गौतम अडानी (Gautam Adani) मामले को लेकर बजट सत्र(Budget session) में लगातार विपक्ष आक्रमक बना हुआ है। कांग्रेस अध्यक्ष खड़गे ने कहा-हम चाहते हैं कि संयुक्त संसदीय समिति (JPC) बिठाई जाए और इस मामले की जांच हो।
नई दिल्ली. गौतम अडानी (Gautam Adani) मामले को लेकर बजट सत्र(Budget session) में विपक्ष लगातार हमलावर बना हुआ है। 7 फरवरी को लोकसभा में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर चर्चा करते हुए कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने मोदी सरकार पर जमकर आरोप लगाए थे। पढ़िए पूरी डिटेल्स...
(तस्वीर-बजट सत्र के दौरान राज्यसभा में पीएम आज जो जैकेट पहन रहे हैं वह प्लास्टिक की बोतलों से रिसाइकिल की गई सामग्री से बनी है, सोमवार को बेंगलुरु में इंडिया एनर्जी वीक की शुरुआत करते हुए इंडियन ऑयल ने उन्हें यह जैकेट भेंट की थी-क्लिक करके पढ़ें)
राज्यसभा में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि कई सासंद-मंत्री सिर्फ हिंदू मुस्लिम करते हैं, क्या बात करने के लिए कोई और मुद्दा नहीं है? खड़गे ने कहा कि दूसरी तरफ अनुसूचित जाति के लोग मंदिर जाते हैं, तो उन्हें मारते हैं, उनकी सुनवाई नहीं होती है। राष्ट्रपति के अभिभाषण पर चर्चा करते हुए खड़गे ने कहा कि कई मंत्री दिखावे के लिए उनके घर जाकर खाना खाते हैं। तस्वीर खिंचवा कर बताते हैं कि हमने उनके घर खाना खाया है। राहुल गांधी के बाद विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने भी पीएम नरेंद्र मोदी से कई सवाल पूछे। खड़गे ने कहा कि आज हर जगह नफरत फैल रही है। खड़गे ने आरोप लगाया कि हमारे ही प्रतिनिधि उसको बढ़ावा दे रहे हैं। मैं प्रधानमंत्री जी से पूछता हूं कि आप चुप क्यों बैठे हो? आप सबको डराते हो, नफरत फैलाने वालों को क्यों नहीं डराते हो। खड़गे ने कहा कि आप मौनी बाबा बनकर बैठे हैं इसलिए ये हालात बने हैं।
खड़गे ने कहा-हम चाहते हैं कि संयुक्त संसदीय समिति (JPC) बिठाई जाए और इस (अडानी मामले) की जांच हो। इस पर सांसद पीयूष गोयल ने जवाब दिया कि संयुक्त संसदीय समिति (JPC) तब बैठती है जब आरोप सिद्ध हो जाए। जब सरकार पर आरोप लगता है तब संयुक्त संसदीय समिति बिठाई जाती है किसी निजी व्यक्ति के मुद्दे पर नहीं।
pic.twitter.com/M0kIvBl26o
लोकसभा सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने भी राष्ट्रपति के अभिभाषण पर बहस में भाग लेते हुए अडानी का मुद्दा उछाला। उन्होंने कहा कि हिंडनबर्ग अगर यहां होता, तो यहां उस पर यूएपीए लगा दिया गया होता। ओवैसी ने मुसलमानों को लेकर कहा कि मोदी सरकार ने अल्पसंख्यकों के बजट को कम कर दिया। मोदी सरकार चीन के मुद्दे पर बात नहीं करती है। मुसलमानों को हरे रंग से जोड़ दिया। उन्होंने सवाल किया क्या हरे रंग को तिरंगे से निकाल सकते हैं?
