दिल्ली शराब घोटाला: ED के सामने पेश नहीं हुए केजरीवाल, बीजेपी ने कहा-'जेल में भी कर सकते हैं विपश्यना'

दिल्ली शराब घोटाला मामले में ईडी के सामने अरविंद केजरीवाल पेश नहीं हुए। उन्होंने समन को अवैध बताया है। वह विपश्यना के लिए चले गए हैं। इसपर भाजपा प्रवक्ता संबित पात्रा ने कहा है कि केजरीवाल जेल में भी विपश्यना कर सकते हैं।

नई दिल्ली। दिल्ली शराब घोटाला (Delhi Liquor Scam) मामले में ईडी (Enforcement Directorate) द्वारा समन दिए जाने के बाद भी मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पूछताछ के लिए पेश नहीं हुए। वह विपश्यना के लिए चले गए हैं। इसपर भाजपा ने कहा है कि केजरीवाल 'जेल में भी विपश्यना कर सकते हैं'।

दिल्ली से सीएम अरविंद केजरीवाल ने गुरुवार को ईडी के समन को "अवैध" और "राजनीति से प्रेरित" बताया। उन्होंने कहा कि उनके पास छिपाने के लिए कुछ भी नहीं है। केजरीवाल ने पत्र लिखकर कहा, "मैं हर कानूनी समन स्वीकार करने के लिए तैयार हूं। ईडी का यह समन भी पिछले समन की तरह अवैध और राजनीति से प्रेरित है। समन वापस लिया जाना चाहिए। मैंने अपना जीवन ईमानदारी और पारदर्शिता के साथ बिताया है। मेरे पास छिपाने के लिए कुछ भी नहीं है।"

Latest Videos

संबित पात्रा ने कहा-अरविंद और अकाउंटेबिलिटी साथ नहीं चल सकते

अरविंद केजरीवाल के पत्र पर भाजपा प्रवक्ता संबित पात्रा ने निशाना साधा है। उन्होंने कहा, "अरविंद केजरीवाल शराब घोटाले के किंगपिंग हैं। वो विपश्यना के लिए जा रहे हैं इसलिए ईडी की इतनी हिम्मत कि पूछताछ के लिए बुला ले। अरविंद और अकाउंटेबिलिटी एक साथ नहीं चल सकते।"

उन्होंने कहा, "अरविंद केजरीवाल विपश्यना के पीछे छिपने की कोशिश कर रहे हैं। कुशासन और विपश्यना एक साथ नहीं चल सकते। यही आपने कुशासन किया है तो बाद में जेल आसन होगा ही होगा। जेल आसन के बारे में अरविंद केजरीवाल के दो मंत्री सौरभ भारद्वाज और आतिशी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा है कि हमें पता है कि अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी होगी।"

भाजपा प्रवक्ता ने कहा, "अरविंद केजरीवाल कुशासन करके विपश्यना करने जा रहे हैं। चिंता मत करीए केजरीवाल जी जेल में ये सारे आसन की व्यवस्था है। विपश्यना जेल में भी कराया जाता है। भ्रष्ट मानसिकता दूर हो, क्रिमिनल माइंडसेट समाप्त हो इसके लिए जेल में विपश्यना कराने का प्रबंध है। चूंकि आप कॉन्फिडेंट हैं कि जेल जाएंगे तो आप जेल में भी विपश्यना कर सकते हैं।"

यह भी पढ़ें- सामूहिक निलंबन के खिलाफ विपक्ष ने निकाला मार्च, खड़गे बोले- "मोदी सरकार ये नहीं चाहती सदन चले"

ईडी ने पूछताछ के लिए 21 दिसंबर को बुलाया था

गौरतलब है कि उत्पाद शुल्क नीति से संबंधित मनी लॉन्ड्रिंग मामले में ईडी अरविंद केजरीवाल से पूछताछ करना चाहती है। ईडी ने समन भेजकर केजरीवाल को पूछताछ के लिए 21 दिसंबर को पेश होने के लिए कहा था। यह ईडी का दूसरा समन था। इससे पहले ईडी ने समन भेजकर केजरीवाल को 2 नवंबर को बुलाया था, लेकिन केजरीवाल पेश नहीं हुए थे।

यह भी पढ़ें- उन्नति की उड़ान भरने जा रहा हमारा देश, आज 10 साल पहले से बहुत अलग है भारत के लोगों की आकांक्षाएं: नरेंद्र मोदी

Share this article
click me!

Latest Videos

Christmas Tradition: लाल कपड़े ही क्यों पहनते हैं सांता क्लॉज? । Santa Claus । 25 December
पहले गई सीरिया की सत्ता, अब पत्नी छोड़ रही Bashar Al Assad का साथ, जानें क्यों है नाराज । Syria News
अब एयरपोर्ट पर लें सस्ती चाय और कॉफी का मजा, राघव चड्ढा ने संसद में उठाया था मुद्दा
राजस्थान में बोरवेल में गिरी 3 साल की मासूम, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी । Kotputli Borewell News । Chetna
समंदर किनारे खड़ी थी एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा, पति जहीर का कारनामा हो गया वायरल #Shorts