एजुकेशन-वेतन-ट्रेनिंग-रिटायरमेंट...Agnipath Recruitment Scheme के बारे में अग्निवीरों के लिए सबकुछ

भारतीय सेना यानी थलसेना, वायुसेना और नौसेना में युवाओं की भर्ती के लिए रक्षा मंत्रालय ने एक नई योजना लॉन्च की है। इस स्कीम का नाम अग्निपथ भर्ती योजना है। इसके तहत युवाओं को सिर्फ 4 साल तक सेना में अपनी सेवाएं देनी होंगी।

Agnipath Recruitment Scheme: भारतीय सेना यानी थलसेना, वायुसेना और नौसेना में युवाओं की भर्ती के लिए रक्षा मंत्रालय ने एक नई योजना लॉन्च की है। इस स्कीम का नाम अग्निपथ भर्ती योजना है। इसके तहत युवाओं को सिर्फ 4 साल तक सेना में अपनी सेवाएं देनी होंगी। इस योजना के तहत युवाओं को वेतन के तौर पर 40 हजार रुपए प्रतिमाह के अलावा कई अन्य भत्ते भी दिए जाएंगे। इस योजना के तहत भर्ती होने वाले सैनिकों को अग्निवीर कहा जाएगा और इसके तहत हर साल 46 हजार सैनिकों की भर्ती होगी। जानते हैं इस योजना के बारे में वो सबकुछ, जिसे हर एक युवा को समझना बेहद जरूरी है। 

वेतन एवं भत्ते : 
- 4 साल की शॉर्ट टर्म सर्विस के दौरान युवाओं को पहले साल 4.76 लाख सालाना का पैकेज मिलेगा। 
- यह पैकेज चौथे साल तक बढ़कर 6.92 लाख तक हो जाएगा। 
- इस वेतन के अलावा रिस्क एंड हार्डशिप और दूसरे कई तरह के भत्ते भी मिलेंगे। 

Latest Videos

सेवा निधि पैकेज : 
- 4 साल की सेवा पूरी होने के बाद 11.7 लाख की राशि दी जाएगी, जो पूरी तरह टैक्स फ्री होगी। 
- इस सेवा निधि में हर महीने 30% राशि अग्निवीर को जबकि इतनी ही राशि सरकार जमा करेगी। ये पूरी तरह से ब्याजमुक्त होगी। मतलब अगर किसी अग्निवीर की सैलरी 40 हजार रुपए महीना है तो अग्निवीर के 12 हजार रुपए सेवानिधि में जमा होंगे। इतना ही पैसा सरकार मिलाएगी। 

डेथ पर परिवार को लाभ : 
- अगर कोई अग्निवीर सेवा के दौरान शहीद हो जाता है तो उसके परिजनों को सेवा निधि की राशि (11.7 लाख रुपए) के साथ ही 1 करोड़ रुपए और बाकी नौकरी का वेतन भी दिया जाएगा।

डिसेबल होने पर ये लाभ : 
- वहीं अगर सेवा के दौरान कोई अग्निवीर डिसेबल (दिव्यांग) हो जाता है तो उसे 44 लाख रुपए दिए जाएंगे। इसके साथ ही उसे सेवा निधि की राशि और बाकी नौकरी का वेतन भी मिलेगा।    
    
अग्निवीरों की पहली रैली कब : 
- अग्निपथ भर्ती योजना के तहत अग्निवीरों की पहली रैली 90 दिन यानी 3 महीने की होगी। 

अग्निपथ योजना का उद्देश्य: 
- राष्ट्र की सेवा के लिए युवाओं को मौका देना। 
- शॉर्ट ड्यूरेशन मिलिट्री सर्विस का फायदा देना। 
- आर्म्ड फोर्स को टेक सेवी और मॉर्डर्न फाइटिंग फोर्स, सैन्य केंद्रित बनाना। 
- अनुशासित, प्रेरित और निपुण युवाओं की उपलब्धता। 
- तीनों सेनाओं में युवाओं की भागीदारी बढ़ेगी। 

अग्निपथ योजना के लाभ : 
- यूथफुल प्रोफाइल, नौजवान, फिट, बदलते तकनीकी वातावरण में भी खुद को ढाल लेने वाले युवाओं की भर्ती। 
- युवाओं के साथ ही अनुभव का संतुलन। 
- राष्ट्र की सेवा का मौका, अच्छा पैकेज। 

कितनी ट्रेनिंग : 
4 साल के लिए भर्ती होने वाले अग्निवीरों को 10 हफ्तों से लेकर 6 महीने तक की बेसिक ट्रेनिंग से गुजरना होगा। 

कितनी हो उम्र : 
- अग्निवीरों की भर्ती के लिए उम्र साढ़े 17 साल से 21 साल के बीच होनी चाहिए। अभी सैनिकों की औसत रिटायरमेंट उम्र 32 साल है, जिसे घटाकर 24 से 26 साल करने का लक्ष्य है। 
- इसके साथ ही मेडिकल और फिजिकल फिटनेस तय मानकों के मुताबिक होना जरूरी है। 

एजुकेशन : 
- अग्निपथ भर्ती योजना के तहत इसमें शामिल होने वाले उम्मीदवारों को कम से कम 10th और 12th पास होना चाहिए।
- 10वीं पास करके आए अग्निवीरों को 12वीं का सर्टिफिकेट देने के लिए एक सिस्टम बनाया जाएगा। 

चार साल बाद सेवा से मुक्ति : 
इस योजना के तहत युवाओं को 4 साल के लिए सेना में भर्ती किया जाएगा। चार साल के बाद जिन युवाओं की नौकरी पूरी हो जाएगी, उन्हें दूसरी जगह नौकरी दिलवाने में भी सेना मदद करेगी। इसके साथ ही अगर सेना में कोई युवा चार साल काम कर लेगा, तो उसे भूतपूर्व सैनिक होने की वजह से दूसरी जगह नौकरी पाने में भी दिक्कत नहीं होगी। 

ये भी देखें : 
क्या है अग्निपथ स्कीम, जिसके तहत 4 साल के लिए सेना में होगी युवकों की भर्ती, जानें 10 बड़ी बातें

Agnipath Scheme: क्या होगी एज लिमिट, किन कैंडिडेट्स को मिलेगा मौका, कितनी होगी सैलरी, 4 साल बाद मिलेंगे 11 लाख

Share this article
click me!

Latest Videos

जेल से बाहर क्यों है Adani? Rahul Gandhi ने सवाल का दे दिया जवाब #Shorts
'मणिपुर को तबाह करने में मोदी साझेदार' कांग्रेस ने पूछा क्यों फूल रहे पीएम और अमित शाह के हाथ-पांव?
UP bypoll Election 2024: 3 सीटें जहां BJP के अपनों ने बढ़ाई टेंशन, होने जा रहा बड़ा नुकसान!
'गौतम अडानी गिरफ्तार हों' Rahul Gandhi ने PM Modi पर लगाया एक और बड़ा आरोप
Congress LIVE: राहुल गांधी द्वारा कांग्रेस पार्टी की ब्रीफिंग