गुजरात में आज नए मंत्रिमंडल( new cabinet in Gujarat) का गठन हुआ। नई टीम में विधानसभा के अध्यक्ष पद से इस्तीफा देने वाले राजेंद्र त्रिवेदी भी शामिल किए गए हैं।
गांधीनगर, गुजरात. सीनियर विधायकों की नाराजगी के बाद 2 बार टल चुके मंत्रिमंडल गठन को अब जाकर अंतिम रूप मिल गया है। नए मंत्रियों ने दोपहर बाद शपथ ली। गुजरात सीएमओ ने ट्वीट करके कल इस बात की जानकारी दी थी। शपथ ग्रहण समारोह गुरुवार दोपहर 1:30 बजे राजभवन में हुआ। विधानसभा के अध्यक्ष पद से इस्तीफा देने वाले राजेंद्र त्रिवेदी भी शामिल किए गए हैं। उन्होंने सबसे पहले शपथ ली। मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल की टीम में उनका दर्जा नंबर-2 का रहने की संभावना है।
विजय रूपाणी की टीम की छुट्टी
भूपेंद्र पटेल ने अपनी टीम में पुराने चेहरों को जगह नहीं दी है। यानी विजय रूपाणी की टीम बाहर कर दी गई है। इनमें पूर्व डिप्टी सीएम नितिन पटेल भी शामिल हैं। भूपेंद्र पटेल की टीम में 24 मंत्री शामिल किए गए हैं।
ये हैं कैबिनेट मंत्री
राजेंद्र त्रिवेदी, जीतू वाघानी, राघव पटेल, पूर्णेश मोदी, नरेश भाई पटेल, प्रदीप सिंह परमार, अर्जुन सिंह चव्हाण, ऋषिकेश पटेल, कनुभाई देसाई, किरीट सिंह राणा, हर्ष सांघवी, बृजेश मेरजा, मनीषा वकील, जगदीश भाई पांचाल और जीतू भाई चौधरी।
ये हैं राज्य मंत्री
निमिषा सुतार, मुकेश पटेल, अरविंद रैयाणी, कुबेर डिंडोर, कीर्ति सिंह वाघेला, गजेंद्र सिंह परमार, देवा भाई मालम, राघवजी मकवाना, विनोद भाई मोराडिया।
15 महीने बाद गुजरात में होने हैं विधानसभा चुनाव
बता दें कि गुजरात में 15 महीने बाद विधानसभा चुनाव होने हैं। यानी अगले साल दिसंबर में चुनाव संभावित हैं। इसे देखते हुए भाजपा का फोकस गुजरात पर अधिक है। गुजरात भाजपा के लिए एक चुनौती रहा है। हालांकि यहां भाजपा की गहरी जड़े हैं, फिर भी पार्टी कोई रिस्क उठाना नहीं चाहती है।
सोमवार को भूपेंद्र पटेल ने ली थी शपथ
मुख्यमंत्री पद से विजय रूपाणी के गत शनिवार को अचानक इस्तीफा देने के बाद सोमवार को केवल भूपेंद्र पटेल (59) ने शपथ ली थी। पटेल को रविवार को सर्वसम्मति से भाजपा विधायक दल का नेता चुना गया था और सोमवार को गांधीनगर में राज्यपाल आचार्य देवव्रत ने उन्हें राज्य के 17वें मुख्यमंत्री के रूप में शपथ दिलाई थी।
यह भी पढ़ें
कोई पत्थर मारे तो उसे मील का पत्थर बना लें...Modi से मिलने वाली वो 10 सीख, जिसे कभी नहीं भूलना चाहिए
योग से लेकर स्ट्रिक्ट डाइट तक...पीएम मोदी की तरह, इन 8 तरीकों से खुद को रख सकते हैं फिट और हेल्दी
चलने में आत्मविश्वास-दोस्तों से गर्मजोशी भरी मुलाकात...पीएम मोदी की बॉडी लैंग्वेज से सीखने वाली 8 बातें
Defense Office काॅम्पलेक्स के उद्घाटन पर बोले PM-जो काम आजादी के बाद शुरू होना था, वो 2014 में हुआ