Fact Check: क्या आपके पास भी आया 24 घंटे में पता अपडेट करने का मैसेज? जान लें वायरल पोस्ट की हकीकत

Published : Oct 07, 2025, 08:21 PM IST
Fact check india post sms

सार

पैकेज डिलिवरी से जुड़ा एक मैसेज इन दिनों लोगों के मोबाइल पर खूब वायरल हो रहा है। इसमें दावा किया जा रहा है कि आपका पैकेज गोदाम पहुंच गया है। इसे लौटने से बचाने के लिए 24 घंटे के भीतर अपना एड्रेस अपडेट करें। फैक्ट चेक में ये मैसेज फर्जी निकला है।

Fact Check: सोशल मीडिया पर इन दिनों कई फर्जी मैसेज, पोस्ट और वीडियो वायरल किए जा रहे हैं। इनका मकसद सरकार के खिलाफ प्रोपेगेंडा चलाने से लेकर उसकी इमेज को नुकसान पहुंचाना है। कई बार इस तरह के फर्जी मैसेजेस इसलिए वायरल किए जाते हैं कि लाखों-करोड़ों में कुछ हजार लोग तो इनके झांसे में आ ही जाएंगे। यहां तक कि कई बार लोग इन पर भरोसा करके अपना भारी-भरकम नुकसान भी करा बैठते हैं। ऐसा ही एक मैसेज हो सकता है इन दिनों आपके मोबाइल में भी आया हो।

वायरल मैसेज में क्या किया जा रहा दावा

मोबाइल पर वायरल किए जा रहे इस मैसेज में बताया गया है कि आपका पैकेज गोदाम में पहुंच गया है और आपको पैकेज वापस होने से बचाने के लिए 24 घंटे के भीतर अपना पता अपडेट करना होगा।

ये भी पढ़ें : Fact Check: लद्दाख प्रदर्शनकारियों पर हमला करेगी भारतीय वायुसेना, खुल गई वायरल वीडियो की पोल

 

 

वायरल मैसेज की क्या है सच्चाई?

पीआईबी फैक्ट चेक ने जब इस वायरल मैसेज की जांच-पड़ताल की तो ये पूरी तरह फर्जी पाया गया। इस तरह के एसएमएस से सावधान रहें। भारतीय डाक विभाग कभी भी सामान पहुंचाने के लिए आपको अपना पता अपडेट करने से संबंधित मैसेज नहीं भेजती है। इस तरह के SMS और उसमें दी गई लिंक पर कतई भरोसा न करें, वरना आपके साथ धोखाधड़ी हो सकती है।

निष्कर्ष

अगर आपके मोबाइल में भी कुछ इसी तरह का मैसेज आया है, तो अलर्ट हो जाएं। ये आपको ठगने या नुकसान पहुंचाने की साजिश का हिस्सा हो सकता है। आपके पास अगर इस तरह की कोई भी पोस्ट, वीडियो या मैसेज आता है तो आप उसे प्रेस इन्फॉर्मेशन ब्यूरो यानी पीआईबी के व्हाट्ऐप नंबर +918799711259 या फिर factcheck@pib.gov.in पर उसकी डिटेल्स दे सकते हैं। वीडियो की जांच-पड़ताल कर उससे जुड़ी सही जानकारी आप तक जल्द पहुंचाई जाएगी।

ये भी देखें : Fact Check: 21000 लगाओ 6 लाख कमाओ! जानें PM मोदी के नाम से वायरल हो रही पोस्ट की सच्चाई

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

Indigo: इंडिगो ने रिफंड किए 610 करोड़, 6 दिन में ट्रैक पर लौटीं 1650 फ्लाइट्स
मुस्लिम विधायक हुमायूं कबीर ने खाई कसम, नई पार्टी बना ममता को करेंगे सत्ता से बेदखल