सार
पीएम मोदी अपने संसदीय क्षेत्र के सिगरा में नवनिर्मित रुद्राक्ष इंटरनेशनल सेंटर का उद्घाटन करेंगे। यह कन्वेंशन सेंटर जापान की मदद से बनाई जा रही है।
नई दिल्ली। पीएम मोदी 15 जुलाई के वाराणसी दौरे जा सकते हैं। मानसून सत्र शुरू होने के पहले प्रधानमंत्री अपने संसदीय क्षेत्र में जाना चाहते हैं। वाराणसी के अधिकारियों को पीएम मोदी के संभावित कार्यक्रम की जानकारी देते हुए अधिकारियों को तैयारी करने का निर्देश दिया गया है।
सिगरा में करेंगे रुद्राक्ष इंटरनेशनल कन्वेंशन सेंटर का उद्घाटन
पीएम मोदी अपने संसदीय क्षेत्र के सिगरा में नवनिर्मित रुद्राक्ष इंटरनेशनल सेंटर का उद्घाटन करेंगे। यह कन्वेंशन सेंटर जापान की मदद से बनाई जा रही है। जिसे पीएम मोदी के साथ भारत में जापान के राजदूत संयुक्त रूप से मौजूद रहेंगे। उद्घाटन समारोह में जापान के प्रधानमंत्री का वीडियो संदेश भी दिया जाएगा।
यह भी पढ़ें:
विश्व जनसंख्या दिवसः सीएम योगी आदित्यनाथ बोले-समाज में असमानता का मूल कारण बढ़ती जनसंख्या
जम्मू-कश्मीर में लश्कर-ए-तैयबा के तीन आतंकवादी मार गिराए गए, कई सालों से थे सक्रिय
यूं ही नहीं कहला रहे वॉरियर्सः नाव नही मिली तो पैदल ही नदी पार पहुंच गए वैक्सीन लगाने