गुजरात में पटरी से उतरी मालगाड़ी, घंटों आउटर पर खड़ी रहीं ट्रेनें, यात्री बेहाल

गुजरात के वलसाड में शुक्रवार देर रात मालगाड़ी का एक डिब्बा पटरी से उतर गया। इस कारण रूट बाधित होने से कई ट्र्रेनें लेट हो गईं। यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। 

Yatish Srivastava | Published : Jul 20, 2024 6:47 AM IST / Updated: Jul 20 2024, 12:20 PM IST

नेशनल न्यूज। गुजरात के वलसाड में शुक्रवार देर रात मालगाड़ी की एक बोगी पटरी से नीचे उतर गई। हालांकि हादसा इतना गंभीर नहीं था कि कोई जानमाल का नुकसान हुआ हो लेकिन ट्रैक पर मालगाड़ी फंसने से रेल रूट बाधित हो गया। इस दौरान कई ट्रेनें भी प्रभावित हुईं जिस कारण यात्रियों को काफी परेशानी की सामना उठाना पड़ा। 

समीक्षा कर रहे थे रेल मंत्री, तभी आई खबर
मालगाड़ी सूरत की तरफ जा रही थी तभी मुंबई-अहमदाबाद ट्रंक रूट पर दोपहर करीब तीन बजे डुंगरी स्टेशन के पास अचानक उसकी एक बोगी पटरी से उतर गई। हालांकि गाड़ी की गति अधिक नहीं होने के कारण बोगी पलटी नहीं।  बताया जा रहा है कि घटना उस समय हुई जब केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव पश्चिम रेलवे मुख्यालय में रेलवे सुरक्षा और अन्य मुद्दों पर समीक्षा बैठक ले रहे थे। घटना के बाद रेलवे के अधिकारी मौके पर पहुंचे और पटरी से उतरे डिब्बे को ट्रैक से हटवाकर रेल संचालन शुरू करवाया। घटना कैसे हुई इसकी जांच की जा रही है।  

Latest Videos

पढ़ें चंडीगढ़-डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस हादसा : जानें ट्रेन पलटने पर कितना नुकसान

चंडीगढ़-डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस भी हुई थी डिरेल 
ट्रेन की बोगियों के पटरी से उतरने के मामले बढ़ते जा रहे हैं जिससे रेल अधिकारी भी परेशान हैं। गुरुवार को पूर्वोत्तर रेलवे के बाराबंकी-गोरखपुर जोन पर मोतीगंज-झिलाहीं स्टेशनों के बीच चंडीगढ़-डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस की आठ बोगियां पलट गईं। हादसा कुछ इस कदर हुआ कि ट्रेन की बोगियां गन्ने के खेत में जा कर पलट गईं। हादसे में तीन यात्रियों को अपनी जान भी गंवानी पड़ी। वहं कई अन्य यात्रियों को घायल अवस्था में अस्पताल ले जाया गया।

एक शव शुक्रवार सुबह कीचड़ में मिला
चंडीगढ़-डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस हादसे में शुक्रवार की सुबह एक शव वहीं ट्रैक किनारे कीचड़ में सना पड़ा मिला था। हादसे के बाद कीचड में गिरे होने के कारण उसपर लोगों की नजर न पड़ी होगी। आज शव मिलने पर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।  

 

 

Share this article
click me!

Latest Videos

OMG! यहां बीवियां हो जाती हैं चोरी, जानें कहां चल रहा ऐसा 'कांड'
'तिरुपति के प्रसाद में जानवरों की चर्बी', Chandra Babu Naidu के बयान पर बवाल
करोलबाग हादसाः 'मां चिंता मत करना' 12 साल के अमन की मौत ने हर किसी को रुलाया
'कुत्ते की पूंछ की तरह सपा के दरिंदे भी...' जमकर सुना गए Yogi Adityanath #shorts
नक्सली सोच से लेकर भ्रष्टाचार के जन्मदाता तक, PM Modi ने जम्मू में कांग्रेस को जमकर सुनाया