पश्चिम बंगाल कोयला तस्करी घोटाला: ममता की बहू रुजीरा के बैंक खातों की जांच कर रही ईडी, 1300 करोड़ का है मामला

अनूप माजी कोयला तस्करी रैकेट का मुख्य आरोपी और सरगना है जिसे प्रवर्तन निदेशालय ने गिरफ्तार किया था। उसने जुलाई 2018 और मार्च 2020 के बीच कथित तौर पर 1,352 करोड़ रुपये कमाए। एजेंसी सूत्रों के अनुसार अंडरग्राउंड हो चुके विनय मिश्रा को कथित तौर पर अनूप मांझी ने 731 करोड़ रुपये दिए थे।

Asianet News Hindi | Published : Sep 15, 2021 3:51 AM IST

कोलकाता। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही है। ईडी ने अब राज्य में कोयला तस्करी घोटाले की जांच में 1300 करोड़ रुपये से अधिक की लेनदेन की जांच भी शुरू कर दी है। इस लेनदेन में सीएम ममता बनर्जी के भतीजे अभिषेक की पत्नी रुजीरा से भी पूछताछ हो सकती है। ईडी को शक है कि वह इस अवैध लेनदेन में शामिल रहीं हैं। उनके दो विदेशी खातों का भी सबूत मिला है। 

अवैध लेनदेन का पचास प्रतिशत अभिषेक के करीबी को

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, कथित कोयला तस्करी घोटाले में मिले अवैध धन का 50 प्रतिशत से अधिक टीएमसी सांसद अभिषेक बनर्जी के कथित करीबी सहयोगी विनय मिश्रा को दिया गया था। एजेंसियों को ऐसे लेनदेन भी मिले हैं जो अभिषेक बनर्जी की पत्नी रुजीरा बनर्जी के विदेशी बैंक खातों में हुए थे।

मुख्य आरोपी की पड़ताल के बाद हुआ खुलासा

अनूप माजी कोयला तस्करी रैकेट का मुख्य आरोपी और सरगना है जिसे प्रवर्तन निदेशालय ने गिरफ्तार किया था। उसने जुलाई 2018 और मार्च 2020 के बीच कथित तौर पर 1,352 करोड़ रुपये कमाए।

एजेंसी सूत्रों के अनुसार अंडरग्राउंड हो चुके विनय मिश्रा को कथित तौर पर अनूप मांझी ने 731 करोड़ रुपये दिए थे। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार 2018-2019 में 218 करोड़ रुपये और साल 2019-2020 में 513 करोड़ रुपये दिए गए थे। 

ईडी को शक विनय मिश्रा को धन प्रभावशाली लोगों से मिले

ईडी के अधिकारियों को संदेह है कि अवैध कोयला तस्करी का अवैध धन विनय मिश्रा को कुछ प्रभावशाली व्यक्तियों की ओर से मिले थे। 

थाना प्रभारी सरकारी वाहन में पहुंचाता था अवैध धन

पश्चिम बंगाल के बांकुरा पुलिस स्टेशन के पूर्व प्रभारी अधिकारी अशोक कुमार मिश्रा को भी कथित तौर पर जून 2020 और सितंबर 2020 के बीच 168 करोड़ रुपये से अधिक दिए गए थे। अशोक मिश्रा ने कथित तौर पर कुछ प्रभावशाली लोगों के लिए नकदी पहुंचाने के लिए अपने पुलिस स्टेशन के सरकारी वाहनों का इस्तेमाल किया।

तत्कालीन थाना प्रभारी ने ही जमा करवाया धन

जांच एजेंसियों को शक है कि अशोक कुमार मिश्रा के निर्देश पर नवंबर-दिसंबर 2018 में अभिषेक बनर्जी की पत्नी रुजिरा बनर्जी के थाईलैंड बैंक खाते में 1.5 मिलियन बहत (थाईलैंड की मुद्रा) जमा की गई थी। रुजिरा के लंदन स्थित बार्कलेज बैंक खाते में एक और लेनदेन ईडी की जांच के दायरे में है। ईडी ने हाल ही में रुजीरा बनर्जी को कोयला तस्करी मामले में तलब किया था। हालांकि, वह पूछताछ के लिए नहीं पहुंची।

यह भी पढ़ें: 

पाकिस्तान की मदद से भारत को दहलाने की थी साजिश, 6 राज्यों के 15 शहरों में त्योहारों पर सीरियल ब्लास्ट करने वाले थे आतंकी

पंजाब सरकार का बड़ा फैसला: गैलेंट्री अवार्ड और विशिष्टता अवार्ड वाले सैनिकों के मंथली अलाउंस में 80 प्रतिशत की बढ़ोतरी का ऐलान

Share this article
click me!