खुद मनीष सिसोदिया के विभाग ने खोली सत्येंद्र जैन की पोल: बच्चों की जान से खिलवाड़, घटिया सामान से बने स्कूल

दिल्ली के वर्ल्ड क्लास स्कूल बिल्डिंग निर्माण की पोल सरकार के ही लेटर ने खोल दिए हैं। स्कूलों के निर्माण को लेकर मिली शिकायतों पर राज्य के शिक्षा विभाग ने पीडब्ल्यूडी को लेटर लिखकर रिपोर्ट मांगी है। आरोप है कि बिल्डिंग निर्माण में भारी भ्रष्टाचार किया गया है जिससे बिल्डिंग की क्वालिटी बेहद घटिया है।

नई दिल्ली। दिल्ली (Delhi) में आम आदमी पार्टी सरकार (AAP Government) में शिक्षा व्यवस्था में जबर्दस्त परिवर्तन की बात कही जा रही है। सरकारी स्कूलों में वर्ल्ड क्लास शिक्षा और प्राइवेट स्कूलों को मात देने वाले कैंपस की हर ओर चर्चा है। लेकिन दिल्ली में स्कूल बिल्डिंग्स के कंस्ट्रक्शन में भ्रष्टाचार ने व्यवस्था की पोल खोल दी है। पीडब्ल्यूडी (PWD) के इस भ्रष्टाचार से बच्चों की सुरक्षा को लेकर भी लोग डरे हुए हैं। शिकायतों का अंबार लगने के बाद डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया (Manish Sisodia) के नेतृत्व वाले शिक्षा विभाग ने पीडब्ल्यूडी को नोटिस भेजकर जवाब मांगा है। 

दिल्ली के 15 स्कूलों में भ्रष्टाचार उजागर

Latest Videos

अधिकारियों के मुताबिक, दिल्ली सरकार के करीब 15 स्कूलों में पीडब्ल्यूडी के खिलाफ शिकायतें मिली है। दिल्ली सरकार के शिक्षा निदेशालय (DOE) की लैंड एंड एस्टेटे डिविजन ने लोक निर्माण विभाग (PWD) से कई स्कूलों में अधूरे काम, घटिया सामग्री के उपयोग और निर्माण में कमियों के बारे में शिकायतें मिलने के बाद रिपोर्ट मांगा है। रिपोर्ट के अनुसार पीडब्ल्यूडी जिन स्कूल भवनों का निर्माण करा रहा है उसमें व्यापक स्तर पर भ्रष्टाचार किया गया है। अधिकतर काम पूरे तक नहीं किए गए हैं। भ्रष्टाचार की वजह से 40 प्रतिशत क्लास बिल्डिंग निर्माण का काम अधूरा है और बेहद धीमी गति से कराया जा रहा है। वॉशरूम और क्लासेस अधूरे पड़े ही हैं, लाइट फिटिंग्स, पानी, सीवेज लाइन, रैंप व सीढ़ियों के कंस्ट्रक्शन में काफी घटिया सामग्रियों का इस्तेमाल किया गया है। शिकायत के अनुसार तमाम स्कूल के भवनों के छत में रिसाव हो रहा है। बिजली फिटिंग में घटिया सामान का इस्तेमाल किया गया है। आग से सुरक्षा को लेकर सुरक्षा उपकरणों का इस्तेमाल घटिया क्वालिटी का किया गया है।

 

क्या कहा शिक्षा विभाग ने?

पीडब्ल्यूडी को लिखे लेटर में शिक्षा विभाग ने कहा कि शिक्षा सरकार के लिए प्राथमिकता वाला क्षेत्र है और सरकार बेहतर गुणवत्ता वाली शिक्षा के लिए बुनियादी ढांचे, शिक्षाविदों, स्वच्छ और अनुकूल माहौल के मामले में शिक्षा प्रणाली में गुणात्मक परिवर्तन लाना चाहती है। पीडब्ल्यूडी के निर्माण में काम पूरा न होने, घटिया सामग्री के इस्तेमाल और कई अन्य कमियों को लेकर विभिन्न स्कूलों से कई शिकायतें मिली हैं। 

पीडब्ल्यूडी के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि हम पीडब्ल्यूडी के निर्माण की गुणवत्ता और काम को लेकर स्कूलों द्वारा उठाई गई शिकायतों पर गौर कर रहे हैं। हम संबंधित ठेकेदारों और संबंधित अधिकारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करेंगे और जल्द ही जमीनी स्तर पर समस्याओं का समाधान किया जाएगा।

इन स्कूलों में भ्रष्टाचार उजागर

यह भी पढ़ें: 

नेशनल हेराल्ड केस: ED को मिले हवाला लेनदेन से जुड़े सबूत! बढ़ेंगी सोनिया-राहुल गांधी की मुश्किलें

असम में गरजा योगी का बुलडोजरः हिमंत बिस्वा सरकार ने मोरेगांव में मदरसा को किया जमींदोज

संजय राउत की मुश्किलें और बढ़ी: ED जांच में महिला की एंट्री, रेप व हत्या की धमकी का केस

संजय राउत की कहानी: कभी थे मुंबई के सबसे चर्चित क्राइम रिपोर्टर जो अंडरवर्ल्ड की सटीक खबर रखता था

Share this article
click me!

Latest Videos

SC on Delhi Pollution: बेहाल दिल्ली, कोर्ट ने लगाई पुलिस और सरकार को फटकार, दिए निर्देश
Maharashtra Election: CM पद के लिए कई दावेदार, कौन बनेगा महामुकाबले के बाद 'मुख्य' किरदार
कानूनी प्रक्रिया: अमेरिकी न्याय विभाग से गिरफ्तारी का वारंट, अब अडानी केस में आगे क्या होगा?
Maharashtra Jharkhand Exit Poll से क्यों बढ़ेगी नीतीश और मोदी के हनुमान की बेचैनी, नहीं डोलेगा मन!
महज चंद घंटे में Gautam Adani की संपत्ति से 1 लाख Cr रुपए हुए स्वाहा, लगा एक और झटका