26/11 आतंकी हमले से निपटने 'ऑपरेशन ब्लैक टॉरनेडो' के लीडर और NSG के पूर्व चीफ जेके दत्त का कोरोना से निधन

Published : May 20, 2021, 08:52 AM ISTUpdated : May 20, 2021, 08:53 AM IST
26/11 आतंकी हमले से निपटने 'ऑपरेशन ब्लैक टॉरनेडो' के लीडर और NSG के पूर्व चीफ जेके दत्त का कोरोना से निधन

सार

कोरोना ने देश से एक और यौद्धा छीन लिया। बंगाल कैडर से 1971 बैच के IPS अफसर और नेशनल सिक्योरिटी गार्ड(NSG) के पूर्व चीफ जेके दत्त का बुधवार को कोरोना से निधन हो गया। दत्त ने 2008 में मुंबई में हुए आतंकी हमले से निपटने 'ऑपरेशन ब्लैक टॉरनेडो' को लीड किया था।

नई दिल्ली. कोरोना की दूसरी लहर से जूझ रहे भारत से एक और यौद्धा चला गया। नेशनल सिक्योरिटी गार्ड (NSG)के  पूर्व चीफ ज्योति कृष्ण दत्त उर्फ जेके दत्त का बुधवार को गुड़गांव में कोरोना से निधन हो गया। बंगाल कैडर से 1971 बैच के IPS अफसर दत्त ने 2008 में मुंबई में हुए आतंकी हमले निपटने 'ऑपरेशन ब्लैक टॉरनेडो' को लीड किया था। वे अगस्त 2006 से फरवरी 2009 तक NSG के DG रहे।  NSG में आने से पहले वह CBI के स्पेशल डायरेक्टर भी रहे। उनकी कार्यशैली काफी चर्चित थी।

जानें दत्त की बहादुरी का किस्सा
बात 26 नवंबर 2008 की है, जब मुंबई पर आतंकियों ने हमला किया था। दत्त तब NSG के डायरेक्टर थे। उन्होंने आतंकियों से निपटने खुद ऑपरेशन संभाला। जांच में पता चला था कि ये आतंकी पाकिस्तान से आए थे। उन्होंने मुंबई की शान 100 साल पुराने ताज पैलेस होटल और साउथ मुंबई की कई चर्चित इमारतों को निशाने पर लिया था। ताज होटल में घुसकर आतंकियों ने कई लोगों को बंधक बना लिया था। तब दत्त ने आतंकियों के खिलाफ कमान संभाली थी और सफलतापूर्वक अपने ऑपरेशन को अंजाम दिया था।

2007 में वेस्टइंडीज में हुए क्रिकेट वर्ल्ड कप के दौरान भारतीय क्रिकेट टीम को संभावित खतरे के मद्देनजर NSG कमांडो की सुरक्षा दी गई थी। दरअसल, कैरेबियाई द्वीपों में सुरक्षा के पर्याप्त इंतजाम नहीं थे। ऐसे में केंद्र सरकार कोई रिस्क नहीं लेना चाहती थी। तब दत्त को यह अहम जिम्मेदारी सौंपी गई थी। यह पहला मौका था, जब विदेश दौरे पर गई भारतीय टीम के साथ NSG कमांडो भेजे गए थे।

यह भी पढ़ें-
VIDEO: ITBP जवान का कोरोना वॉरियर्स को सलाम, बजाई 'दिल दिया है जान भी देंगे...' गाने की धुन
वो बेटा जिसने अपनी मां के लिए गाया था अंतिम गीत, अब शेयर किया वीडियो 
बुजुर्ग महिला को गोद में उठाकर वैक्सीनेशन सेंटर ले गया कांस्टेबल, सोशल मीडिया में फोटा वायरल

PREV

National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.

Recommended Stories

12 जनवरी से रेल टिकट बुकिंग में बड़ा बदलाव, जानें सिर्फ कौन लोग बुक कर पाएंगे टिकट
काला चश्मा, काली जैकेट, काली ही वॉच...यूथ दिवस पर देखिए PM मोदी का स्वैग