INS Tabar अदन की खाड़ी में तैनात, FDI इक्विटी में वृद्धि, President की राजदूतो से मीटिंग...जानिए 4 big updates

आईएनएस ताबर (INS Tabar) ने रूस के सेंट पीटर्सबर्ग में रूसी नौसेना की 325वीं वर्षगांठ समारोह में भी भाग लिया, नौसेना स्टाफ के प्रमुख एडमिरल करमबीर सिंह भी इस कार्यक्रम में शामिल हुए।

FDI इक्विटी में 62 प्रतिशत की वृद्धि, 27.37 बिलियन अमेरिकी डॉलर का विदेशी निवेश

नई दिल्ली। एफडीआई नीति सुधारों, निवेश सुगमता और व्यापार करने में आसानी के मोर्चे पर सरकार द्वारा उठाए गए उपायों के परिणामस्वरूप देश में एफडीआई इन्वेस्टमेंट में 62 प्रतिशत की वृद्धि हुई है। 
वित्त वर्ष 2021-22 के पहले चार महीनों के दौरान भारत ने 27.37 बिलियन अमेरिकी डॉलर की एफडीआई आई है जो वित्त वर्ष 2020-21 (16.92 बिलियन अमेरिकी डॉलर) की इसी अवधि की तुलना में 62 प्रतिशत अधिक है।
पिछले साल की इसी अवधि (9.61 बिलियन अमेरिकी डॉलर) की तुलना में वित्त वर्ष 2021-22 (20.42 बिलियन अमेरिकी डॉलर) के पहले चार महीनों में एफडीआई इक्विटी प्रवाह में 112 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई। वित्त वर्ष 2021-22 के पहले चार महीनों के दौरान 'ऑटोमोबाइल उद्योग' शीर्ष क्षेत्र के रूप में उभरा है। इसका कुल एफडीआई इक्विटी में योगदान 23 प्रतिशत रहा है, इसके बाद कंप्यूटर सॉफ्टवेयर और हार्डवेयर (18 प्रतिशत) का और सेवा क्षेत्र (10 प्रतिशत) का स्थान रहा है।

Latest Videos


PMGKAY चरण-4: खाद्यान उठान में अंडमान निकोबार ने सबको पीछे छोड़ा, उड़ीसा दूसरे नंबर पर


नई दिल्ली। प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना (पीएमजीकेएवाई) चरण-4 के तहत खाद्यान्न के उठान में केन्द्र शासित प्रदेश अंडमान निकोबार देश के सभी राज्यों को पीछे छोड़ दिया है। जबकि उड़ीसा दूसरे नंबर और मेघालय-त्रिपुरा तीसरे नंबर पर हैं। 
केन्द्र शासित प्रदेश अंडमान निकोबार ने पीएमजीकेएवाई-4 (जुलाई, 2021-15 सितंबर, 2021) के अंतर्गत आवंटित खाद्यान्नों का 93 प्रतिशत उठान कर लिया है। जबकि दूसरे नंबर पर 92 प्रतिशत के साथ ओडिशा है। 
त्रिपुरा-मेघालय 73 प्रतिशत उठान के साथ तीसरे नंबर पर हैं। वहीं तेलंगाना, मिजोरम और अरुणाचल प्रदेश ने 71 प्रतिशत खाद्यान्नों का उठान कर चौथे पायदान पर जगह बनाई है। 
जुलाई, 2021 में शुरू हुए पीएमजीकेएवाई के चौथे चरण के दौरान 15 सितंबर, 2021 तक देश में 56.53 प्रतिशत खाद्यान्न का उठान कर लिया गया है। चौथा चरण नवंबर, 2021 में समाप्त हो जाएगा। चरण 3 में सबसे ज्यादा 98.41 प्रतिशत का उठान किया गया है।
भारत सरकार अभी तक सभी चार चरणों में पीएमजीकेएवाई के तहत लगभग 600 एलएमटी खाद्यान्नों का आवंटन कर चुकी है। इस योजना के सभी चरणों के अंतर्गत कुल आवंटन की तुलना में 15 सितंबर, 2021 तक 82.76 प्रतिशत खाद्यान्नों का उठान कर लिया गया है।

