
नई दिल्ली। अफगानिस्तान के कंधार में भारत का वाणिज्यिक दूतावास बंद नहीं किया गया है। विदेश मंत्रालय ने रविवार को उन खबरों को खारिज कर दिया जिसमें कहा गया था कि अफगानिस्तान के कंधार में भारत के वाणिज्य दूतावास को बंद कर दिया गया है।
विदेश मंत्रालय ने साफ किया कि मिशन काम कर रहा। शहर के पास भीषण लड़ाई के कारण कुछ कर्मियों को वापस लाया गया था।
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने कहा, ‘कंधार में भारत के वाणिज्य दूतावास को बंद नहीं किया गया है। कंधार शहर के पास भीषण लड़ाई के कारण भारत स्थित कर्मियों को वापस लाया गया है।’ उन्होंने बताया कि स्थितियां सामान्य होने तक दूतावास अपने स्थानीय स्टाफ से काम जारी रखेगा। उन्होंने कहा कि भारत अफगानिस्तान में बढ़ रही हिंसा पर सुरक्षा की दृष्टि से नजर रखे हुए है।
प्रवक्ता ने कहा, ‘काबुल में हमारे दूतावास के माध्यम से वीजा और कांसुलर सेवाओं की निरंतरता सुनिश्चित करने के लिए व्यवस्था की जा रही है।‘
सुरक्षा की दृष्टि से कुछ कर्मचारियों को वापस बुलाया था भारत ने
रिपोर्टों के अनुसार, कई प्रांतों में तालिबान का कब्जा होता जा रहा है। सुरक्षा की दृष्टि से अफगानिस्तान में कंधार वाणिज्य दूतावास में तैनात लगभग 50 भारतीय कर्मियों को नई दिल्ली वापस लाया गया है।
सूत्रों के अनुसार, भारत ने उन्हें वापस लाने के लिए भारतीय वायु सेना के परिवहन विमानों का इस्तेमाल किया था।
यह भी पढ़ें:
ट्वीटर ने विनय प्रकाश को बनाया रेजीडेंट ग्रीवांस अफसर
विश्व जनसंख्या दिवसः सीएम योगी आदित्यनाथ बोले-समाज में असमानता का मूल कारण बढ़ती जनसंख्या
जम्मू-कश्मीर में लश्कर-ए-तैयबा के तीन आतंकवादी मार गिराए गए, कई सालों से थे सक्रिय
यूं ही नहीं कहला रहे वॉरियर्सः नाव नही मिली तो पैदल ही नदी पार पहुंच गए वैक्सीन लगाने
National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.