दिल्ली के मेयर और डिप्टी मेयर के चुनाव के लिए 16 फरवरी को एमसीडी सदन की बैठक होगी। इससे पहले हुई तीन बैठकें बेनतीजा रहीं हैं। दिल्ली एमसीडी के लिए 4 दिसंबर को मतदान हुआ था और 7 दिसंबर को नतीजे आए थे।
नई दिल्ली। दिल्ली नगर निगम के लिए हुए चुनाव के दो महीने से अधिक बीतने के बाद भी अब तक दिल्ली के मेयर और डिप्टी मेयर का चुनाव नहीं हुआ है। चुनाव में जीत दर्ज करने वाली आप (आम आदमी पार्टी) और भाजपा के बीच चल रहे टकराव के चलते तीन बार दिल्ली एमसीडी सदन की बैठक हुई, लेकिन बेनतीजा रही।
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के प्रस्ताव पर मंजूरी देते हुए उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने 16 फरवरी को मेयर चुनाव कराने की अनुमति दी है। 16 फरवरी को दिल्ली एमसीडी हाउस की बैठक होगी।
गौरतलब है कि उपराज्यपाल द्वारा मनोनीत सदस्यों को चुने गए पार्षदों से पहले शपथ दिलाए जाने के मामले को लेकर आप और बीजेपी आमने-सामने है। आप का कहना है कि बीजेपी उपराज्यपाल द्वारा मनोनीत सदस्यों से मेयर चुनाव में मतदान कराने वाली है। इस मुद्दे को लेकर आप के पार्षदों द्वारा हंगामा किया गया था।
7 दिसंबर को आया था रिजल्ट
गौरतलब है कि दिल्ली नगर निगम चुनाव के लिए 4 दिसंबर 2022 को मतदान हुआ था और 7 दिसंबर 2022 को रिजल्ट आए थे। 250 सीटों पर हुए चुनाव में आप ने 134 सीटें जीती हैं। वहीं, भाजपा को सिर्फ 104 सीटें मिली हैं। आप ने शैली ओबेरॉय को मेयर पद के लिए उम्मीदवार बनाया है। वहीं, बीजेपी की ओर से रेखा गुप्ता मेयर पद की प्रत्याशी हैं।
यह भी पढ़ें- राष्ट्रपति ने बदले 12 राज्यों के राज्यपाल, भगत सिंह कोश्यारी ने दिया इस्तीफा, रमेश बैस बने महाराष्ट्र के गवर्नर
अब तक तीन बार हुई बैठक
मेयर, डिप्टी मेयर और निकाय की स्थायी समिति के सदस्यों के चुनाव किए सदन की पहली बैठक 6 जनवरी को हुई थी। भाजपा और आप के सदस्यों के बीच तीखी नोक-झोंक, धक्का मुक्की और हंगामे के चलते बैठक स्थगित कर दिया गया था। 24 जनवरी को दूसरी बैठक हुई थी। इस दिन शपथ ग्रहण समारोह के बाद बैठक स्थगित कर दिया गया था। 6 फरवरी को सदन की तीसरी बैठक हुई थी, लेकिन उसे भी स्थगित कर दिया गया था।
यह भी पढ़ें- बेंगलुरु में लगा हवाई योद्धाओं का मेला, राफेल से लेकर सुखोई तक दिखा रहे दम, देखें 20 खास तस्वीरें