Indigo Crisis Day 6: इंडिगो की आज 650 फ्लाइट कैंसिल, जानें किस शहर से कितनी?

Published : Dec 07, 2025, 03:46 PM ISTUpdated : Dec 07, 2025, 03:57 PM IST
Indigo flight cancel 6th day

सार

Indigo की फ्लाइट्स लगातार छठे दिन कैंसिल, रविवार को 650 फ्लाइट्स रद्द। DGCA ने CEO को नोटिस जारी किया। नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने यात्रियों को राहत देने के लिए रिफंड क्लियर करने और किराए की सीमा तय करने का आदेश दिया। 

Indigo Crisis Today Update: इंडिगो फ्लाइट्स के कैंसिल होने का सिलसिला लगातार छठे दिन भी जारी है। ऑपरेशनल दिक्कतों का सामना करने की वजह से रविवार 7 दिसंबर को कुल 650 फ्लाइट्स कैंसिल कर दी गई हैं। इंडिगो की ओर से जारी एक बयान में बताया गया है कि रविवार को अपनी कुल 2300 डेली फ्लाइट्स में से सिर्फ 1650 फ्लाइट्स ऑपरेट करेगी।

किस शहर से कितनी उड़ानें रद्द

रविवार को हैदराबाद एयरपोर्ट पर 115 फ्लाइट्स, मुंबई एयरपोर्ट पर 112, दिल्ली में 109, चेन्नई में 38 और अमृतसर में 11 फ्लाइट्स कैंसिल की गईं। मंगलवार से, इंडिगो ने 2,000 से ज्यादा फ्लाइट्स कैंसिल की हैं और कई दूसरी फ्लाइट्स में देरी की है, जिससे बड़ी संख्या में यात्री एयरपोर्ट पर फंसे हुए हैं।

इंडिगो के सीईओ को कारण बताओ नोटिस जारी

डायरेक्टोरेट जनरल ऑफ सिविल एविएशन (DGCA) ने इंडिगो के CEO पीटर एल्बर्स को प्लानिंग, निगरानी और रिसोर्स मैनेजमेंट में बड़ी कमियों के लिए जिम्मेदार ठहराते हुए कारण बताओ नोटिस जारी किया है। डीजीसीएस ने उन्हें 24 घंटे का समय देते हुए कहा कि वे बताएं कि उल्लंघनों के लिए उनके खिलाफ कार्रवाई क्यों नहीं शुरू की जानी चाहिए। दरअसल, पिछले कुछ दिनों में बड़े पैमाने पर उड़ानों का रद्द होना और लेट-लतीफी देश का सबसे बड़ा एविएशन संकट बन गई है।

यात्रियों का रिफंड क्लियर करे Indigo

इस बीच, नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने शनिवार को एयरलाइन को 7 दिसंबर (रविवार) को रात 8 बजे तक फ्लाइट कैंसिल होने से प्रभावित यात्रियों को सभी पेंडिंग रिफंड क्लियर करने का निर्देश दिया। मंत्रालय ने इंडिगो से यह भी सुनिश्चित करने को कहा कि यात्रियों से अलग हुआ कोई भी सामान अगले दो दिनों के भीतर वापस कर दिया जाए। इसके साथ ही देश में अलग-अलग जगहों के बीच हवाई किराए में तेजी से बढ़ोतरी के बाद घरेलू फ्लाइट्स पर किराए की सीमा भी तय कर दी है।

कब तक खत्म होगा इंडिगो का सकंट?

इंडिगो ने अपने हालिया बयान में कहा है कि अपने पूरे नेटवर्क में लगातार सुधार कर रहा है। उम्मीद है कि 10 दिसंबर तक ऑपरेशन सामान्य हो जाएंगे।संकट से निपटने और उसकी निगरानी के लिए कंपनी ने एक क्राइसिस मैनेजमेंट ग्रुप बनाया है, जो कि यात्रियों को होने वाली दिक्कतों को दूर करने के लिए हर संभव कोशिश कर रहा है।

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

इंडिगो संकट किसने पैदा किया? ग्रुप कैप्टन एमजे ऑगस्टीन विनोद ने बताया कड़वा सच
इंडिगो संकट का 5वां दिन: चेन्नई–हैदराबाद में 200+ फ्लाइट्स कैंसिल-आखिर एयरलाइन में चल क्या रहा है?