फेक TRP केस में 14वीं गिरफ्तारी, रेटिंग एजेंसी BARC के पूर्व सीओओ हुए अरेस्ट

कथित टीआरपी घोटाले में मुंबई पुलिस ने ब्रॉडकास्ट ऑडियंस रिसर्च काउंसिल (BARC) के पूर्व सीओओ रोमिल रामगढ़िया को गिरफ्तार किया है। इस मामले में यह 14वीं गिरफ्तारी है। इससे पहले रिपब्लिक टीवी, बॉक्स सिनेमा और फक्त मराठी चैनल के कर्मचारी इस मामले में गिरफ्तार हुए हैं।

Asianet News Hindi | Published : Dec 18, 2020 8:30 AM IST

मुंबई. कथित टीआरपी घोटाले में मुंबई पुलिस ने ब्रॉडकास्ट ऑडियंस रिसर्च काउंसिल (BARC) के पूर्व सीओओ रोमिल रामगढ़िया को गिरफ्तार किया है। इस मामले में यह 14वीं गिरफ्तारी है। इससे पहले रिपब्लिक टीवी, बॉक्स सिनेमा और फक्त मराठी चैनल के कर्मचारी इस मामले में गिरफ्तार हुए हैं। हालांकि, 1-2 को छोड़कर सभी को जमानत मिल चुकी है।  

क्राइम ब्रांच के मुताबिक, जांच में रामगढ़िया के केस में शामिल होने का पता चला है। इसके बाद उन्हें गिरफ्तार किया गया है। रामगढ़िया को स्थानीय अदालत ने 19 दिसंबर तक हिरासत में भेज दिया है। इससे पहले रविवार को रिपब्लिक मीडिया नेटवर्क के सीईओ विकास खानचंदानी को टीआरपी घोटाले में गिरफ्तार किया गया था। बुधवार को उन्हें जमानत भी मिल गई है। 

Latest Videos

रामगढ़िया बोले- मामले से कुछ लेना देना नहीं
सुनवाई के दौरान रोमिल रामगढ़िया के वकील ने कहा, उन्हें हिरासत में लेकर पूछताछ की जरूरत नहीं है। रोमिल कंपनी से 1 महीने पहले ही इस्तीफा दे चुके हैं। उनका केस से कोई लेना देना नहीं है। वकील ने कहा, रामगढ़िया की रेटिंग एजेंसी BARC में बहुत विशिष्ट भूमिका थी और वह किसी भी तरह की गैरकानूनी गतिविधियों में शामिल नहीं थे। वहीं, क्राइम ब्रांच का कहना है कि अभी रोमिल से पूछताछ बाकी है। 

क्या है टीआरपी केस ? 
अक्टूबर में टीआरपी केस सामने आया था। मुंबई पुलिस ने हंसा कंपनी के एक अधिकारी पर मामला दर्ज किया था। इसके बाद पुलिस ने फक्त मराठी और बॉक्स सिनेमा के मालिक को गिरफ्तार किया था। इस मामले में मुंबई पुलिस ने नवंबर में  कथित फर्जी टेलीविजन रेटिंग पॉइंट्स केस में 1400 पन्नों की चार्जशीट दाखिल की थी। इसमें रिपब्लिक मीडिया नेटवर्क और न्यूज नेशन समेत 6 चैनलों के नाम थे। 

क्या होती है टीआरपी?
टेलीविजन रेटिंग पॉइंट को टीआरपी कहते हैं। इसके जरिए टीवी प्रोग्राम की लोकप्रियता और ऑडियंस का नंबर पता चलता है। ज्यादा टीआरपी का मतलब होता है कि लोग उस चैनल या उस शो को पसंद कर रहे हैं। इसी के आधार पर एडवर्टाइजर्स के जरिए एड भी मिलते हैं। 
 

Share this article
click me!

Latest Videos

Nasrallah की मौतः राहुल गांधी से महबूबा मुफ्ती तक को हिमंता बिस्वा सरमा ने खूब खरी-खोटी सुनाया
500 के नोट पर अनुपम खेर की तस्वीर, एक्टर ने पकड़ा माथा-जानें वायरल वीडियो का सच। Anupam Ker
मिथुन चक्रवर्ती को मिल चुके हैं ये 10 बड़े अवार्ड्स, अब मिलेगा दादा साहब फाल्के
नवरात्र 2024: नोट कर लें 03 अक्टूबर को कलश स्थापना के 6 सबसे शुभ मुहूर्त
'ये कॉफी शॉप नहीं, कोर्ट है', चीफ जस्टिस ने वकील को सिखाया शिष्टाचार का पाठ