध्र प्रदेश और ओडिशा के तटीय इलाके में भारी से बहुत भारी वर्षा की संभावना है। तूफान के बुधवार सुबह तक तट के करीब पहुंचने की संभावना है। विशाखापत्तनम बंदरगाह को बंद कर दिया गया है। 

Asianet News Hindi | Published : May 10, 2022 12:55 PM IST / Updated: May 10 2022, 06:30 PM IST

नई दिल्ली। बंगाल की खाड़ी में उठे चक्रवाती तूफान असानी (Cyclonic Storm Asani) के मंगलवार को धीरे-धीरे कमजोर होने के संकेत मिले। भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के अनुसार आज रात से उत्तरी तटीय आंध्र प्रदेश और ओडिशा में "भारी से बहुत भारी वर्षा" हो सकती है। तूफान के चलते विशाखापत्तनम बंदरगाह को बंद कर दिया गया है। यहां समुद्री नावों का परिचालन निलंबित कर दिया गया है। आज तूफान के आंध्र प्रदेश के बंदरगाह शहर विशाखापत्तनम पहुंचने की संभावना है। इसके चलते आंध्र प्रदेश और ओडिशा के पूर्वी तट के पास 105 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चल सकती हैं।

विशाखापत्तनम एयरपोर्ट से उड़ानें रद्द 
विशाखापत्तनम अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के निदेशक श्रीनिवास ने कहा कि इंडिगो ने खराब मौसम का हवाला देते हुए 23 उड़ानें रद्द कर दी हैं। वहीं, एयर एशिया की चार उड़ानें भी रद्द हैं। मौसम विभाग ने कहा कि चक्रवाती तूफान के चलते ओडिशा के पूर्वी तट के पास 105 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चल सकती है। आईएमडी ने अपने नवीनतम ट्वीट में कहा कि 10 मई की रात को उत्तरी तटीय एपी (आंध्र प्रदेश) में कुछ स्थानों पर भारी से बहुत भारी वर्षा और तटीय ओडिशा में अलग-अलग स्थानों पर भारी वर्षा हो सकती है।

Latest Videos

यह भी पढ़ें- असम में बोले अमित शाह-हम सुनिश्चित करेंगे कि राज्य के सभी क्षेत्रों से AFSPA हटा दिया जाए

11 मई की सुबह विशाखापत्तनम पहुंच जाएगा असानी
आईएमडी की भविष्यवाणियों के अनुसार गंभीर चक्रवाती तूफान असानी 11 मई की सुबह तक काकीनाडा और विशाखापत्तनम तटों के करीब पहुंच जाएगा और आंध्र प्रदेश तट के साथ आगे बढ़ेगा और एक चक्रवाती तूफान में कमजोर हो जाएगा। असानी पश्चिम मध्य और उससे सटे दक्षिण-पश्चिम बंगाल की खाड़ी में आंध्र प्रदेश में काकीनाडा से लगभग 260 किमी दक्षिण पूर्व, विशाखापत्तनम से 300 किमी दक्षिण, ओडिशा में गोपालपुर से 490 किमी दक्षिण-दक्षिण पश्चिम और ओडिशा में पुरी से 570 किमी दक्षिण-दक्षिण पश्चिम में है। 10 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से चल रहे चक्रवात असानी के आज रात तक उत्तर-पश्चिम की ओर बढ़ने और उत्तरी आंध्र तट और उससे सटे ओडिशा तट तक पहुंचने की संभावना है।

यह भी पढ़ें- पंजाब का हर 7वां व्यक्ति ले रहा ड्रग्स, हर दूसरे दिन मर रहा एक युवा, 60% यूथ महज 28 साल की उम्र के

Share this article
click me!

Latest Videos

Shocking Video: उत्तराखंड में दरका पहाड़ और बंद हो गया हाईवे #Shorts
कौन थी महालक्ष्मीः हेमंत से शादी-अशरफ से दोस्ती, नतीजा- बॉडी के 40 टुकड़े । Bengaluru Mahalakshmi
आखिर क्यों 32 दिन में दोबारा जेलेंस्की से मिले PM Modi, सामने आया बड़ा प्लान
कौन है संजय शिदें? बदलापुर कांड के आरोपी को दी मौत, दाऊद के भाई को किया था अरेस्ट । Badlapur
कंगना ने फिर लिया किसानों से पंगा, हिमाचल से दिल्ली तक बवाल । Kangana Ranaut