दिल्ली: नहीं देनी होगी बच्चों की 3 महीने की स्कूल फीस, केजरीवाल सरकार का बड़ा ऐलान

 कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए 3 मई तक लॉकडाउन है। सभी स्कूल और कॉलेज भी बंद हैं। ऐसे में दिल्ली की केजरीवाल सरकार ने जनता को बड़ी राहत देने का ऐलान किया है। डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने आदेश दिया है कि कोई भी स्कूल 3 महीने की फीस नहीं मांगेगा। 

Asianet News Hindi | Published : Apr 17, 2020 7:55 AM IST

नई दिल्ली. कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए 3 मई तक लॉकडाउन है। सभी स्कूल और कॉलेज भी बंद हैं। ऐसे में दिल्ली की केजरीवाल सरकार ने जनता को बड़ी राहत देने का ऐलान किया है। डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने आदेश दिया है कि कोई भी स्कूल 3 महीने की फीस नहीं मांगेगा, सिर्फ एक महीने की ट्यूशन फीस मांग सकते हैं। 

सिसोदिया ने कहा,  जो ऑनलाइन एजुकेशन दी जा रही है वो सभी बच्चों को देनी होगी, जो माता-पिता फीस नहीं दे पा रहे हैं उनके बच्चों को भी। कोई भी स्कूल ट्रांसपोर्टेशन फीस और कोई अन्य फीस चार्ज नहीं करेगा।

फीस बढ़ाने की भी नहीं है इजाजत-सिसोदिया
इसके अलावा सिसोदिया ने कहा, सरकार ने आज फैसला लिया है कि किसी भी निजी स्कूल को (वो चाहे सरकारी जमीन पर बना हो या गैर सरकारी जमीन पर) फीस बढ़ाने की इजाजत नहीं दी जाएगी। सरकार से पूछे बिना कोई भी स्कूल फीस नहीं बढ़ा सकता। 

स्टाफ को समय पर सैलरी दें स्कूल
मनीष सिसोदिया ने कहा, सभी निजी स्कूलों की ये जिम्मेदारी है कि वे अपने सभी स्टाफ को (टीचिंग और नॉन टीचिंग) समय पर सैलरी दें। अगर उनकी आय में किसी तरह की कमी है तो वो अपनी पैरंट संस्था से पैसा लेकर उसको पूरा करें। जो स्कूल आदेशों का पालन नहीं करेंगे उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। 

Share this article
click me!