पीएम मोदी की उत्तर से पूर्वोत्तर तक यात्रा: चार दिनों में 10800 किलोमीटर की यात्रा, 10 जनसभाएं और करोड़ों की विकास परियोजनाओं की सौगात

चार दिनों के व्यस्त कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दस सार्वजनिक कार्यक्रमों को संबोधित करेंगे। वह अगरतला से मुंबई और लखनऊ से बेंगलुरु तक की यात्रा कर देश के सभी कोनों को चार दिनों में ही कर लेंगे।

PM Modi hectic schedule: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने चार दिनों में देश के उत्तर से लेकर पूर्वोत्तर तक को कवर कर रहे है। चार दिनों में प्रधानमंत्री 10 हजार 800 किलोमीटर की दूरी को तय करने वाले हैं साथ ही दस जनसभाओं को भी संबोधित करेंगे। पीएम मोदी ने अपने व्यस्ततम शेड्यूल में दो वंदे भारत ट्रेनों को शुरू कराने के साथ साथ करोड़ों रुपये की परियोजनाओं की भी सौगात दी।

यूपी से लेकर पूर्वोत्तर तक की पीएम कर रहे यात्रा

Latest Videos

चार दिनों के व्यस्त कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दस सार्वजनिक कार्यक्रमों को संबोधित करेंगे। वह अगरतला से मुंबई और लखनऊ से बेंगलुरु तक की यात्रा कर देश के सभी कोनों को चार दिनों में ही कर लेंगे।

पहले दिन यूपी में ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट का किया उद्घाटन...

10 फरवरी को पीएम मोदी ने दिल्ली से लखनऊ की यात्रा की। यहां पहुंचकर उन्होंने उत्तर प्रदेश ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट 2023 का उद्घाटन किया। इसके बाद वे मुंबई गए। मुंबई में दो वंदे भारत ट्रेनों को हरी झंड़ी दिखाई। एक ट्रेन मुंबई से सोलापुर तो दूसरी ट्रेन मुंबई से शिरड़ी तक के लिए चलाई जा रही है। इसके अलावा उन्होंने मुंबई में समर्पित सड़क परियोजनाओं को हरी झंडी दिखाई। इसके बाद उन्होंने शहर में अलजमी-तुस-सैफियाह के नए परिसर का उद्घाटन किया। फिर पीएम मोदी दिल्ली वापस लौट गए। उन्होंने दिन के दौरान कुल 2700 किलोमीटर से अधिक की दूरी तय की।

दूसरे दिन पूर्वोत्तर पहुंचे पीएम मोदी...

11 फरवरी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने त्रिपुरा की यात्रा की है। त्रिपुरा पहुंचने के बाद उन्होंने अंबासा और राधाकिशोरपुर में दो जनसभाओं को संबोधित किया। इसके बाद वह दिल्ली वापस लौट गए। इस यात्रा के दौरान उन्होंने 3000 किमी से अधिक की दूरी तय की है।

अगले दो दिनों तक पीएम मोदी का यह है शेड्यूल…

12 फरवरी को पीएम दिल्ली के इंदिरा गांधी इंडोर स्टेडियम में महर्षि दयानंद सरस्वती की 200वीं जयंती के उपलक्ष्य में साल भर चलने वाले समारोह का उद्घाटन करेंगे। इसके बाद वह विभिन्न राजमार्ग परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करने के लिए राजस्थान के दौसा जाएंगे। दौसा में दो जनसभाओं को संबोधित करने के बाद वह सीधे बेंगलुरु के लिए रवाना होंगे। पीएम मोदी बेंगलुरू देर रात में पहुंचेंगे। इस दौरान वह कुल 1750 किलोमीटर की दूरी तय करेंगे। अगली सुबह 13 फरवरी को पीएम बेंगलुरू में एयरो इंडिया 2023 का उद्घाटन करेंगे। वहां से वह फिर त्रिपुरा जाएंगे। त्रिपुरा में पहुंचने के बाद वह दोपहर में अगरतला में एक जनसभा को संबोधित करेंगे। इसके बाद वह 3350 किलोमीटर से अधिक की कुल दूरी तय कर वापस दिल्ली की यात्रा करेंगे। पीएम मोदी ने 90 घंटे से भी कम समय के भीतर दस जनसभाओं को संबोधित करने और नागरिकों के लाभ के लिए कई विकास परियोजनाओं की सौगात के लिए 10,800 किलोमीटर से अधिक की यात्रा करेंगे।

यह भी पढ़ें:

राधाकिशोरपुर में रोड शो के बाद रैली में पीएम मोदी का कांग्रेस और माकपा पर कटाक्ष- केरल में लड़ते हैं 'कुश्ती' और पूर्वोत्तर में ‘दोस्ती’

कांग्रेस का राष्ट्रीय अधिवेशन रायपुर में, 85वें अधिवेशन के लिए दो समितियों को किया गया गठन

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

LIVE 🔴: बाबा साहेब का अपमान नहीं होगा सहन , गृहमंत्री अमित शाह के खिलाफ बर्खास्तगी की उठी मांग'
LIVE 🔴: कैथोलिक बिशप्स कॉन्फ्रेंस ऑफ इंडिया द्वारा आयोजित क्रिसमस समारोह में पीएम मोदी का भाषण
LIVE🔴: केसी वेणुगोपाल, जयराम रमेश और पवन खेड़ा द्वारा प्रेस वार्ता
LIVE 🔴: रविशंकर प्रसाद ने भाजपा मुख्यालय में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित किया | Baba Saheb |
बांग्लादेश की अपील से कैसे बच सकती हैं शेख हसीना? ये है आसान रास्ता । Sheikh Hasina