
नई दिल्ली। मेजर ध्यान चंद की जयंती ‘राष्ट्रीय खेल दिवस’ पर खेल मंत्रालय ने ‘फिट इंडिया मोबाइल ऐप’ लांच किया है। फिट इंडिया कार्यक्रम के दो साल पूरा होने पर केंद्रीय खेल मंत्री अनुराग ठाकुर और उनके सहयोगी राज्यमंत्री निशीथ प्रमाणिक ने मोबाइल ऐप को लांच किया।
मेजर ध्यानचंद स्टेडियम में यह लांचिंग कार्यक्रम आयोजित किया गया था। भारतीय हाकी टीम के कप्तान मनप्रीत सिंह सहित खिलाड़ी वर्चुअल माध्यम से इस कार्यक्रम में हिस्सा लिया।
जब एक पैर पर रस्सी कूदकर केंद्रीय मंत्री ने दिखाया
फिट इंडिया मोबाइल ऐप लांचिंग प्रोग्राम में केंद्रीय खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने फिट इंडिया कार्यक्रम के प्रमोशन के लिए खुद भी रस्सी कूद कर लोगों को प्रोत्साहित किया। ठाकुर ने एक पैर पर रस्सी कूदकर दिखाया।
फिटनेस का डोज, आधा घंटा रोज
फिट इंडिया मोबाइल ऐप को लॉन्च करने के साथ ही अनुराग ठाकुर ने कहा- यह एक मुफ्त मोबाइल एप्लिकेशन है जो फिटनेस की निगरानी में मदद करेगा। साथ ही उन्होंने एक स्लोगन देते हुए कहा- ‘फिटनेस का डोज, आधा घंटा रोज।‘
दो साल पहले हुई थी फिट इंडिया अभियान की शुरुआत
यह ऐप एन्ड्रायड और आईओएस, दोनों पर उपलब्ध है। यह ऐप सामान्य स्मार्टफोन पर भी काम कर सके। साल 2019 में प्रधानमंत्री ने फिट इंडिया अभियान की शुरुआत की थी।
पिछले दो सालों में यह अभियान फिट इंडिया स्कूल सप्ताह, फिट इंडिया फ्रीडम रन, फिट इंडिया साइकलोथॉन और अन्य विभिन्न फिटनेस अभियानों के माध्यम से लाखों लोगों तक पहुंचा है।
इसे भी पढे़ं:
मालेगांव ब्लास्ट का गवाह मुकराः कर्नल पुरोहित के खिलाफ पहले दिया था एटीएस को बयान
भारत के विरोध में जैश व तालिबान के नेताओं की कंधार में सीक्रेट मीटिंग
काबुल एयरपोर्ट पर फिर हो सकता आतंकी हमला, अमेरिका ने अपने लोगों को तत्काल हटने को कहा
National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.