Gaza ceasefire: गाजा में युद्ध विराम होने के बाद अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने इजरायल की संसद को संबोधित किया। इस दौरान दो सांसदों ने उनका विरोध किया, जिससे कुछ देर के लिए भाषण रोकना पड़ा। देखें वीडियो।
Donald Trump Speech at Israeli Parliament: अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा पेश किए गए गाजा शांति समझौता (Gaza peace deal) के आधार पर इजरायल और हमास के बीच युद्ध विराम हुआ। हमास ने सभी 20 जीवित इजरायली बंधकों को मुक्त कर दिया। इसके बाद ट्रंप ने इजरायल की संसद में भाषण दिया। इस दौरान विरोध प्रदर्शन के चलते उन्हें अपना भाषण रोकना पड़ा।
इजरायल की संसद नेसेट को संबोधित करते हुए ट्रंप ने कहा कि गाजा शांति समझौता साकार हुआ है। इजरायली बंधकों और फिलिस्तीनी कैदियों की रिहाई हुई है। इसके साथ ही दो साल पुराना युद्ध समाप्त हो गया है। ट्रंप भाषण दे रहे थे तभी दो वामपंथी सांसदों अयमान ओदेह और ओफर कासिफ ने उनका विरोध किया। दोनों ने नारे लगाए और फिलिस्तीन को मान्यता देने की मांग वाले पोस्टर दिखाए। इसके चलते उन्हें बलपूर्वक संसद से बाहर निकाल दिया गया।
दोनों सांसदों को बाहर निकाले जाने के बाद नेसेट स्पीकर ने ट्रंप से कहा, "इसके लिए क्षमा करें।" अमेरिकी राष्ट्रपति हंगामा देख रहे थे। वह अपने भाषण के बीच आए व्यवधान से परेशान नहीं हुए। विरोध प्रदर्शन करने वाले सांसदों को संसद से बाहर किए जाने के बाद ट्रंप ने अपना भाषण फिर से शुरू करते हुए कहा, "यह बहुत प्रभावी था।" यह सुनकर संसद में मौजूद सांसदों ने तालियां बचाई।
डोनाल्ड ट्रंप बोले- मध्य पूर्व में हुआ नया सवेरा
संसद में भाषण के दौरान ट्रंप ने कहा कि आज नए मध्य पूर्व का ऐतिहासिक सवेरा हुआ है। यह न केवल एक युद्ध का अंत है, बल्कि आतंक और मृत्यु के युग का अंत और विश्वास, आशा और ईश्वर के युग की शुरुआत है।
यह भी पढ़ें- Gaza ceasefire: इजरायल की संसद में बोले डोनाल्ड ट्रंप- नए मध्य पूर्व की हुई शुरुआत
हमास के आतंकवादियों द्वारा बंदी बनाए गए इजराइलियों का जिक्र करते हुए, उन्होंने कहा कि दो साल के भयावह अंधकार के बाद 20 साहसी बंधक अपने परिवारों से मिलने के लिए लौट रहे हैं। उन्होंने गाजा शांति समझौते को साकार करने के लिए बेंजामिन नेतन्याहू की तारीफ की।
यह भी पढ़ें- 736 दिन, 67000 मौतों के बाद छूटे 20 इजराइली बंधक, दो साल की जंग में हमास ने क्या-क्या गंवाया?
