मानसून का कहर जारी, भारी बारिश, तेज हवा के साथ बिजली गिरने की चेतावनी, इन राज्यों में होगी आफत की बारिश

Published : Aug 13, 2025, 08:24 AM IST
heavy rain alert

सार

Weather Update On 13 August: राजधानी दिल्ली में मौसम एक बार फिर बदल गया है। ऐसे में मौसम विभाग ने कई राज्यों में तेज हवा के साथ भारी बारिश की संभावना है।

Weather Update On 13 August: देश की राजधानी दिल्ली में मौसम एक बार फिर करवट ली है। मौसम विभाग ने आज और कल से तेज बारिश की उम्मीद जताई गई है। imd के मुताबिक, बुधवार को दिल्ली में बादल छाए रहेंगे और सुबह या दोपहर के समय गरज के साथ हल्की बारिश हो सकती है।

यूपी में बारिश से राहत लेकिन बिजली गिरने का खतरा

उत्तर प्रदेश में पिछले एक हफ्ते से लगातार बारिश हो रही है। इससे लोगों को भीषण उमस से राहत मिली है, लेकिन कुछ इलाकों में बाढ़ का खतरा भी बढ़ गया है। लखनऊ समेत कई जिलों में बारिश के कारण तापमान में करीब 4 डिग्री की गिरावट दर्ज की गई है। मौसम विभाग ने बिजली गिरने को लेकर चेतावनी जारी की है, इसलिए लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी गई है।

तेज बारिश के साथ बिजली गिरने की संभावना

उत्तर प्रदेश के मेरठ, शामली और सहारनपुर में गरज के साथ बारिश और बिजली गिरने की आशंका जताई गई है। आगरा, अलीगढ़, मथुरा और आस-पास के इलाकों में तेज बौछारें पड़ने का अनुमान है। लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी गई है।

बिहार में मानसून सक्रिय

बिहार में मानसून की वजह से अधिकांश जिलों में बादल छाए हुए हैं और कहीं-कहीं हल्की बारिश हो रही है। पटना और आस-पास के इलाकों में अगले 24 घंटे में गरज के साथ हल्की बारिश हो सकती है।

उत्तराखंड में भारी बारिश के कारण यात्राएं स्थगित

उत्तराखंड में लगातार बारिश से बद्रीनाथ और हेमकुंड साहिब की यात्रा 14 अगस्त तक रोक दी गई है। चमोली और रुद्रप्रयाग में भूस्खलन से हाईवे बंद हो गए हैं। मंगलवार को कई जगहों पर रास्ते बाधित हुए और यात्रियों को परेशानी झेलनी पड़ी।

यह भी पढ़ें: भारत में 3 करोड़ आवारा कुत्ते, 3500 शेल्टर, कैसे होगा सुप्रीम कोर्ट के आदेश का पालन?

केदारनाथ और यमुनोत्री धाम की यात्रा रोकी

मौसम विभाग ने देहरादून, नैनीताल, हरिद्वार, बागेश्वर जैसे जिलों में भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी किया है। वहीं चमोली, अल्मोड़ा, पिथौरागढ़ जैसे जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी है।

 

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

पुतिन की यात्रा से भारत को क्या-क्या मिला? 15 प्वाइंट में जानें सबकुछ
शिपिंग, हेल्थ, डिफेंस, उर्वरक.. पुतिन-मोदी के बीच हुए 7 बड़े समझौते