दिल्ली एयरपोर्ट की टेक्निकल गड़बड़ी खत्म, AAI ने दी बड़ी अपडेट

Published : Nov 07, 2025, 09:35 PM IST
Delhi Airport

सार

Delhi Airport Updates: दिल्ली एयरपोर्ट पर आई तकनीकी गड़बड़ी अब ठीक कर ली गई है। AMSS सिस्टम फॉल्ट के कारण 800 से अधिक उड़ानें प्रभावित हुईं। AAI ने सिस्टम बहाल कर दिया है, लेकिन बैकलॉग खत्म होने तक देरी जारी रह सकती है। 

IGI Airport Technical Problem Update: दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट (IGIA) में शुक्रवार को एयर ट्रैफिक कंट्रोल (ATC) सिस्टम में आई तकनीकी खराबी अब ठीक कर ली गई है। एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया (AAI) ने बताया है कि AMSS (Automatic Message Switching System) की समस्या को ठीक कर दिया गया है। AAI ने कहा कि सिस्टम अब पूरी तरह से काम कर रहा है और मैनुअल प्रक्रिया से सभी उड़ानों की सुरक्षा सुनिश्चित की गई। हालांकि, बैकलॉग खत्म होने तक कुछ उड़ानों में हल्की देरी जारी रह सकती है।

दिल्ली एयरपोर्ट पर क्या गड़बड़ी हुई?

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, एयरपोर्ट पर समस्या AMSS सिस्टम में आई थी, जो एयर ट्रैफिक कंट्रोलर्स को ATS (Auto Track System) के माध्यम से फ्लाइट प्लान बनाने में मदद करता है। सिस्टम के बंद होने से एयर ट्रैफिक कंट्रोलर्स को मैनुअली फ्लाइट प्लान तैयार करना पड़ा, जिससे ऑपरेशन स्लो हो गया और हवाई क्षेत्र में भीड़ बढ़ गई। एविएशन एक्सपर्ट कैप्टन शरत पाणिकर ने बताया कि मैनुअल प्रॉसेस लंबा समय लेता है, इसलिए देरी स्वाभाविक है। उन्होंने कहा कि ATIS (Automatic Terminal Information System) भी प्रभावित हुआ, जो मौसम और उड़ान डेटा को जमा करता है। उन्होंने कहा, 'फ्लाइट हवा में होने पर ज्यादा असर नहीं पड़ता, लेकिन टेकऑफ में समय ज्यादा लग जाता है।'

यात्रियों की परेशानी

इस तकनीकी गड़बड़ी के कारण 800 से ज्यादा उड़ानें प्रभावित हुईं और बड़ी संख्या में पैसेंजर्स टर्मिनल्स पर फंसे रहे। इससे लंबी-लंबी लाइंस देखने को मिली। बार-बार रि-शेड्यूलिंग की वजह से फ्लाइट के लिए घंटों इंतजार करना पड़ा। कुछ यात्रियों ने सोशल मीडिया पर भी अपनी शिकायत दर्ज कराई।

सिस्टम की बहाली और आगे का अपडेट

AAI के सीनियर अधिकारी ने बताया कि ATC संचालन अब स्थिर है, लेकिन सामान्य से धीमा है। बैकलॉग को क्लियर करने में कुछ घंटे लग सकते हैं। इस देरी का असर लखनऊ, जयपुर, चंडीगढ़ और अमृतसर एयरपोर्ट्स तक भी पड़ा है।

इसे भी पढ़ें- दिल्ली एयरपोर्ट पर हड़कंप! 300 फ्लाइट्स लेट — जानिए क्या हुआ ATC सिस्टम में?

इसे भी पढ़ें- दिल्ली एयरपोर्ट पर 100 से ज़्यादा फ्लाइट लेट, इंडिगो ने एडवाइजरी जारी की-कारण? प्रदूषण नहीं

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

5 दिसंबर की 8 तस्वीरों में देखें देश भर की राजनीति, मोदी-पुतिन मुलाकात से लेकर रेल रोको हंगामे तक
जंगली भैंसा से एयरपोर्ट ड्रामा तक- एक ही गैलरी में देखें 5 दिसंबर की सबसे वायरल तस्वीरें