सार

प्रधानमंत्री मोदी ने फिल्म 'साबरमती रिपोर्ट' की तारीफ की, जो गोधरा कांड पर आधारित है। उन्होंने कहा कि फिल्म, जिसमें उन्हें आरोपी बनाया गया था, उस मामले की सच्चाई उजागर करती है। 2002 में गोधरा ट्रेन अग्निकांड के बाद गुजरात में दंगे भड़के थे।

नई दिल्ली : ‘सच्चाई (गोधरा कांड) आखिरकार सामने आ रही है, वो भी आम लोगों को समझ आने वाले तरीके से। झूठी कहानी ज़्यादा दिन टिक नहीं सकती। धीरे-धीरे सच्चाई बाहर आनी ही है।’ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हाल ही में रिलीज़ हुई फिल्म ‘साबरमती रिपोर्ट’ की तारीफ करते हुए यह बात कही।

अयोध्या से कारसेवा करके लौट रहे 59 कारसेवकों से भरी साबरमती एक्सप्रेस ट्रेन को 2002 में गुजरात के गोधरा रेलवे स्टेशन पर आग लगा दी गई थी। इसके बाद गुजरात में दंगे भड़क उठे थे। इस घटना के कारणों पर आधारित विक्रांत मैसी अभिनीत फिल्म ‘साबरमती रिपोर्ट’ कुछ दिन पहले रिलीज़ हुई है।

इससे जुड़े एक ट्वीट पर प्रतिक्रिया देते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि जिस गोधरा कांड में उन्हें आरोपी बनाया गया था और बाद में क्लीन चिट मिली थी, उस मामले में प्रचलित कहानियां झूठी हैं, यह बात यह फिल्म उजागर करती है।

2002 में गोधरा ट्रेन में आगजनी की घटना के वक्त नरेंद्र मोदी गुजरात के मुख्यमंत्री थे। इसके बाद गुजरात में मुस्लिमों को निशाना बनाकर हमले हुए थे। इन हमलों के लिए मोदी पर उकसाने का आरोप लगाया गया था।