
अयोध्या। अयोध्या पहुंचे महामहिम राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने कहा कि राम सबके हैं और राम सबमें हैं। उन्होंने आह्वान किया कि अयोध्या मानव सेवा का उत्कृष्ट केंद्र बने। शिक्षा और शोध का भी वैश्विक केंद्र बनाया जाए। रामकथा के आदर्श का प्रचार प्रसार हो। समस्त मानवता एक ईश्वर की संतान है।
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद रविवार को प्रेसीडेंशियल ट्रेन से अयोध्या पहुंचे। यहां राज्यपाल आनंदी बेन पटेल और सीएम योगी आदित्यनाथ ने उनका स्वागत किया। राष्ट्रपति के साथ देश की प्रथम महिला नागरिक सविता कोविंद भी हैं। अयोध्या पहुंचकर राष्ट्रपति ने रामायण कॉन्क्लेव का शुभारंभ किया। महामहिम ने पर्यटन विभाग की परियोजनाओं का लोकार्पण और शिल्यान्यास भी किया।
यहां लोगों को संबोधित करते हुए राष्ट्रपति श्री कोविंद ने कहा कि विश्व समुदाय और युवा पीढ़ी को राम कथा में निहित जीवन मूल्यों से जोड़ना चाहिए। रामायण में राम निवास करते हैं। उन्होंने कहा कि वाल्मीकि जी ने कहा था जब तक पृथ्वी पर नदी और पर्वत रहेंगे रामकथा लोकप्रिय रहेगी।
सुबह चारबाग से रवाना हुई राष्ट्रपति की प्रेसिडेंशियल ट्रेन
चारबाग रेलवे स्टेशन से रविवार सुबह 09ः 40 बजे प्रेसिडेंशियल ट्रेन से महामहिम रामनाथ कोविंद अयोध्या के लिए रवाना हुए। इनके साथ राज्यपाल आंनदी बेन पटेल, रेल राज्य मंत्री दर्शना जरदोश, रेलवे बोर्ड के अध्यक्ष सुनीत शर्मा, उत्तर रेलवे के जीएम आशुतोष गुंगल, डीआरएम एसके सपरा भी अयोध्या आए। रविवार सुबह 09ः 28 बजे राष्ट्रपति का काफिला चारबाग रेलवे स्टेशन पहुंचने के बाद रेल राज्य मंत्री दर्शना जरदोश ने राष्ट्रपति को अयोध्या रेलवे स्टेशन का मॉडल दिया। वहीं राष्ट्रपति की पत्नी को इंजन का मॉडल दिया।
इसे भी पढे़ं:
मालेगांव ब्लास्ट का गवाह मुकराः कर्नल पुरोहित के खिलाफ पहले दिया था एटीएस को बयान
भारत के विरोध में जैश व तालिबान के नेताओं की कंधार में सीक्रेट मीटिंग
काबुल एयरपोर्ट पर फिर हो सकता आतंकी हमला, अमेरिका ने अपने लोगों को तत्काल हटने को कहा
National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.