सदन में ऐसा नहीं होना चाहिए, जो भी आदरणीय लोग यहां आते हैं उन्हें खुद को कंट्रोल में रखना चाहिए। इतना भी भावुक होने की ज़रूरत नहीं है, कुछ लोग बहुत ज़्यादा भड़क जाते हैं- TMC सांसद महुआ मोइत्रा पर भाजपा सांसद हेमा मालिनी, दिल्ली
अडानी के नाम से भाजपा को इतनी चिंता क्यों हो रही है। भारत में इतने उद्योगपति हैं लेकिन BJP अडानी के नाम से इतना लगाव क्यों महसूस कर रही है कि राहुल गांधी द्वारा अडानी की आलोचना इन्हें अच्छी नहीं लग रही- कांग्रेस सांसद अधीर रंजन चौधरी, दिल्ली
उनका व्यवहार ही ऐसा है। वे जिस पार्टी में हैं उनके लिए यह मुद्दा नहीं है, वे चाहते हैं कि इस पर चर्चा की जाए। उन्हें समाचार में बने रहना है इसके लिए वे लक्ष्मण रेखा को पार कर जाते हैं-संसद में TMC सांसद महुआ मोइत्रा के असंसदीय भाषा पर भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष दिलीप घोष
एक उद्यमी(अडानी) जो कहीं नहीं था वह अचानक उछलकर यहां तक पहुंचता है। कोई भी क्षेत्र नहीं है जिसमें उसका दखल न हो। हाल में आई रिपोर्ट(हिंडनबर्ग) से यह स्पष्ट हो गया है इन्हें के इर्द-गिर्द सत्ता तंत्र का ताना बाना था और इस ताने बाने की कहानी परत दर परत खुल रही है- RJD सांसद मनोज झा
राहुल गांधी के खिलाफ कंटेम्प्ट ऑफ हाउस के तहत कार्रवाई की मांग को लेकर BJP सांसद ने स्पीकर को पत्र लिखा है।
24 जनवरी 2023 को अमेरिकी रिसर्च फर्म हिंडनबर्ग की रिपोर्ट (Hindenburg Report) पब्लिश होने के बाद अडानी ग्रुप के शेयर लगातार गिरे थे। इसके बाद विपक्ष ने अडानी और मोदी के रिश्ते को लेकर आरोप लगाना शुरू किए। विपक्ष इस मामले की जांच ज्वाइंट पार्लियामेंट्री कमेटी(JPC) कराने पर अड़ी है। कांग्रेस ने 6 फरवरी को देशव्यापी आंदोलन भी किया था।
7 फरवरी को लोकसभा में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर चर्चा करते हुए कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने केंद्र सरकार पर अडानी को संरक्षण देने और बचाने का आरोप लगाया। उन्होंने अडानी ग्रुप पर सवाल करते हुए कहा कि 2014 में दुनिया के अमीरों की लिस्ट में अडानी 609वें नंबर पर थे। लेकिन पता नहीं कौन सा जादू उसके बाद किया कि वह दूसरे नंबर पर आ गए। आखिर उनकी सफलता का राज क्या है? क्लिक करके पढ़ें पूरी डिटेल्स
राहुल गांधी के सवालों पर मीडिया से बातचीत में भाजपा नेता रविशंकर ने कहा था-मुझे उसे याद दिलाना है कि वह, उनकी मां सोनिया गांधी और उनका जीजा राबर्ट वाड्रा जमानत पर हैं। उन्होंने कहा कि मैं उनसे पूछना चाहता हूं कि नेशनल हेराल्ड और अगस्ता वेस्टलैंड घोटाले क्या हैं? भाजपा नेता प्रसाद ने कहा कि कांग्रेस का पूरा सिस्टम सौदों और कमीशन के दोहरे भ्रष्ट स्तंभों पर आधारित है। क्लिक करके पढ़ें पूरी डिटेल्स
यह भी पढ़ें
राहुल गांधी पर स्मृति ईरानी का पलटवार: अमेठी ने जिन्हें बाहर किया वह प्रधानसेवक पर कटाक्ष कर रहे...