पांच देशों के भारत में नवनियुक्त राजदूतों से मिले महामहिम

नई दिल्ली। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने बुधवार को चार देशों के भारत में नियुक्त राजदूतों से वर्चुअल मीटिंग में भाग लिया। मीटिंग में आइसलैंड, गाम्बिया गणराज्य, स्पेन, ब्रुनेई दारुस्सलाम और श्रीलंका के राजदूतों/उच्चायुक्तों ने अपना परिचय दिया। 

राष्ट्रपति ने राजदूतों को उनकी नियुक्ति पर बधाई दी और उन्हें भारत में एक सफल कार्यकाल के लिए शुभकामनाएं दीं। उन्होंने कहा कि भारत का प्रतिनिधित्व करने वाले सभी देशों के साथ घनिष्ठ संबंध हैं और शांति और समृद्धि की साझा दृष्टि साझा करते हैं।
राष्ट्रपति ने वर्चुअल सम्मेलन में आइसलैंड के राजदूत गुडनी ब्रैगसन, गाम्बिया गणराज्य के उच्चायुक्त मुस्तफा जवारा, स्पेन के राजदूत जोस मारिया रिदाओ डोमिंगुएज़, ब्रुनेई दारुस्सलाम के उच्चायुक्त दातो अलैहुद्दीन मोहम्मद ताहा, श्रीलंका के उच्चायुक्त अशोक मिलिंडा मोरागोडा से परिचय प्राप्त किया।

INS Tabar अदन की खाड़ी में गश्त के लिए तैनात 

आईएनएस ताबर (INS Tabar) ने रूस के सेंट पीटर्सबर्ग में रूसी नौसेना की 325वीं वर्षगांठ समारोह में भी भाग लिया, नौसेना स्टाफ के प्रमुख एडमिरल करमबीर सिंह भी इस कार्यक्रम में शामिल हुए।
इस ऑपरेशनल डिप्लॉयमेंट के सफलतापूर्वक पूरा होने के बाद, आईएनएस ताबर को अब अदन की खाड़ी (Gulf of Aden) और फारस की खाड़ी में गश्त के लिए तैनात किया गया है।
कैप्टन महेश मंगीपुडी द्वारा निर्देशित, आईएनएस तबर (INS Tabar) एक स्टील्थ फ्रिगेट है और इसमें 300 कर्मियों का दल है। पश्चिमी बेड़े से संबंधित, उसने पहले अदन की खाड़ी (Gulf of Aden) में काउंटर-पाइरेसी ऑपरेशन में भाग लिया था।

यह भी पढ़ें:

Afghanistan में हुआ Pakistan का अपमान, Border पर पाकिस्तान के Flag उतरवा दिया गया

पीएम मोदी ने फ्रांस के राष्ट्रपति मैक्रों से बात की, अफगानिस्तान, आतंकवाद, ड्रग्स सहित कई मसलों पर जताई चिंता

भारत दौरे पर आए CIA चीफ और टीम थी रहस्यमय बीमारी Havana Syndrome की शिकार

Share this article
click me!

Latest Videos

पहले गई सीरिया की सत्ता, अब पत्नी छोड़ रही Bashar Al Assad का साथ, जानें क्यों है नाराज । Syria News
Delhi Election 2025 से पहले Kejriwal ने दिया BJP की साजिश का एक और सबूत #Shorts
समंदर किनारे खड़ी थी एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा, पति जहीर का कारनामा हो गया वायरल #Shorts
राजस्थान में बोरवेल में गिरी 3 साल की मासूम, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी । Kotputli Borewell News । Chetna
Devendra Fadnavis के लिए आया नया सिरदर्द! अब यहां भिड़ गए Eknath Shinde और Ajit Pawar