
MEA Statement Pakistan Nuclear: भारत के विदेश मंत्रालय (MEA) ने शुक्रवार को अमेरिकी पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के उस बयान पर कड़ा रिएक्शन दिया, जिसमें उन्होंने कहा था कि पाकिस्तान गुप्त तरीके से परमाणु परीक्षण (Nuclear Tests) कर रहा है। MEA के प्रवक्ता रंधीर जायसवाल ने कहा कि 'गुप्त और गैर-कानूनी न्यूक्लियर गतिविधियां पाकिस्तान के इतिहास का हिस्सा हैं।' उन्होंने साफ कहा कि भारत लंबे समय से दुनिया को यह बताते आया है कि पाकिस्तान का परमाणु कार्यक्रम स्मगलिंग, सीक्रेट नेटवर्क और अवैध सहयोगों पर टिका है।
अमेरिकी न्यूज़ शो CBS '60 Minutes' के इंटरव्यू में ट्रंप ने दावा किया, 'रूस टेस्ट कर रहा है, चीन टेस्ट कर रहा है, पाकिस्तान भी टेस्ट कर रहा है।' यानी उनका आरोप यह है कि पाकिस्तान चुपके-चुपके न्यूक्लियर टेस्ट कर रहा है। हालांकि उन्होंने कोई सबूत नहीं दिया। इस बयान के बाद सोशल मीडिया पर चर्चा तेज हो गई और सवाल उठने लगे कि क्या पाकिस्तान ने हाल ही में गुप्त परमाणु परीक्षण किया है?
ट्रंप के बयान के बाद कई लोग उन भूकंपों को लिंक करने लगे जो अप्रैल-मई 2025 में अफगानिस्तान-पाकिस्तान इलाके में आए थे। इनकी तीव्रता 4.0 से 4.7 थी, जो 1998 के पाकिस्तान के चागाई न्यूक्लियर टेस्ट के झटकों से मिलती-जुलती बताई गई। लेकिन पाकिस्तान ने आधिकारिक रूप से इनकार कर दिया। एक पाकिस्तानी सुरक्षा अधिकारी ने कहा, 'न्यूक्लियर टेस्ट दोबारा शुरू करने वाला पहला देश पाकिस्तान नहीं होगा।'
SIPRI (Stockholm International Peace Research Institute) की जनवरी 2025 की रिपोर्ट के अनुसार, दुनिया के 9 देशों के पास कुल 12,241 न्यूक्लियर हथियार हैं। इनमें अमेरिका (5,177), रूस (5,459), चीन (600), फ्रांस (290), यूके (225), भारत (180), पाकिस्तान (170), इजराइल (90) और उत्तर कोरिया (50) शामिल हैं।
इसे भी पढ़ें- अमेरिका-रूस से भारत-चीन-पाकिस्तान तक, किसके पास कितने परमाणु हथियार?
इसे भी पढ़ें- Trump का चौंकाने वाला दावा | Pakistan कर रहा है ‘अंडरग्राउंड न्यूक्लियर टेस्ट’?
National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.