16 फरवरी को होगा दिल्ली मेयर का चुनाव, AAP और BJP के बीच टकराव के चलते 3 बैठकें रहीं हैं बेनतीजा

दिल्ली के मेयर और डिप्टी मेयर के चुनाव के लिए 16 फरवरी को एमसीडी सदन की बैठक होगी। इससे पहले हुई तीन बैठकें बेनतीजा रहीं हैं। दिल्ली एमसीडी के लिए 4 दिसंबर को मतदान हुआ था और 7 दिसंबर को नतीजे आए थे।

नई दिल्ली। दिल्ली नगर निगम के लिए हुए चुनाव के दो महीने से अधिक बीतने के बाद भी अब तक दिल्ली के मेयर और डिप्टी मेयर का चुनाव नहीं हुआ है। चुनाव में जीत दर्ज करने वाली आप (आम आदमी पार्टी) और भाजपा के बीच चल रहे टकराव के चलते तीन बार दिल्ली एमसीडी सदन की बैठक हुई, लेकिन बेनतीजा रही।

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के प्रस्ताव पर मंजूरी देते हुए उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने 16 फरवरी को मेयर चुनाव कराने की अनुमति दी है। 16 फरवरी को दिल्ली एमसीडी हाउस की बैठक होगी।

Latest Videos

गौरतलब है कि उपराज्यपाल द्वारा मनोनीत सदस्यों को चुने गए पार्षदों से पहले शपथ दिलाए जाने के मामले को लेकर आप और बीजेपी आमने-सामने है। आप का कहना है कि बीजेपी उपराज्यपाल द्वारा मनोनीत सदस्यों से मेयर चुनाव में मतदान कराने वाली है। इस मुद्दे को लेकर आप के पार्षदों द्वारा हंगामा किया गया था।

7 दिसंबर को आया था रिजल्ट

गौरतलब है कि दिल्ली नगर निगम चुनाव के लिए 4 दिसंबर 2022 को मतदान हुआ था और 7 दिसंबर 2022 को रिजल्ट आए थे। 250 सीटों पर हुए चुनाव में आप ने 134 सीटें जीती हैं। वहीं, भाजपा को सिर्फ 104 सीटें मिली हैं। आप ने शैली ओबेरॉय को मेयर पद के लिए उम्मीदवार बनाया है। वहीं, बीजेपी की ओर से रेखा गुप्ता मेयर पद की प्रत्याशी हैं।

यह भी पढ़ें- राष्ट्रपति ने बदले 12 राज्यों के राज्यपाल, भगत सिंह कोश्यारी ने दिया इस्तीफा, रमेश बैस बने महाराष्ट्र के गवर्नर

अब तक तीन बार हुई बैठक

मेयर, डिप्टी मेयर और निकाय की स्थायी समिति के सदस्यों के चुनाव किए सदन की पहली बैठक 6 जनवरी को हुई थी। भाजपा और आप के सदस्यों के बीच तीखी नोक-झोंक, धक्का मुक्की और हंगामे के चलते बैठक स्थगित कर दिया गया था। 24 जनवरी को दूसरी बैठक हुई थी। इस दिन शपथ ग्रहण समारोह के बाद बैठक स्थगित कर दिया गया था। 6 फरवरी को सदन की तीसरी बैठक हुई थी, लेकिन उसे भी स्थगित कर दिया गया था।

यह भी पढ़ें- बेंगलुरु में लगा हवाई योद्धाओं का मेला, राफेल से लेकर सुखोई तक दिखा रहे दम, देखें 20 खास तस्वीरें

Share this article
click me!

Latest Videos

महज चंद घंटे में Gautam Adani की संपत्ति से 1 लाख Cr रुपए हुए स्वाहा, लगा एक और झटका
Maharashtra Jharkhand Exit Poll से क्यों बढ़ेगी नीतीश और मोदी के हनुमान की बेचैनी, नहीं डोलेगा मन!
SC on Delhi Pollution: बेहाल दिल्ली, कोर्ट ने लगाई पुलिस और सरकार को फटकार, दिए निर्देश
शर्मनाक! सामने बैठी रही महिला फरियादी, मसाज करवाते रहे इंस्पेक्टर साहब #Shorts
Maharashtra Election: CM पद के लिए कई दावेदार, कौन बनेगा महामुकाबले के बाद 'मुख्य' किरदार