भरूच के पटेल वेलफेयर कोविड अस्पताल में भीषण आग से 16 मरीजों सहित 18 की मौत, आधी रात को हुआ हादसा

गुजरात के भरूच स्थित पटेल वेलफेयर कोविड अस्पताल में शुक्रवार आधी रात लगी भीषण आग में 16 मरीजों और 2 स्टॉर्फ नर्स सहित 18 लोगों की जलकर मौत हो गई। हादसा रात 12.30 बजे हुआ। घायलों को सिविल अस्पताल, सेवाश्रम अस्पताल और जंबुसर अल महमूद अस्पतालों में शिफ्ट किया गया है। शुरुआती जांच में आग की वजह शॉर्ट सर्किट होना बताया जाता है।
 

भरूच, गुजरात. यहां के पटेल वेलफेयर कोविड अस्पताल में शुक्रवार आधी रात करीब 12.30 बजे लगी भीषण आग में 16 मरीजों और दो स्टाफ नर्स सहित 18 लोगों की जलकर मौत हो गई। घायलों को सिविल अस्पताल, सेवाश्रम अस्पताल और जंबुसर अल महमूद अस्पतालों में शिफ्ट किया गया है। शुरुआती जांच में आग की वजह शॉर्ट सर्किट होना बताया जाता है। घटना में कई लोग बुरी तरह झुलस गए हैं, इसलिए आशंका है कि मरने वालों की संख्या और बढ़ सकती है। घटना की भीषणता का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि आग इतनी तेजी से फैलते हुए आईसीयू तक जा पहुंची कि मरीजों को शिफ्ट करने में काफी टाइम लग गया। मौके पर पहुंची फायरब्रिगेड ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भरूच के अस्पताल में आग लगने से हुई मौतों पर दु:ख जताते हुए शोक संतप्त परिवारों के प्रति अपनी संवेदनाएं व्य​क्त की हैं।

घटना की सूचना के बाद अस्पताल के बाहर लगी मरीजों के परिजनों की भारी भीड़
हादसे की सूचना जैसे ही आग की तरह फैली, अस्पताल में भती मरीजों के परिजन वहां जा पहुंचे। अस्पताल के बाहर सैकड़ों लोगों की भीड़ लग गई। लोगों की मदद से घायल मरीजों को दूसरे अस्पतालों में शिफ्ट किया गया। लेकिन वहां बेड खाली नहीं होने से हंगामे की स्थिति बनी रही। प्रशासन ने जैसे-तैसे बेड की जुगाड़ की।  भरूच रेंज के आईजी ने बताया कि इस अस्पताल में पिछले एक साल से कोविड सेंटर कार्यरत है। इसमें 18 लोगों की मौत हुई है। इनमें 16 मरीज और 2 नर्सें शामिल हैं। इस घटना पर दु:ख जताते हुए केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले ने कहा-जगह-जगह अस्पतालों में आग लगने की घटनाएं हो रही हैं। यह हमारे लिए चिंता की बात है। सभी अस्पतालों के प्रबंधन को ध्यान देने की ज़रूरत है। जिनकी गलती है उन्हें सजा मिलनी चाहिए।

Latest Videos

आग की भट्टी बन रहे अस्पताल

#COVID19 pic.twitter.com/aGC7Bte8H9

यह भी पढ़ें

ठाणे के मुंब्रा इलाके में हॉस्पिटल में भड़की आग से 4 मरीजों की मौत, एक हफ्ते में दूसरा बड़ा हादसा 

उड़ता धुआं, तड़पते कोरोना के मरीज-उखड़ती सांसें...सुबह के 3 बजे मौत की नींद सो गए 13 मरीज

महाराष्ट्र में मरीजों के साथ बड़ा हादसा, 30 मिनट में तड़पकर 22 मरीज ने वेंटिलेटर पर तोड़ा दम

पुणे: फैशन स्ट्रीट मार्केट में लगी भीषण आग, राख हो गईं 450 दुकानें

मॉल की तीसरी मंजिल पर बना था कोविड हॉस्पिटल, आग लगने से अब तक 10 की मौत,CM ने कहा-माफी मांगता हूं

 

 

Share this article
click me!

Latest Videos

SDM थप्पड़कांड के बाद 10 धाराओं में दर्ज हुआ केस, हवालात में ऐसे कटी नरेश मीणा की रात । Deoli-Uniara
जमुई में हाथ जोड़कर आगे बढ़ रहे थे PM Modi फिर ये क्या बजाने लगे? झूमते दिखे लोग । PM Modi Jamui
महाराष्ट्र में हुई गृहमंत्री अमित शाह के बैग और हेलीकॉप्टर की तलाशी #Shorts #amitshah
उज्जैन में हरि-हर मिलन: शिव बोले विष्णु से ‘संभालो अपनी सृष्टि-मैं चला श्मशान’
पनवेल में ISKCON में हुआ ऐसा स्वागत, खुद को रोक नहीं पाए PM Modi