लॉकडाउन के बाद हवाई यात्रा की तैयारी, दिल्ली एयरपोर्ट पर यहां से शुरू होंगी उड़ानें, ऐसे कर सकेंगे यात्रा

दिल्ली एयरपोर्ट पर लॉकडाउन खुलने के बाद टर्मिनल 3 से यात्रियों के लिए कमर्शियल उड़ानें शुरू की जाएंगी। दिल्ली एयरपोर्ट के एक अधिकारी ने न्यूज एजेंसी को बताया कि भीड़ से बचने के लिए विमान कंपनियों के लिए एंट्री गेट, सेल्फ चेक-इन मशीन और चेक-इन बे अलॉट कर दी जाएंगी। 

नई दिल्ली. कोरोना के खिलाफ जारी जंग के बीच लॉकडाउन को 17 मई तक के लिए बढ़ा दिया गया है। जिससे देश में सभी हवाई सेवाएं बंद हैं। इन सब के बीच खबर सामने आई है कि दिल्ली एयरपोर्ट पर लॉकडाउन खुलने के बाद टर्मिनल 3 से यात्रियों के लिए कमर्शियल उड़ानें शुरू की जाएंगी। दिल्ली एयरपोर्ट के एक अधिकारी ने न्यूज एजेंसी को बताया कि भीड़ से बचने के लिए विमान कंपनियों के लिए एंट्री गेट, सेल्फ चेक-इन मशीन और चेक-इन बे अलॉट कर दी जाएंगी यानी हर एयरलाइन के यात्री का एंट्री का गेट और चेक-इन बे अलग होंगी।

बैगेज को डिसइन्फेक्ट करने के लिए अल्ट्रावॉयलेट टनल का होगा प्रयोग

Latest Videos

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, अधिकारी ने बताया कि किसी एक जगह पर भीड़ ना इकट्ठा हो इसके लिए एयरपोर्ट अथॉरिटी ने एक योजना बनाई है। इसके तहत एयरपोर्ट पर खाने-पीने की सभी शॉप्स को खुला रखा जाएगा। एयरपोर्ट पर आने वाले बैगेज को डिसइन्फेक्ट करने के लिए अल्ट्रावॉयलेट डिसइन्फेक्शन टनल का इस्तेमाल किया जाएगा।

एयरलाइंस के लिए अलग-अलग अलॉट होंगे गेट, वहीं होगा चेक-इन

एयरपोर्ट अथॉरिटी ने जो प्लान बनाया है, उसके मुताबिक इंडिगो और विस्तारा से उड़ान भरने वाले केवल गेट नंबर एक और दो से एंट्री कर सकेंगे। इन दोनों एयरलाइंस के यात्री ए, बी और सी कतार में चेक-इन कर सकेंगे। यहां पर एयरलाइंस का स्टाफ ही यात्रियों को चेकइन में मदद करेगा। एयर एशिया और एयर इंडिया के यात्री गेट नंबर 3 और 4 का इस्तेमाल करेंगे। इन यात्रियों को चेक-इन के लिए डी, ई और एफ कतार दी जाएगी।

फिलहाल 17 मई तक बंद हैं सभी उड़ानें 

कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए केंद्र सरकार ने इंटर-स्टेट और इंटरनेशनल सभी प्रकार की हवाई सेवाओं पर रोक लगा रखी है। इस दौरान केवल आपतकालीन सेवाओं को ही इजाजत दी गई है। सरकार ने 25 मार्च से देश में लॉकडाउन लागू किया है। जिससे तीसरी बार बढ़ाते हुए 17 मई तक कर दिया गया है। यानी 17 मई तक देश में हवाई यात्रा पर रोक जारी रहेगी। 

देश में कोरोना का हाल 

देश में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 42 हजार 505 हो गई है। पिछले 24 घंटे में रिकॉर्ड 2676 नए केस सामने आए हैं और 68 लोगों की मौत हुई है। जिसके बाद देश में मरने वालों की संख्या 1391 हो गई है। रविवार को महाराष्ट्र में 678, दिल्ली में 427, गुजरात में 374, पंजाब में 330, उत्तरप्रदेश में 158, राजस्थान में 114, मध्यप्रदेश में 49 समेत 2676 रिपोर्ट पॉजिटिव आईं है। नए मरीजों की संख्या लगातार तीसरे दिन सबसे ज्यादा है।

Share this article
click me!

Latest Videos

Akhilesh Yadav: 'अब हिले हुए दिखाई दे रहे हैं हमारे डरे हुए मुख्यमंत्री' #Shorts
Rahul Gandhi Speech: राहुल गांधी ने Biden से क्यों की PM Modi की तुलना, कहा- हो गया ये प्रॉब्लम
Nagpur Poha Shop पर पहुंचे Rahul Gandhi, फिर खुद भी किया ट्राई | Maharashtra Election 2024
नाइजीरिया, ब्राजील, गुयाना की 5 दिन की यात्रा पर निकले PM मोदी
देश संविधान से चलना चाहिए और PM मोदी कहते हैं कि संविधान एक खोखली किताब है: राहुल गांधी