दिल्ली के अनाज मंडी में आग का तांडव, 43 लोगों की मौत, 56 लोगों को किया गया रेस्क्यू

नई दिल्ली के अनाज मंडी में भीषण आग से 31 लोगों की मौत हो गई है। इसके साथ ही 50 से अधिक लोगों की रेस्क्यू किया जा चुका है। जबकि 50 से अधिक लोग भी इस आग में फंसे है। जिन्हें बचाने की कोशिश की जा रही है। 

Asianet News Hindi | Published : Dec 8, 2019 3:37 AM IST / Updated: Dec 08 2019, 11:51 AM IST

नई दिल्ली.  राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में एक बार फिर से आग लगने की भीषण घटना सामने आई है. रानी झांसी रोड स्थित अनाज मंडी में भीषण आग लग गई। सूचना के बाद स्थानीय थाना पुलिस और फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मौके पर पहुंच गईं। दिल्‍ली पुलिस ने इस भीषण अग्निकांड में 35 लोगों के मरने की पुष्टि की है। इससे पहले लोकनायक जयप्रकाश अस्‍पताल के सूत्रों ने 30 से ज्‍यादा लोगों के मरने का अंदेशा जताया था। वहीं, राहत एवं बचाव दल के सदस्‍यों ने 50 से ज्‍यादा लोगों को बचाने की बात कही है। जानकारी के मुताबिक, आग लगने की यह घटना गत्‍ते की एक फैक्‍ट्री में हुई। अभी तक आग लगने की वजहों का पता नहीं चल सका है।

मौके पर 10 लोगों की हुई मौत

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में एक बार फिर से आग लगने की घटना सामने आई है। जिसमें रानी झांसी रोड स्थित अनाज मंडी लड़के सुबह भीषण आग लग गई है। सूचना के बाद स्थानीय थाना पुलिस और फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मौके पर पहुंच चुकी हैं। आग पर काबू पाने की कोशिश की जा रही है। इसके साथ ही इस आग लगी की घटना में 10 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई है। जबकि 50 से अधिक लोगों को रेस्क्यू किया जा चुका है। उपमुख्य अग्निशमन अधिकारी सुनील चौधरी ने बताया कि रानी झांसी रोड स्थित अनाज मंडी में आग लगने की घटना सामने आई है। दस्‍ते की 27 गाड़ि‍यों की मदद से आग को नियंत्रित किया गया।

 

 

 

गृहमंत्री और केजरीवाल ने जताया दुख 

दिल्ली की अनाज मंडी में भीषण आग लगने की घटना पर केंद्रीय गृह मंत्रालय अमित शाह ने ट्वीट कर दुख जताया है। साथ ही उन्होंने हर जरूरी सुविधाओं को मुहैया कराए जाने की बात कही है। वहीं, सीएम अरविंद केजरीवाल ने दुख जताया है। उन्होंने कहा कि आग लगने की खबर दुखद है। बचाव अभियान चल रहा है, दमकलकर्मी पूरी कोशिश कर रहे हैं।

अस्पताल में भर्ती कराए गए पीड़ित

घायलों को 4 अलग-अलग अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। घायलों को आरएमएल, एलएनजेपी, हिंदू राव और सफदरजंग अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इसके अलावा फायर ब्रिगेड लोगों को बचाने के लिए लगातार रेस्क्यू ऑपरेशन में लगा हुआ है। इस दुर्घटना में अबतक 50 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई है।

मरने वाले सभी बाहरी

दिल्ली के झांसी रोड स्थित अनाज मंडी में फैक्ट्री में लगी आग में मरने वाले अधिकांश बाहरी बताए जा रहे हैं। जो फैक्ट्री में काम करते है। स्थानीय लोगों के मुताबिक फैक्ट्री में काम करने वाले लोग उसी में रहते भी थे और काम भी करते थे।

सुबह 5 बजे लगी आग

घटना सुबह 5 बजे की है. मंडी में एक तीन मंजिला बेकरी है। बेकरी की ऊपरी मंजिल पर आग लगी थी। जिसके बाद आग ने पूरी इमारत को ही अपनी चपेट में ले लिया। आग के चलते इलाके में चारों तरफ धुआं-धुआं ही हो गया। वहीं इलाके के काफी कन्जेस्टेड होने के चलते भी आग ज्यादा फैली साथ ही कन्जेस्टेड इलाके में दमकल की गाड़ियों को पहुंचने में भी दिक्कतों का सामना करना पड़ा।

इस घटना पर दिल्ली फायर सर्विस के डिप्टी चीफ फायर अधिकारी सुनील चौधरी ने बताया, 'आग पर काबू कर लिया गया है. वहीं दमकल की 30 से ज्यादा गाड़ियां मौके पर है और राहत-बचाव का काम जारी है। फायर अधिकारियों का कहना है कि यह दिल्ली का सबसे बड़ा रेस्क्यू ऑपरेशन है। 

Share this article
click me!

Latest Videos

सिर्फ एक क्लिक आपको पहुंचा सकता है जेल, आपके फोन में भी तो नहीं हैं ऐसे वीडियो । Child Pornography
New York में Hanumankind, आदित्य गढ़वी और देवी श्री की जोरदार Performance, PM Modi ने लगाया गले
दुर्गा प्रतिमा बनाने के लिए क्यों लेते हैं ‘सेक्स वर्कर्स’ के आंगन की मिट्टी । Durga Puja । Navratri
Shocking Video: उत्तराखंड में दरका पहाड़ और बंद हो गया हाईवे #Shorts
Garib Rath Express Train: ट्रेन में भाग खड़े हुए पैसेंजर, Shocking Video आया सामने