Gaza Ceasefire: पीएम मोदी ने इजरायली बंधकों की रिहाई का किया स्वागत, ट्रंप के शांति प्रयासों पर कही ये बात

Published : Oct 13, 2025, 07:44 PM ISTUpdated : Oct 13, 2025, 07:56 PM IST
Prime Minister Narendra Modi

सार

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हमास द्वारा 20 इजरायली बंधकों को रिहा किए जाने का स्वागत किया है। उन्होंने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा शुरू किए गए गाजा शांति प्रयासों को समर्थन दिया है।

Israeli hostages release: गाजा में युद्ध विराम पर सहमति के बाद हमास ने सोमवार को सभी जीवित 20 इजरायली बंधकों को रिहा कर दिया। इजरायल ने भी फिलिस्तीनी कैदियों को मुक्त किया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बंधकों की रिहाई का स्वागत किया है। इसके साथ ही अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा किए गए शांति प्रयासों को समर्थन दिया है।

नरेंद्र मोदी ने X पर पोस्ट किया, "हम दो साल से ज्यादा समय तक बंधक बनाए रखने के बाद सभी बंधकों की रिहाई का स्वागत करते हैं। उनकी आजादी उनके परिवारों के साहस, राष्ट्रपति ट्रंप के अटूट शांति प्रयासों और प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू के दृढ़ संकल्प का प्रतीक है। हम क्षेत्र में शांति लाने के राष्ट्रपति ट्रंप के ईमानदार प्रयासों का समर्थन करते हैं।"

 

 

हमास ने 20 इजरायली बंधकों को किया रिहा

बता दें कि 13 अक्टूबर को फिलिस्तीनी आतंकवादी समूह हमास ने अंतिम 20 इजरायली बंधकों को रिहा कर दिया। इसे गाजा में लड़ाई खत्म होने का संकेत माना जा रहा है। लड़ाई की शुरुआत 7 अक्टूबर 2023 को हुई थी। हमास ने इजरायल पर अब तक का सबसे बड़ा हमला किया था। इसके बाद इजरायल ने गाजा पर हमले शुरू कर दिए। हमास के हमले में इजरायल में 1,219 लोग मारे गए थे। हमास के आतंकवादियों ने 251 बंधकों को पकड़ लिया था। उन्हें गाजा में रखा गया था।

डोनाल्ड ट्रंप ने इजरायली संसद में दिया भाषण

डोनाल्ड ट्रंप ने इजरायली संसद को संबोधित किया है। इस दौरान ट्रंप ने दावा किया कि इजरायल और हमास के बीच हाल ही में हुआ गाजा समझौता सही समय पर हुआ है। इजरायल के सैन्य अभियान "बुरे और उग्र" होते जा रहे थे।

यह भी पढ़ें- Gaza peace deal: इजरायली संसद में किसने रोका ट्रंप का भाषण, अमेरिकी राष्ट्रपति ने क्या किया? देखें

ट्रंप ने इजरायली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू का जिक्र करते हुए कहा, "मैंने कहा था, आपको इसके लिए कहीं अधिक याद किया जाएगा, बजाय इसके कि तुम इसी तरह काम करते रहो- मारो, मारो। मैं आपको यह कहने का साहस दिखाने के लिए बधाई देना चाहता हूं कि बस, हम जीत गए और अब हम अपने जीवन का आनंद लें।"

यह भी पढ़ें- Gaza ceasefire: इजरायल की संसद में बोले डोनाल्ड ट्रंप- नए मध्य पूर्व की हुई शुरुआत

PREV

National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.

Read more Articles on

Recommended Stories

‘हमारी एजेंसियों का इस्तेमाल…’ ममता बनर्जी ने केंद्र सरकार पर साधा तगड़ा निशाना!
ED रेड, CM की एंट्री! I-PAC ऑफिस पर छापा और ममता का बड़ा आरोप