दिल्ली एयरपोर्ट पर हड़कंप! 300 फ्लाइट्स लेट — जानिए क्या हुआ ATC सिस्टम में?

Share this Video

दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर एक बड़ा तकनीकी गड़बड़ी संकट!ATC सॉफ्टवेयर में अचानक आई खराबी के बाद 300 से ज्यादा उड़ानें लेट हो गई हैं।ऑटोमैटिक मैसेज स्विचिंग सिस्टम (AMSS) फेल होने से एयर ट्रैफिक कंट्रोलर्स को फ्लाइट प्लान्स मैन्युअली तैयार करने पड़ रहे हैं।इस वजह से एयरपोर्ट पर फ्लाइट्स की आवाजाही धीमी हो गई है और पार्किंग स्पेस की भारी कमी हो गई है।जानिए इस ग्लिच की पूरी वजह और अब तक क्या अपडेट है इस वीडियो में।

Related Video